*प्रेस - नोट* *आरोन तहसील में वैश्य महासम्मेलन कैलेण्डर का हुआ विमोचन* *वैश्य समाज का शोषण किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा - राजेश अग्रवाल* *तहसील सम्मेलन का भी हुआ आयोजन* गुना। मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 2025 के बहुरंगीय कैलेंडर का प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में आरोन तहसील में तहसील सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के जिला पदाधिकारी एवं तहसील पदाधिकारियों समेत आधा सेकड़ा सदस्यों की उपस्थिति रही । वैश्य महासम्मेलन जिला महामंत्री विकास जैन नखराली ने बताया कि बैठक में संगठन की सदस्यता वृद्धि पर विशेष चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज को संगठित कर वैश्य महासम्मेलन का विस्तार करते हुए गुना जिले की प्रत्येक तहसील में कैलेण्डर विमोचन एवं तहसील सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि वैश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का निदान सबको मिल-जुलकर करना होगा । *मेरी जहां ज़रूरत हो मुझे आप वहाँ पायेंगे*। तत्पश्चात् सभी वैश्य घटक समाज अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वैश्य कैलेण्डर 2025 का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ । बैठक में ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा कैलेंडर की प्रशंसा करते हुए पदाधिकारियो से इन्हें जल्द से जल्द सभी सदस्यों तक पहुचाने का आग्रह भी किया । इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ महामंत्री विकास जैन नख़राली , जिला संगठन मंत्रीगण चंद्रेश जैन, के.के.नीखरा , युवा इकाई जिला महामंत्री मयंक विजयवर्गीय जिला इकाई से तहसील सम्मेलन में पहुँचे एवं आरोन तहसील पदाधिकारियों में अध्यक्ष मिंटूलाल जैन प्रभारी एवं संयोजक संजीव जैन रामपुर, विजय डोडिया , गोपाल सोनी, संजीव कांसल, प्रदीप झंडा , राजीव कांसल , सोनू पारस ,प्रवीण बाँझल , संजीव जैन काजल सहित बड़ी संख्या में वैश्यजन उपस्थित रहे ।अंत में आभार जिला महामंत्री विकास जैन ने माना।
*प्रेस - नोट* *आरोन तहसील में वैश्य महासम्मेलन कैलेण्डर का हुआ विमोचन* *वैश्य समाज का शोषण किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा - राजेश अग्रवाल* *तहसील सम्मेलन का भी हुआ आयोजन* गुना। मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 2025 के बहुरंगीय कैलेंडर का प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में आरोन तहसील में तहसील सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के जिला पदाधिकारी एवं तहसील पदाधिकारियों समेत आधा सेकड़ा सदस्यों की उपस्थिति रही । वैश्य महासम्मेलन जिला महामंत्री विकास जैन नखराली ने बताया कि बैठक में संगठन की सदस्यता वृद्धि पर विशेष चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज को संगठित कर वैश्य महासम्मेलन का विस्तार करते हुए गुना जिले की प्रत्येक तहसील में कैलेण्डर विमोचन एवं तहसील सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि वैश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का निदान सबको मिल-जुलकर करना होगा । *मेरी जहां ज़रूरत हो मुझे आप वहाँ पायेंगे*। तत्पश्चात् सभी वैश्य घटक समाज अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वैश्य कैलेण्डर 2025 का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ । बैठक में ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा कैलेंडर की प्रशंसा करते हुए पदाधिकारियो से इन्हें जल्द से जल्द सभी सदस्यों तक पहुचाने का आग्रह भी किया । इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ महामंत्री विकास जैन नख़राली , जिला संगठन मंत्रीगण चंद्रेश जैन, के.के.नीखरा , युवा इकाई जिला महामंत्री मयंक विजयवर्गीय जिला इकाई से तहसील सम्मेलन में पहुँचे एवं आरोन तहसील पदाधिकारियों में अध्यक्ष मिंटूलाल जैन प्रभारी एवं संयोजक संजीव जैन रामपुर, विजय डोडिया , गोपाल सोनी, संजीव कांसल, प्रदीप झंडा , राजीव कांसल , सोनू पारस ,प्रवीण बाँझल , संजीव जैन काजल सहित बड़ी संख्या में वैश्यजन उपस्थित रहे ।अंत में आभार जिला महामंत्री विकास जैन ने माना।
- आरोन तहसील में वैश्य महासम्मेलन कैलेण्डर का हुआ विमोचन1
- *प्रेस - नोट* *आरोन तहसील में वैश्य महासम्मेलन कैलेण्डर का हुआ विमोचन* *वैश्य समाज का शोषण किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा - राजेश अग्रवाल* *तहसील सम्मेलन का भी हुआ आयोजन* गुना। मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 2025 के बहुरंगीय कैलेंडर का प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में आरोन तहसील में तहसील सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के जिला पदाधिकारी एवं तहसील पदाधिकारियों समेत आधा सेकड़ा सदस्यों की उपस्थिति रही । वैश्य महासम्मेलन जिला महामंत्री विकास जैन नखराली ने बताया कि बैठक में संगठन की सदस्यता वृद्धि पर विशेष चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज को संगठित कर वैश्य महासम्मेलन का विस्तार करते हुए गुना जिले की प्रत्येक तहसील में कैलेण्डर विमोचन एवं तहसील सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि वैश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का निदान सबको मिल-जुलकर करना होगा । *मेरी जहां ज़रूरत हो मुझे आप वहाँ पायेंगे*। तत्पश्चात् सभी वैश्य घटक समाज अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वैश्य कैलेण्डर 2025 का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ । बैठक में ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा कैलेंडर की प्रशंसा करते हुए पदाधिकारियो से इन्हें जल्द से जल्द सभी सदस्यों तक पहुचाने का आग्रह भी किया । इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ महामंत्री विकास जैन नख़राली , जिला संगठन मंत्रीगण चंद्रेश जैन, के.के.नीखरा , युवा इकाई जिला महामंत्री मयंक विजयवर्गीय जिला इकाई से तहसील सम्मेलन में पहुँचे एवं आरोन तहसील पदाधिकारियों में अध्यक्ष मिंटूलाल जैन प्रभारी एवं संयोजक संजीव जैन रामपुर, विजय डोडिया , गोपाल सोनी, संजीव कांसल, प्रदीप झंडा , राजीव कांसल , सोनू पारस ,प्रवीण बाँझल , संजीव जैन काजल सहित बड़ी संख्या में वैश्यजन उपस्थित रहे ।अंत में आभार जिला महामंत्री विकास जैन ने माना।1
- शांतिधारा देवाधि देव श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान नई-सराय जैन मंदिर दिनांक 26/12/2024दिन गुरुवार1
- #नईसराय - ग्रामीणों में मगरमच्छ देख फैली दहशत1
- आरोन तहसील में वैश्य महासम्मेलन कैलेण्डर का हुआ विमोचन1
- अशोक दीवाना सिंगर बंजारा का गाना आरोन तहसील गुना जिला बर्थडे के रहने वाला अशोक बंजारा का चैनल देखो1
- मध्य प्रदेश गुना जिला रिपोर्टर आरोन से निलेश जैन की विशेषरिपोर्ट1
- Most beautiful transition in a girl’s life 🥀✨ My thing of beauty ❤️ Mua - pranjaltiwari_artistry Jewels - pranjaltiwari_artistry1
- Ashoknagar 🥶❤️1