नाश्ते की दुकान में घुसी तेज रफ्तार कारः दुकान संचालक घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी; छिंदवाड़ा में बाइक को बचाने में हादसा छिंदवाड़ा जिले के चौरई के समसवाड़ा बस स्टैंड पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नाश्ते की दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान संचालक दुर्गा सनोडिया (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। कपुर्दा चौकी पुलिस के अनुसार, कार चालक महेंद्र मिश्र छिंदवाड़ा से सिवनी जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार (MP22ZC1574) बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित दुर्गा सनोडिया की चाय-नाश्ते की दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान संचालक घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल दुकान संचालक को अस्पताल पहुंचाया। कपुर्दा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
नाश्ते की दुकान में घुसी तेज रफ्तार कारः दुकान संचालक घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी; छिंदवाड़ा में बाइक को बचाने में हादसा छिंदवाड़ा जिले के चौरई के समसवाड़ा बस स्टैंड पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नाश्ते की दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान संचालक दुर्गा सनोडिया (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। कपुर्दा चौकी पुलिस के अनुसार, कार चालक महेंद्र मिश्र छिंदवाड़ा से सिवनी जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार (MP22ZC1574) बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित दुर्गा सनोडिया की चाय-नाश्ते की दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान संचालक घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल दुकान संचालक को अस्पताल पहुंचाया। कपुर्दा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
- Sanju dhurve DhurveChhindwara, Madhya Pradesh👏on 23 April
- छिंदवाड़ा जिला के तामिया पातालकोट में फिल्म दुनिया के कलाकार पहुंचे फिल्म शुटिंग शुरू हुई1
- जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल के आईसीयू में चूहों का आतंक, वीडियो वायरल #Jabalpur #जबलपुर #VictoriaHospital #DistrictHospital #ICU #HospitalCondition #RatMenace #MouseInICU #ViralVideo #ShockingVideo #HealthSystem #MedicalNegligence #PublicHealth #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश #MPNews #IndiaNews #BreakingNews #TrendingNow #Reels #InstaNews #FBViral #BsnewsNetwork1
- लोकेशन मुलताई बैतूल मोहम्मद अफसर स्लग बिना मंडी टैक्स चुकाए जा रहा मक्का भरा ट्रक पकड़ाया। एंकर खबर बैतूल जिले के मुलताई सें जहां कृषि उपज मंडी समिति के कर्मचारियों नें बिना मंडी टैक्स चुकाएं महाराष्ट्र की ओर जा रहे मक्का से भरा एक 16 चक्का ट्रक कों देर रात पकड़ कर मंडी परिसर लाया। बताया जा रहा है कि सोमवार रात साढ़े दस बजे के लगभग अमरावती रोड पर चेकिंग के दौरान मंडी समिति की टीम ने एक ट्रक को रोककर जांच की। जांच में ट्रक में लगभग 35 टन मक्का भरी पाई गई, जिसे बोरदेही भर कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक के पास मंडी टैक्स से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए जाने पर मंडी समिति ने ट्रक को मंडी परिसर में लाकर खड़ा कराया। यह कार्रवाई मंडी भार साधक अधिकारी राजीव कहार के मार्गदर्शन में तथा मंडी सचिव शीला खातरकर के निर्देश पर की गई है। मंडी समिति के अनुसार संबंधित व्यापारी के खिलाफ नियमों के तहत पांच गुना मंडी टैक्स वसूली की कार्रवाई की जा रही है। मंडी समिति ने स्पष्ट किया है कि बिना टैक्स और वैध दस्तावेजों के कृषि उपज का परिवहन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।1
- मोहम्मद पैगंबर के वंशज ने ड्राइव की गाड़ी मोदी जी के लिए, ऐसा देश है मेरा गाने की धूम, मनरेगा की जगह नया बिल इंट्रोड्यूस किया शिवराज सिंह ने, प्रियंका बोली महात्मा गांधी मेरे परिवार के नहीं, प्रदूषण के खिलाफ रेखा गुप्ता को जगाया आपने थाली चम्मच से और सांसद इलेक्ट्रिक बाइक बनाकर खुद ड्राइव करके पहुंचे संसद... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- नरसिंहपुर गाडरवारा में उप तहसील चीचली के अधिकारियों की मनमानी तरीके से समय से नहीं आना आम जनता हो रही परेशान अपनी जमीन के हक के लिए पटवारीयो एवं तहसीलदार एवं तहसील बाबुओं के लग रहे चक्कर आम जनता हो रही परेशान इसका जवाब देगा कौन,,,,,1
- विधायक योगेश पंडाग्रे ने वार्डो में की जनसभा नल जल कनेक्शन की राशि को कम करने महिलाओं से कर रहें चर्चा1
- कलेक्टर की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शामिल हुए नागरिक , भाजपा पार्षद ने मुख्यमंत्री मंत्री से रखी मांग।।1
- मानवता शर्मसार: एंबुलेंस चालक ने मरीज की पत्नी से ही धुलवाई एंबुलेंस सतना: सड़क दुर्घटना में रामनगर निवासी कमलेश रावत का पैर टूट गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से सतना जिला अस्पताल भेजा गया. रास्ते में तबीयत बिगड़ने के कारण मरीज को उल्टियां हो गईं, जिससे एंबुलेंस गंदी हो गई. जैसे ही एंबुलेंस जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंची, एंबुलेंस चालक ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस धुलवाने का काम करवा दिया. #Satna #सतना #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश #Ambulance #108Ambulance #Hospital #DistrictHospital #ViralVideo #ShockingVideo #Humanity #Inhuman #Insensitive #PatientRights #HealthCare #RoadAccident #BreakingNews #TrendingNow #Reels #InstaNews #FBViral #MPNews #IndiaNews #BsnewsNetwork1