आज दिनांक 17.01. 2026 को शिवगढ़ ब्लाक रायबरेली की न्याय पंचायत भौंसी की ग्राम पंचायत भौंसी एवं ग्राम पंचायत नारायणपुर में जन नायक नेता बिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी जी के कुशल संचालन में आयोजित मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मैं स्वयं , मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद इलियास जी ,उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस प्रभारी विधानसभा बछरावां , श्री रामखेलावन पासी जी महासचिव जिला कांग्रेस व विधानसभा प्रभारी बछरावां , श्री पल्टू दास पासी जीक्षसचिव जिला कांग्रेस व ब्लॉक प्रभारी शिवगढ , श्री अश्वनी कुमार अवस्थी जी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ,श्री निर्मल त्रिवेदी जी ब्लाक कांग्रेस महासचिव, श्री प्रेम गुप्ता जी ब्लाक कांग्रेस महासचिव, श्री कैलाशनाथ जी(ब्लाक कांग्रेस सचिव) श्री मोहम्मद रईस जी ब्लॉक महासचिव, श्री वीरेन्द्र दीक्षित जी न्याय पंचायत अध्यक्ष बैंती ,श्री बृजेश कुमार गोस्वामी जी न्याय पंचायत अध्यक्ष शिवगढ़) श्री पच्चू लाल पासी जी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भौसी , श्री गया प्रसाद कनौजिया पूर्व ग्राम प्रधान नारायणपुर श्री सुखराम पासी जी ग्राम सभा अध्यक्ष भौसी श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा जी ग्राम सभा अध्यक्ष नारायणपुर श्री राजेंद्र वर्मा जी ग्राम सभा अध्यक्ष श्री राजाराम जी बूथ अध्यक्ष सुरेश कुमार पांडे जी बूथ अध्यक्ष , श्री राम आसरे जी, श्री राम लोटन जी, श्री जगदेव जी, श्री राज बहादुर जी, श्री रजनीश कुमार जी, श्रीमती श्रीकांती जी, श्रीमती राज दुलारी जी, श्रीमती फूल दुलारी जी, श्रीमती माधुरी देवी जी, श्रीमती रामकली जी, श्रीमती , , श्री दुर्गा प्रसाद जी, श्रीमती माधुरी देवी जी, श्रीमती रेखा जी सहित महिलाओं की उपस्थिति रही। प्रमुख वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून में बदलाव में मनरेगा श्रमिकों के गारंटी कानून में मजदूरों के काम मांगने के अधिकार को खत्म करने एवं ग्रामीण विकास के जनता के विकास योजना बनाने के अधिकार को खत्म करने एवं अपनी योजनाओं को थोपें जाने पर प्रकाश डाला गया। एवं मनरेगा कानून में केन्द्र सरकार द्वारा पुराने अधिकार लागू करने मजदूरों को 400 रूपये प्रतिदिन करने की मांग की गयी एवं पर्चों का वितरण किया गया। पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच
आज दिनांक 17.01. 2026 को शिवगढ़ ब्लाक रायबरेली की न्याय पंचायत भौंसी की ग्राम पंचायत भौंसी एवं ग्राम पंचायत नारायणपुर में जन नायक नेता बिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी जी के कुशल संचालन में आयोजित मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मैं स्वयं , मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद इलियास जी ,उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस प्रभारी विधानसभा बछरावां , श्री रामखेलावन पासी जी महासचिव जिला कांग्रेस व विधानसभा
