ग्राम धौराभाठा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बाइक से आ रहे दंपत्ति एवं बच्चों को बाइक चालक ने मारी थी ठोकर जिसकी हिर्री थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शनिवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी – भानमति घृतलहरे पति फलीत राम उम्र 25 साल साकिन धौराभाठा थाना हिर्री जिला बिलासपुर ने शनिवार की साम 4 बजे थाना हिर्री में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण:– मैं ग्राम धौराभाठा में रहती हूं घरेलू काम करती हूं कि दिनांक 27.12.2025 को अपने डेढ सास वृहस्पति टण्डन के गांव ग्राम कुरेली अपने पति फलीत राम बेटी अमीषा एवं भांजी रूपाली बैरवंश के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EL7394 गये थे । दिनांक 31.12.2025 को ग्राम कुरेली से अपने घर ग्राम धौराभाठा आने के लिए उक्त मोटर सायकल में आ रहे थे कि दोपहर 03.00 बजे जैसे ही हम लोग ग्राम धौराभाठा के प्राथमिक स्वस्थर केन्द्र के पास पहुचे थे,कि ग्राम धौराभाठा सामने की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AU 6191 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर हमारे मोटर सायकल क्रमांक 10 EL7394 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेट करने से हम लोग मोटर सायकल सहित गिर गये । एक्सीडेंट होने से मेरे दोनो हाथ, बांया पैर घुटना, कमर में चोट लगा है तथा मेरे पति फलीत राम के दोनो पैर, भांजी रूपाली बैरवंश के दाहिने पैर, दाहिने कंधा में तथा मेरी बेटी अमीषा के सिर, पीठ एवं दाहिना पैर मे चोट लगी है तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है प्राईवेट वाहन से ईलाज हेतू मुंदडा अस्पताल मंगला चौक बिलासपुर परिवार वाले ले कर गये और भर्ती किये थे मेरा पति फलीत एवं भांजी अस्पताल में भर्ती है जिसका ईलाज चल रहा है मै प्राथमिक ईलाज कराने के बाद आज दिनांक 03.01.2026 को रिपोर्ट करने थाना आया हूं घटना को वहां उपस्थित सतखोजी एवं दिलेश लोग देखे व उठाये है रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जावे परार्थिया की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा –281 125 (A)बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
ग्राम धौराभाठा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बाइक से आ रहे दंपत्ति एवं बच्चों को बाइक चालक ने मारी थी ठोकर जिसकी हिर्री थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट शनिवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी – भानमति घृतलहरे पति फलीत राम उम्र 25 साल साकिन धौराभाठा थाना हिर्री जिला बिलासपुर ने शनिवार की साम 4 बजे थाना हिर्री में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण:– मैं ग्राम धौराभाठा में रहती हूं घरेलू काम करती हूं कि दिनांक 27.12.2025 को अपने डेढ सास वृहस्पति टण्डन के गांव ग्राम कुरेली अपने पति फलीत राम बेटी अमीषा एवं भांजी रूपाली बैरवंश के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EL7394 गये थे । दिनांक 31.12.2025 को ग्राम कुरेली से अपने घर ग्राम धौराभाठा आने के लिए उक्त मोटर सायकल में आ रहे थे कि दोपहर 03.00 बजे जैसे ही हम लोग ग्राम धौराभाठा के प्राथमिक स्वस्थर केन्द्र के पास पहुचे थे,कि ग्राम धौराभाठा सामने की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AU 6191 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर हमारे मोटर सायकल क्रमांक 10 EL7394 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेट करने से हम लोग मोटर सायकल सहित गिर गये । एक्सीडेंट होने से मेरे दोनो हाथ, बांया पैर घुटना, कमर में चोट लगा है तथा मेरे पति फलीत राम के दोनो पैर, भांजी रूपाली बैरवंश के दाहिने पैर, दाहिने कंधा में तथा मेरी बेटी अमीषा के सिर, पीठ एवं दाहिना पैर मे चोट लगी है तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है प्राईवेट वाहन से ईलाज हेतू मुंदडा अस्पताल मंगला चौक बिलासपुर परिवार वाले ले कर गये और भर्ती किये थे मेरा पति फलीत एवं भांजी अस्पताल में भर्ती है जिसका ईलाज चल रहा है मै प्राथमिक ईलाज कराने के बाद आज दिनांक 03.01.2026 को रिपोर्ट करने थाना आया हूं घटना को वहां उपस्थित सतखोजी एवं दिलेश लोग देखे व उठाये है रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जावे परार्थिया की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा –281 125 (A)बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- Manash Yadav ji बिल्हा बिलासपुरBilha, Bilaspur1मोटर साइकिल में कितने लोग थे sir ji2 days ago
- अमरीत है1
- हमर गाव के राउत नाचा मेला कचंदा बहुत बढ़िया होहिस जी बहुत सालो बाद में मजा आया हम सबको जय छत्तीसगढ़ महतारी2
- भगवती मानव कल्याण संगठन1
