साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड कर रहे एक आरोपी सहित एक बाल अपचारी निरुद्ध मोबाइल जब्त। अलवर अलवर जिले के गोविन्दगढ़ क्षेत्र में साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत दबिश देकर की जा रही कार्रवाई में कंपनी का लैपटॉप बेचने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले बदमाश को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस के अनुसार गांव खेडली बहादुर एवं जहानपुर में फ्रॉडिंग करते हुए को दबिश देकर कार्रवाई करते हुए ठगी करने में शामिल साहिल पुत्र खल्ली उर्फ खलील अहमद मेव निवासी खेडी बहादुर थाना गोविन्दगढ जिला अलवर को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। आरोपी के कब्जे से 2 एन्ड्रोड मोबाइल जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर सस्ते दामों पर एचपी कम्पनी के मंहगे लैपटोप को सस्ते दामों पर बेचने के फर्जी मैसेज कर विभिन्न लोगो को झांसे में लेकर बतौर एडवांस बुकिंग 550 रूपये प्रति ग्राहक से ऐंठने व दवाब देकर लैपटोप की पूरी राशि ऑनलाईन क्यूआर कोड के जरिए रूपयों की ठगी करते थे।
साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड कर रहे एक आरोपी सहित एक बाल अपचारी निरुद्ध मोबाइल जब्त। अलवर अलवर जिले के गोविन्दगढ़ क्षेत्र में साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत दबिश देकर की जा रही कार्रवाई में कंपनी का लैपटॉप बेचने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले बदमाश को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और साथ ही एक
बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस के अनुसार गांव खेडली बहादुर एवं जहानपुर में फ्रॉडिंग करते हुए को दबिश देकर कार्रवाई करते हुए ठगी करने में शामिल साहिल पुत्र खल्ली उर्फ खलील अहमद मेव निवासी खेडी बहादुर थाना गोविन्दगढ जिला अलवर को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। आरोपी के कब्जे से 2 एन्ड्रोड मोबाइल जब्त किए
है। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर सस्ते दामों पर एचपी कम्पनी के मंहगे लैपटोप को सस्ते दामों पर बेचने के फर्जी मैसेज कर विभिन्न लोगो को झांसे में लेकर बतौर एडवांस बुकिंग 550 रूपये प्रति ग्राहक से ऐंठने व दवाब देकर लैपटोप की पूरी राशि ऑनलाईन क्यूआर कोड के जरिए रूपयों की ठगी करते थे।
- *सोनिया गांधी नए कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं, सोनिया गांधी नए दफ्तर का करेंगी उद्घाटन* *खड़गे,राहुल और प्रियंका गांधी भी मौजूद* *47 साल बाद कांग्रेस को आज मिलेगा नया दफ्तर* *24, अकबर रोड से आज कांग्रेस दफ्तर का नया पता हो जाएगा 9 A, कोटला मार्ग*1
- मिशन:स्व.#रतिराम गुर्जर #छावडी #किशनपुरा #लिलोज #बसवा #दौसा का समापन #नवयुवक संस्था द्वारा किया गया1
- krishna sound Machari alwar is live!1
- प्रीतमदास बाबा मेला ढाकपुरी मालाखेड़ा कुश्ती दंगल अलवर में दूर दराज से आए पहलवानों ने दिखाया अपना दम1
- दृष्टिहीन पहलवान भिवानी हरियाणा की रोमांचक कुश्ती/ ढाकपुरी मालाखेड़ा कुश्ती दंगल अलवर राजस्थान1
- मौसम का बदला मिजाज, बारिश से बढ़ी ठंड, तापमान 15 डिग्री तक गिरा; किसानों को राहत क्षेत्र में बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। एक दिन की राहत के बाद दोपहर में हुई बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया। तापमान में गिरावट से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई। दोपहर लगभग 3 बजे करीब आधे घंटे तक हुई हल्की बारिश ने तापमान को 15 डिग्री तक पहुंचा दिया, जो पिछले दिन 17 डिग्री था। सुबह से चल रही ठंडी हवाओं के साथ बारिश ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया। दिनभर बादल छाए रहने से सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए। लोगों को दिन में भी अलाव का सहारा लेना पड़ा। कृषि अधिकारी उदलसिंह के अनुसार, इस मौसम में कई बार हुई मावठ से किसानों को लाभ मिला है। बुधवार की बारिश से सरसों, चना और गेहूं की फसलों को विशेष फायदा होगा। इससे न केवल सिंचाई की आवश्यकता कम होगी, बल्कि पाले से फसलों को होने वाले नुकसान का खतरा भी कम हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार रात में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।1
- सब्जी से भरे कैंटर से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गाजा हुआ बरामद, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार ,बरामद गांजे की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही हैं। जनपद मैनपुरी में अपराधों एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के उद्वेश्य से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आए दिन पुलिस द्वारा सघन चेकिंग कर अभियान चला कर बढ़ते अपराधों एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक थाम की जा रही है जिसके चलते मैनपुरी के थाना करहल पुलिस को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब करहल सिरसा गंज रोड पर चेकिंग के दौरान सब्जी से भरे कैंटर संख्या यूपी 82ए टी 6793 की शक के आधार पर तलाशी ली । तलाशी के दौरान सब्जी के बीच में लोड तीन बोरियो में बंद 72 किलो अवैध गाजा बरामद किया इस अवैध गांजे की 10लाख50हजार के लग भाग बताई जा रही है टैंकर में लोड कर गांजे की तस्करी करने वाले तस्करो ने अपना नाम नरेंद्र कुमार भीम नगर थाना सकरौली जनपद एटा व दूसरे ने पीयूष कुमार निवासी कासोंन थाना बागवाला जनपद एटा बताया है इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार क्या कुछ कहा वाइट -अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मैनपुरी3