प्रभारी बछरावां , श्री पल्टू दास पासी जीक्षसचिव जिला कांग्रेस व ब्लॉक प्रभारी शिवगढ , श्री अश्वनी कुमार अवस्थी जी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ,श्री निर्मल त्रिवेदी जी ब्लाक कांग्रेस महासचिव, श्री प्रेम गुप्ता जी ब्लाक कांग्रेस महासचिव, श्री कैलाशनाथ जी(ब्लाक कांग्रेस सचिव) श्री मोहम्मद रईस जी ब्लॉक महासचिव, श्री वीरेन्द्र दीक्षित जी न्याय पंचायत अध्यक्ष बैंती ,श्री बृजेश कुमार गोस्वामी जी न्याय पंचायत अध्यक्ष शिवगढ़) श्री पच्चू लाल पासी जी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भौसी , श्री गया प्रसाद कनौजिया पूर्व ग्राम प्रधान नारायणपुर श्री सुखराम पासी जी
ग्राम सभा अध्यक्ष भौसी श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा जी ग्राम सभा अध्यक्ष नारायणपुर श्री राजेंद्र वर्मा जी ग्राम सभा अध्यक्ष श्री राजाराम जी बूथ अध्यक्ष सुरेश कुमार पांडे जी बूथ अध्यक्ष , श्री राम आसरे जी, श्री राम लोटन जी, श्री जगदेव जी, श्री राज बहादुर जी, श्री रजनीश कुमार जी, श्रीमती श्रीकांती जी, श्रीमती राज दुलारी जी, श्रीमती फूल दुलारी जी, श्रीमती माधुरी देवी जी, श्रीमती रामकली जी, श्रीमती , , श्री दुर्गा प्रसाद जी, श्रीमती माधुरी देवी जी, श्रीमती रेखा जी सहित महिलाओं की
उपस्थिति रही। प्रमुख वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून में बदलाव में मनरेगा श्रमिकों के गारंटी कानून में मजदूरों के काम मांगने के अधिकार को खत्म करने एवं ग्रामीण विकास के जनता के विकास योजना बनाने के अधिकार को खत्म करने एवं अपनी योजनाओं को थोपें जाने पर प्रकाश डाला गया। एवं मनरेगा कानून में केन्द्र सरकार द्वारा पुराने अधिकार लागू करने मजदूरों को 400 रूपये प्रतिदिन करने की मांग की गयी एवं पर्चों का वितरण किया गया। पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच
- आज दिनांक 17.01. 2026 को शिवगढ़ ब्लाक रायबरेली की न्याय पंचायत भौंसी की ग्राम पंचायत भौंसी एवं ग्राम पंचायत नारायणपुर में जन नायक नेता बिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी जी के कुशल संचालन में आयोजित मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मैं स्वयं , मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद इलियास जी ,उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस प्रभारी विधानसभा बछरावां , श्री रामखेलावन पासी जी महासचिव जिला कांग्रेस व विधानसभा प्रभारी बछरावां , श्री पल्टू दास पासी जीक्षसचिव जिला कांग्रेस व ब्लॉक प्रभारी शिवगढ , श्री अश्वनी कुमार अवस्थी जी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ,श्री निर्मल त्रिवेदी जी ब्लाक कांग्रेस महासचिव, श्री प्रेम गुप्ता जी ब्लाक कांग्रेस महासचिव, श्री कैलाशनाथ जी(ब्लाक कांग्रेस सचिव) श्री मोहम्मद रईस जी ब्लॉक महासचिव, श्री वीरेन्द्र दीक्षित जी न्याय पंचायत अध्यक्ष बैंती ,श्री बृजेश कुमार गोस्वामी जी न्याय पंचायत अध्यक्ष शिवगढ़) श्री पच्चू लाल पासी जी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भौसी , श्री गया प्रसाद कनौजिया पूर्व ग्राम प्रधान नारायणपुर श्री सुखराम पासी जी ग्राम सभा अध्यक्ष भौसी श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा जी ग्राम सभा अध्यक्ष नारायणपुर श्री राजेंद्र वर्मा जी ग्राम सभा अध्यक्ष श्री राजाराम जी बूथ अध्यक्ष सुरेश कुमार पांडे जी बूथ अध्यक्ष , श्री राम आसरे जी, श्री राम लोटन