शादी का प्रलोभन देकर 2019 कोरोना काल से प्रेम जाल में फंसाकर लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले के खिलाफ बिल्हा थाना मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट मंगलवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मेरी जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत हाल मुकाम बिलासपुर की एक 30 वर्षीय यूवाती ने मंगलवार की रात 8:40 पर थाना बिल्हा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं थाना बिल्हा छेत्र के एक गांव की रहने वाली हु हा.मु. बिलासपुर में रहती हूं कि मैं सन् 2018 में एक कपडे की दुकान बिल्हा में काम करती थी उसी समय एक केंवट लड़का भी वहा काम करता था जो मेरा मोबाईल नंबर रखा था जो एक यादव लड़के को मेरा नंबर दिया था तब वह यादव लड़का मेरे मोबाईल नंबर से बात करने लगा मुझसे शादी करने की बात करने लगा तब मैं भी उससे प्यार करने लगी तभी लॉक डाउन के समय दिनांक 05/04/2019 को रात 11:00 बजे मेरे घर गांव में मेरे घर वालें लोग जब सो गये थे तब रात में 2-3 बार शारीरिक संबंध बनाया और सुबह 05:00 बजे अपने घर चला गया था इसके बाद से वह यादव लड़का मेरे घर में आकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा फिर वह यादव लड़का काम करने भिलाई चला गया था और मोबाईल से बातचीत करते रहते थे दिनांक 03/12/2025 को जब मैं बिलासपुर में थी तब मेरे पास वह यादव लड़का आया और मुझसे शादी करने की बात कहकर दिन में भी शारीरिक संबंध बनाया और अपने घर चला गया दिनांक 04/12/2025 को मैं मोबाईल से उस यादव लड़के से संपर्क की तब बिल्हा थाना छेत्र मे अपने गांव बुलाया जहां मैं और मेरी सहेली के साथ उसके घर गई जहां संपर्क नही हुआ तब वापस घर बिलासपुर चली गई दिनांक 05/12/2025 को फिर से उसके घर अकेले गई थी जहां वह नही था लेकिन उसकी माँ और मामा मिले जिनके द्वारा मुझे जातिगत तुम सतनामी नीच चमारीन जाति की हो मेरा बेटा तुमसे शादी नही करेगा हमारे बेटे की शादी अपने जात वालें के साथ करेंगे हमारे घर दुबारा मत आना नही तो जान से मरवाकर फेंक देंगे तब मैं डरकर वापस अपने घर चली गई थी वह यादव लड़का मुझसे शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और मुझे गर्भ निरोधक की गोली खिलाता रहता था । अब फ़ोन नहीं उठा रहा अतः महोदय से निवेदन है कि उस यादव लड़के, उसकी मां तथा उसके मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें । प्रार्थीया की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 376(2)ढ, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
शादी का प्रलोभन देकर 2019 कोरोना काल से प्रेम जाल में फंसाकर लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले के खिलाफ बिल्हा थाना मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट मंगलवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मेरी जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत हाल मुकाम बिलासपुर की एक 30 वर्षीय यूवाती ने मंगलवार की रात 8:40 पर थाना बिल्हा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं थाना बिल्हा छेत्र के एक गांव की रहने वाली हु हा.मु. बिलासपुर में रहती हूं कि मैं सन् 2018 में एक कपडे की दुकान बिल्हा में काम करती थी उसी समय एक केंवट लड़का भी वहा काम करता था जो मेरा मोबाईल नंबर रखा था जो एक यादव लड़के को मेरा नंबर दिया था तब वह यादव लड़का मेरे मोबाईल नंबर से बात करने लगा मुझसे शादी करने की बात करने लगा तब मैं भी उससे प्यार करने लगी तभी लॉक डाउन के समय दिनांक 05/04/2019 को रात 11:00 बजे मेरे घर गांव में मेरे घर वालें लोग जब सो गये थे तब रात में 2-3 बार शारीरिक संबंध बनाया और सुबह 05:00 बजे अपने घर चला गया था इसके बाद से वह यादव लड़का मेरे घर में आकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा फिर वह यादव लड़का काम करने भिलाई चला गया था और मोबाईल से बातचीत करते रहते थे दिनांक 03/12/2025 को जब मैं बिलासपुर में थी तब मेरे पास वह यादव लड़का आया और मुझसे शादी करने की बात कहकर दिन में भी शारीरिक संबंध बनाया और अपने घर चला गया दिनांक 04/12/2025 को मैं मोबाईल से उस यादव लड़के से संपर्क की तब बिल्हा थाना छेत्र मे अपने गांव बुलाया जहां मैं और मेरी सहेली के साथ उसके घर गई जहां संपर्क नही हुआ तब वापस घर