Shuru
Apke Nagar Ki App…
हमर गाव के राउत नाचा मेला कचंदा बहुत बढ़िया होहिस जी बहुत सालो बाद में मजा आया हम सबको जय छत्तीसगढ़ महतारी
S k s
हमर गाव के राउत नाचा मेला कचंदा बहुत बढ़िया होहिस जी बहुत सालो बाद में मजा आया हम सबको जय छत्तीसगढ़ महतारी
More news from Bilaspur and nearby areas
- एन एच आई टी के तत्वाधान में शासकीय कन्या विद्यालय बिल्हा के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का किया गया आयोजन आज बुधवार की साम 7 बजे बिल्हा के पत्रकार सुखनन्दन बंजारे जी से मिली जानकारी अनुसार आज बुधवार की दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एन एच आई टी टीम के द्वारा रायपुर सिमगा बिलासपुर के प्रोजेक्ट की ओर से 37वें सड़क सुरक्षा माह – 2026 के तत्वाधान मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय बिल्हा में जागरूकता रैली निकाली गई आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। एक आंकड़ा के आधार पर सड़क दुर्घटना 2.3 प्रतिशत सन 2024 में लगभग 1.77 लाख एक अनुमान के आधार पर 485 लोग प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। इस सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करना है। जागरूकता रैली की इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी 160छात्राओं को उत्साहित करने हेतु कापी, पेन वितरित किया गया कार्यक्रम मे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिल्हा के प्राचार्य चंद्रभान सिंह एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, बिल्हा प्रेस क्लब अध्यक्ष एस प्रसाद, कमल गर्ग, हरीश एवं टोल प्लाजा कर्मचारी सेफ्टी मैनेजर निखिल पांडा, मैंटनेस मैनेजर संतोष कुमार, एच आर आलोक कुमार, प्लाजा मैनेजर पल्लव झा, आई ऍम मैनेजर विनय पांडे, प्लाजा मैनेजर जितेन्द्र सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही/1
- अवैध शराब1
- जिस काम को 6 वर्ष पहले कबीर साहेब करने आए थे उसी काम को करने में संत रामपाल जी महाराज लगे हुए हैं हिंदू मुस्लिम सिख इसाई जाति धर्म का भेदभाव को हटाकर सबको एक करना चाहते हैं और यह जाति पाति धर्म के नाम पर लड़ाने वाले संत रामपाल जी महाराज के पुस्तक दो लाइन पढ़ के गलत बताकर प्रस्तुत कर रहे हैं क्या मुसलमान मूर्ति पूजा नहीं करता तो वह गलत है क्या ईसाई मूर्ति पूजा नहीं करते तो वह गलत है उनका विरोध क्यों नहीं होता जो शास्त्र में प्रमाणित है उसी को तो बता रहे हैं संत रामपाल जी महाराज1
- Post by Pramod Yadav1
- जल जीवन मिशन की खुली पोल ग्रामीण तरस रहे पानी को1
- Post by KAMLESH Pardhi4
- शादी का प्रलोभन देकर 2019 कोरोना काल से प्रेम जाल में फंसाकर लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले के खिलाफ बिल्हा थाना मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट मंगलवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मेरी जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत हाल मुकाम बिलासपुर की एक 30 वर्षीय यूवाती ने मंगलवार की रात 8:40 पर थाना बिल्हा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं थाना बिल्हा छेत्र के एक गांव की रहने वाली हु हा.मु. बिलासपुर में रहती हूं कि मैं सन् 2018 में एक कपडे की दुकान बिल्हा में काम करती थी उसी समय एक केंवट लड़का भी वहा काम करता था जो मेरा मोबाईल नंबर रखा था जो एक यादव लड़के को मेरा नंबर दिया था तब वह यादव लड़का मेरे मोबाईल नंबर से बात करने लगा मुझसे शादी करने की बात करने लगा तब मैं भी उससे प्यार करने लगी तभी लॉक डाउन के समय दिनांक 05/04/2019 को रात 11:00 बजे मेरे घर गांव में मेरे घर वालें लोग जब सो गये थे तब रात में 2-3 बार शारीरिक संबंध बनाया और सुबह 05:00 बजे अपने घर चला गया था इसके बाद से वह यादव लड़का मेरे घर में आकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा फिर वह यादव लड़का काम करने भिलाई चला गया था और मोबाईल से बातचीत करते रहते थे दिनांक 03/12/2025 को जब मैं बिलासपुर में थी तब मेरे पास वह यादव लड़का आया और मुझसे शादी करने की बात कहकर दिन में भी शारीरिक संबंध बनाया और अपने घर चला गया दिनांक 04/12/2025 को मैं मोबाईल से उस यादव लड़के से संपर्क की तब बिल्हा थाना छेत्र मे अपने गांव बुलाया जहां मैं और मेरी सहेली के साथ उसके घर गई जहां संपर्क नही हुआ तब वापस घर बिलासपुर चली गई दिनांक 05/12/2025 को फिर से उसके घर अकेले गई थी जहां वह नही था लेकिन उसकी माँ और मामा मिले जिनके द्वारा मुझे जातिगत तुम सतनामी नीच चमारीन जाति की हो मेरा बेटा तुमसे शादी नही करेगा हमारे बेटे की शादी अपने जात वालें के साथ करेंगे हमारे घर दुबारा मत आना नही तो जान से मरवाकर फेंक देंगे तब मैं डरकर वापस अपने घर चली गई थी वह यादव लड़का मुझसे शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और मुझे गर्भ निरोधक की गोली खिलाता रहता था । अब फ़ोन नहीं उठा रहा अतः महोदय से निवेदन है कि उस यादव लड़के, उसकी मां तथा उसके मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें । प्रार्थीया की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 376(2)ढ, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- 🙏 सेवा, समर्पण और मानवता का सम्मान – 2026 🙏 जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सेवा बोलती है… जहाँ प्रचार नहीं, वहाँ कर्म चमकते हैं… और जहाँ मानवता सर्वोपरि हो — वहीं संत रामपाल जी महाराज जैसे भगवान का नाम आता है। वर्ष 2025 संत रामपाल जी महाराज के जीवन में केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में उनके द्वारा दिए गए अकल्पनीय योगदान, आशीर्वाद और परोपकार का प्रतीक बनकर उभरा। देश के अलग-अलग राज्यों और संस्थाओं द्वारा उन्हें निरंतर सम्मानों से अलंकृत किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। 🌾 मानवता रक्षक सम्मान 🌾 किसान रक्षक सम्मान 🌾 किसान मसीहा सम्मान 🌾 किसान रत्न सम्मान 🌾 किसान जीवन रक्षक सम्मान 🌾 विशेष सम्मान 🏆 भारत गौरव अवार्ड हर सम्मान अपने-आप में एक कहानी कहता है — कभी किसान के आँसू पोंछने की, कभी विधवा और गरीब के सिर पर छत देने की, कभी नशामुक्त समाज की नींव रखने की, तो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता का दीप जलाने की। यह सम्मान सत्य, सेवा, सादगी और समर्पण की विचारधारा को मिले हैं। 🙏 संत रामपाल जी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि यदि उद्देश्य पवित्र हो, तो समाज स्वयं आगे बढ़कर सम्मान देता है। ✨ नमन है ऐसे संत को, जो बोलते कम हैं… लेकिन जिनके कर्म पूरी मानवता के लिए संदेश बन जाते हैं।1
- बेमेतरा जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही अवैध धान की जप्त1