- बेमेतरा सिरवाबांधा के योगेश जांगड़े ने रेडियो फोन फरमाइश कार्यक्रम में 12870 फोन करके इतिहास रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम1
- कवर्धा : पीएम जनमन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन लरबक्की धुमाछापर धौराटोला सड़क निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट ।1
- कवर्धा-छत्तीसगढ़ में दशकों से चली आ रही राज्य की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ढेड़ वर्ष पूर्व ही राज्य से नक्सलवाद मुक्त का चमत्कारिक डेड लाइन 31 मार्च 2026 जारी कर दिया था जिसे भविष्य और इतिहास याद रखेगा और इस तरह नक्सलवाद मामले में यह निर्णय और डेड लाइन भूतों न भविष्यन्ति कभी भुला नही जायेगा। साथ ही 31 मार्च 2026 तक समूचे छत्तीसगढ़ से सशस्त्र नक्सलिजम समाप्त हो जायेगा - विजय शर्मा,उप मुख्यमंत्री-गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन1
- मेन रोड चकरभाठा में तेज आवाज के साथ बुलेट चला रहे बाइक चालक की बाइक ने हाई कोर्ट कर्मी की बाइक को मारी टक्कर दो लोग हुवे घायल सोमवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा मार्केट के व्यापारियों एवं आम जनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 9 बजे के करीब मेन रोड चकरभाठा में एक तेज गति से बहुत तेज आवाज में बुलेट बाइक चालक अपनी बाइक को मेन रोड मे संतोष ऑटोमोबाइल दुकान के सामने एक हाई कोर्ट कर्मी के बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से दोनों बाइक चालक सड़क पर गिर गए और दोनों की बाइक छतीगरस्त हो गई जिसके बाद आनन फानन में दोनों बाइक चालकों को तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट बाइक चालक मेन रोड चालक में बाइक को चलते हुए एयरपोर्ट की ओर जा रहा था बुलेट बाइक की आवाज इतनी भद्दी और तेज थी जिसे सुनकर मार्केट के व्यापारी एवं मार्केट में खरीदी करने आए लोग बाइक की आवाज सुनकर परेशान हुए एवं जिसने भी तेज आवाज वाली बुलेट बाइक चालक को दिखा सभी के जुबान और दिल से एक बात ही बात निकली की यह बाइक चालक खुद तो एक्सीडेंट होगा साथ में सामने वाले को भी लेकर जाएगा और हुआ भी वही मार्केट के लास्ट छोर में संतोष ऑटोमोबाइल के सामने जब तेज आवाज वाली बुलेट चालक बाइक को चलते हुए पहुंचा तो सामने से आ रही हाई कोर्ट कर्मी की होंडा शाइन बाइक क्रमांक cg 10 बी जेड 7572 को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों बाइक चालक सड़क के दोनों ओर फेका गए इस जबरजस्त बाइक भी टकराने की वजह से दोनो की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई एक्सीडेंट होता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई इसके बाद दोनों बाइक चालकों के हाथ पैर एवं सिर में गंभीर चोटे आई थी जिन्हें प्राइवेट वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुलेट बाइक चालक बहुत ही भद्दी तेज आवाज में तेज गति से अपनी बुलेट बाइक को चलते आ रहा था तो परमल होटल के पास भी मेन रोड मे दो लोगों को एक्सीडेंट करने से बचा जिसे देखकर सभी के दिल से बद्दुआ निकली कि ऐसे बाइक चालक खुद तो मारेंगे ही साथ में किसी आम व्यक्ति को भी लेकर जाएगा और हुआ भी वैसा ही बुलेट बाइक चालक की बाइक सामने से आ रही हाई कोर्ट कर्मी की बाइक से टक्कर हो गई अक्सर देखा जाता है कि चकरभाठा मार्केट में जब कोई बहुत तेज गति से या तेज आवाज के साथ वाहन चलता है तो व्यापारियों एवं सामान खरीदी करने वाले ग्राहकों की नजर उनके ऊपर ना चाह कर भी पड़ती है और लोग कहते हैं कि मार्केट में इतनी तेज गति से बाइक चलाने की क्या आवश्यकता है लेकिन आज के युवा न जाने क्या सोचते और समझते हैं जो अपने बाइक को तेज गति के साथ दौड़ना शान समझते है और मार्केट के लोगों को अपनी और आकर्षित करना भी उन्हें अच्छा लगता है जो खुद की जान को तो खतरे में डालते ही है साथ कई अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं इसलिए भीड़ भाड़ वाले इलाके में बाइक को नियंत्रण में चलना चाहिए एवं मॉडिफाई बुलेट वाहन के साइलेंसर पर पुलिस को कड़ा एक्शन लेना चाहिए ज्ञात हो कि मेन रोड चादरभाठा के आगे शासकीय शराब दुकान है प्रतिदिन शराब दुकान से शराब पीकर आने वाले लोग इस सड़क पर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं ऊपर से चकरभाठा मार्केट भी अब सकरा और जाम की स्थिति से गुजर रहा है व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामानों को बाहर रख दिया जाता है जिसकी वजह से ग्राहक अपने वाहनों को दुकान के सामने मेन रोड किनारे खड़ी कर देते हैं और सड़क का स्पेस काफी कम हो जाता है इस वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है इस और प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि इस सड़क पर प्रतिदिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाई जा सके1
- सिरोही विशनू1
- मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक शाला स्कूल लखासर के शराबी शिक्षक को डीईओ ने किया निलंबित1