बिलासपुर चली गई दिनांक 05/12/2025 को फिर से उसके घर अकेले गई थी जहां वह नही था लेकिन उसकी माँ और मामा मिले जिनके द्वारा मुझे जातिगत तुम सतनामी नीच चमारीन जाति की हो मेरा बेटा तुमसे शादी नही करेगा हमारे बेटे की शादी अपने जात वालें के साथ करेंगे हमारे घर दुबारा मत आना नही तो जान से मरवाकर फेंक देंगे तब मैं डरकर वापस अपने घर चली गई थी वह यादव लड़का मुझसे शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और मुझे गर्भ निरोधक की गोली खिलाता रहता था । अब फ़ोन नहीं उठा रहा अतः महोदय से निवेदन है कि उस यादव लड़के, उसकी मां तथा उसके मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें । प्रार्थीया की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 376(2)ढ, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
- Sushanti DeviNamkum, Ranchi👏3 hrs ago
- सौमवार को मेन रोड चकरभाठा मे नानक श्री दुकान के पास दो बईक की आपस मे हुवे टक्कर मे गंभीर रूप से घायल के पिता ने थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई रिपोर्ट प्रार्थी गुरुवार की रात 8:45 पर प्रार्थी राजकुमार वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी राजकुमार वर्मा पिता श्री शिवदयाल वर्मा उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की रात 8.11 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 08 अम्बे मंदिर के पास चकरभाठा कैम्प बोदरी रोड का रहने वाला हूँ पूर्व माध्यमिक शाला कन्या चकरभाठा में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि दिनांक 05/01/2026 को मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष का है जो रात्रि करीबन 08.15 बजे घर से रिश्तेदारी में अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BH 6155 को चलाते चकरभाठा बस्ती जा रहा था जैसे ही नानक ट्रेडर्स के पास मेन रोड चकरभाठा के सामने पहुंचे थे उसी समय सामने चकरभाठा ओवर ब्रिज की तरफ आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BZ 7572 का चालक के द्वारा अपने मोटर सायकल को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलते लाकर सामने से मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया था एक्सीडेट होने से मेरे लडका के दाहिने आंख के उपर एवं नीचे, चेहरा एवं दोनो हाथ पैर में चोट लगा था जिसकी सूचना मेरा छोटा लडका अभिषेक वर्मा को फोन करके उसका दोस्त खेमू पाल के द्वारा बताये एवं नितेश पाण्डेय द्वारा अपने कार में हरिश कुमार वर्मा को ज्यादा चोट लगने से बहुत अधिक खून बहते देखकर ईलाज हेतु संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ले जाकर भर्ती किया है संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ईलाज चल रहा है जिसका आज दिनांक 08/01/2025 को थाना चकरभाठा रिपोट करने आया हूँ कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125 (a) bns के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामला की विवेचना की विवेचना जारी है1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- जिला बिलासपुर के धान खरीदी केंद्र कराड़ मे भारी लापरवाही देखने को मिला1
- Post by Sateesh Kumar Ray1
- बलौदा बाजार BJP कार्यालय में “विकसित भारत–जी-राम जी” को लेकर बड़ी प्रेस वार्ता1
- कोलगेट1
- इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है वही बता दूं की आरोपी चोर द्वारा जिले स्थित पलारी के एक ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर घुसा था, उन्होंने दुकानदार से सोने के जेवर को दिखाने को कहा और मौका मिलते ही लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी से भरा बॉक्स को उठाकर भागने लगा था, वही दुकान के कर्मचारीयो की सतर्कता से यह चोरी टल गई और कर्मचारी ने 300 मीटर तक चोर का पीछा भी किया, था जिसमें चोर द्वारा पकड़े जाने के डर से ज्वेलरी बॉक्स को सड़क पर फेंककर अपने साथी की बाइक से फरार हो गया,मतलब अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि चोर सिर्फ एक नहीं बल्कि कई हो सकते हैं जो क्षेत्र में घूम रहे हैं, वही इस मामले में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कहा है कि जल्द ही आपोरियों की गिरफ्तारी की जाएगी,और आसपास फुटेज के माध्यम से पता तलाश भी जारी है...1
- नया साल मुबारक हो1