मौसम का बदला मिजाज, बारिश से बढ़ी ठंड, तापमान 15 डिग्री तक गिरा; किसानों को राहत क्षेत्र में बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। एक दिन की राहत के बाद दोपहर में हुई बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया। तापमान में गिरावट से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई। दोपहर लगभग 3 बजे करीब आधे घंटे तक हुई हल्की बारिश ने तापमान को 15 डिग्री तक पहुंचा दिया, जो पिछले दिन 17 डिग्री था। सुबह से चल रही ठंडी हवाओं के साथ बारिश ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया। दिनभर बादल छाए रहने से सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए। लोगों को दिन में भी अलाव का सहारा लेना पड़ा। कृषि अधिकारी उदलसिंह के अनुसार, इस मौसम में कई बार हुई मावठ से किसानों को लाभ मिला है। बुधवार की बारिश से सरसों, चना और गेहूं की फसलों को विशेष फायदा होगा। इससे न केवल सिंचाई की आवश्यकता कम होगी, बल्कि पाले से फसलों को होने वाले नुकसान का खतरा भी कम हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार रात में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम का बदला मिजाज, बारिश से बढ़ी ठंड, तापमान 15 डिग्री तक गिरा; किसानों को राहत क्षेत्र में बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। एक दिन की राहत के बाद दोपहर में हुई बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया। तापमान में गिरावट से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई। दोपहर लगभग 3 बजे करीब आधे घंटे तक हुई हल्की बारिश ने तापमान को 15 डिग्री तक पहुंचा दिया, जो पिछले दिन 17 डिग्री था। सुबह से चल रही ठंडी हवाओं के साथ बारिश ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया। दिनभर बादल छाए रहने से सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए। लोगों को दिन में भी अलाव का सहारा लेना पड़ा। कृषि अधिकारी उदलसिंह के अनुसार, इस मौसम में कई बार हुई मावठ से किसानों को लाभ मिला है। बुधवार की बारिश से सरसों, चना और गेहूं की फसलों को विशेष फायदा होगा। इससे न केवल सिंचाई की आवश्यकता कम होगी, बल्कि पाले से फसलों को होने वाले नुकसान का खतरा भी कम हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार रात में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
- Shakal pehchan jaago ke1
- महाकुंभ प्रयागराज में नागा साधुओं का अखाड़ा1
- श्रीDev 🙇♂️🙏#shreedevnarayan🕉️🙏 #devnarayan❤️1
- सिकंदरा दौसा राजस्थान 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥1
- दौसा विधायक डीसी बैरवा का जन्म दिवस धुमधाम से मनाया गया।1
- सर्दी सर्दी दिल देद1
- साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड कर रहे एक आरोपी सहित एक बाल अपचारी निरुद्ध मोबाइल जब्त। अलवर अलवर जिले के गोविन्दगढ़ क्षेत्र में साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत दबिश देकर की जा रही कार्रवाई में कंपनी का लैपटॉप बेचने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले बदमाश को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस के अनुसार गांव खेडली बहादुर एवं जहानपुर में फ्रॉडिंग करते हुए को दबिश देकर कार्रवाई करते हुए ठगी करने में शामिल साहिल पुत्र खल्ली उर्फ खलील अहमद मेव निवासी खेडी बहादुर थाना गोविन्दगढ जिला अलवर को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। आरोपी के कब्जे से 2 एन्ड्रोड मोबाइल जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर सस्ते दामों पर एचपी कम्पनी के मंहगे लैपटोप को सस्ते दामों पर बेचने के फर्जी मैसेज कर विभिन्न लोगो को झांसे में लेकर बतौर एडवांस बुकिंग 550 रूपये प्रति ग्राहक से ऐंठने व दवाब देकर लैपटोप की पूरी राशि ऑनलाईन क्यूआर कोड के जरिए रूपयों की ठगी करते थे।3
- दौसा उप चुनाव की हार कांग्रेस पचा नही पा रही है : बेढम बड़ी खबर #विश्वास भास्करटीवीन्यूज़ #पाली #1