जी, श्री जगदेव जी, श्री राज बहादुर जी, श्री रजनीश कुमार जी, श्रीमती श्रीकांती जी, श्रीमती राज दुलारी जी, श्रीमती फूल दुलारी जी, श्रीमती माधुरी देवी जी, श्रीमती रामकली जी, श्रीमती , , श्री दुर्गा प्रसाद जी, श्रीमती माधुरी देवी जी, श्रीमती रेखा जी सहित महिलाओं की उपस्थिति रही। प्रमुख वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून में बदलाव में मनरेगा श्रमिकों के गारंटी कानून में मजदूरों के काम मांगने के अधिकार को खत्म करने एवं ग्रामीण विकास के जनता के विकास योजना बनाने के अधिकार को खत्म करने एवं अपनी योजनाओं को थोपें जाने पर प्रकाश डाला गया। एवं मनरेगा कानून में केन्द्र सरकार द्वारा पुराने अधिकार लागू करने मजदूरों को 400 रूपये प्रतिदिन करने की मांग की गयी एवं पर्चों का वितरण किया गया। पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच4
- Post by Balvant singh Press1
- एक वायरल वीडियो में जंगल से आया साँप लकड़ी से भरे ट्रक से उतरकर नाली में घुसता दिख रहा है। कुछ ही पलों बाद उसी नाली से नेवला उसे मुँह में दबाए बाहर निकलता है, जिससे साफ होता है कि उसकी मौत वहीं लिखी थी। यह दृश्य ‘मंज़िल तय’ वाले जीवन के सच को दर्शाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #viral #snake #mongoose #shocking #trending #reels #wildlife #mystery1
- Post by Vivek kumar nirmal1
- आस्था का महाकुंभ मनाया गया धीरेंद्र शास्त्री ने बोला कि हम सब हिंदू एक है बांदा आस्था का महाकुंभ बांदा में बागेश्वर धाम के पीठेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा बांदा में प्रारंभ हुई कथा के आयोजन प्रवीण सिंह ने बताया कि आस्था का महाकुंभ 16 से 20 जनवरी तक रहेगा इसके पश्चात धीरेंद्र के शास्त्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि सनातन धर्म के लिए हिंदू राष्ट्र के लिए लगातार आवाज उठाते हैं उठाते रहेंगे उन्होंने यह भी बताया कि जो भी पैसा कथा से आता है उसे पैसा को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल वा प्रत्येक साल के महाशिवरात्रि के पर्व में निर्धन आशाएं बेटियों का विवाह कराया जाता है साथी बताते चले की कथा का समय 1:00 बजे से लेकर हरि इच्छा तक रहेगा इसके पश्चात 18 तारीख को दिव्या दरबार की भी घोषणा की आस्था के महाकुंभ पर लाखों की जनसंख्या में लोग आनंद लिए और हनुमत कथा में डांस भी किया1
- अमेठी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मंडौली गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तालाब किनारे शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू की।1
- शनिवार का दिन, न्याय के देवता शनिदेव का विशेष पूजन शनिदेव की कृपा से कटते हैं कष्ट, शनिवार है विशेष दिन शनिवार को शनिदेव की आराधना से मिलती है कर्मों की शुद्धि शनिदेव: न्याय, कर्म और फल के देवता का पावन शनिवार शनिवार पर शनिदेव का स्मरण, दुख-दरिद्रता से मुक्ति का मार्ग कर्मों का हिसाब करते हैं शनिदेव, शनिवार को करें विशेष पूजा #शनिवार #शनिदेव #शनि_देव #जय_शनिदेव #शनिदेव_की_कृपा #शनिवार_विशेष #शनि_पूजन #कर्मफल_दाता #न्याय_के_देवता #शनि_भक्ति #शनिदेव_महिमा #शनि_शांति #धर्म_आस्था #सनातन_धर्म1
- Post by Balvant singh Press1