Shuru
Apke Nagar Ki App…
बलौदा बाजार BJP कार्यालय में “विकसित भारत–जी-राम जी” को लेकर बड़ी प्रेस वार्ता
Jyoti Public News
बलौदा बाजार BJP कार्यालय में “विकसित भारत–जी-राम जी” को लेकर बड़ी प्रेस वार्ता
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- बलौदा बाजार BJP कार्यालय में “विकसित भारत–जी-राम जी” को लेकर बड़ी प्रेस वार्ता1
- दो नाबालिक बालिकाएं घर से भाग कर शादी के 1 महीने के बाद पतियों के छोड़ने के बाद रहा भटकते पहुंची हिर्री थाना क्षेत्र आज शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह 8:24 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की दो नाबालिक लड़की घर से भाग कर रहा भटक कर मोहदा मोड़ के पास पहुंची है सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां दो नाबालिक बालिकाएं मिली जिसमें एक की उम्र 15 वर्ष एवं दूसरे की उम्र 16 वर्ष थी दोनों सरायपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी जिन्होंने बताया कि दोनों बालिका है एक महीने पहले अपने प्रेमियों के साथ बिना घर में बताएं भाग कर मुंबई में अपने प्रेमियों से शादी कर ली है दोनो अपने पतियों के साथ मुंबई में किराए के मकान में रहती थी इस दौरान कुछ दिन पहले उन्हें ढूंढते पुलिस उनके पतियों का पता पूछते उनके घर पहुंची जिससे नाबालिक बालिकाओं के पति भयभीत हो गए और दोनों नाबालिक बालिकाओं को मुंबई से आधे रास्ते में छोड़ दिए इसके बाद दोनों बालिका मुंबई से ट्रैकों के माध्यम से लिफ्ट मांगते हुए आज सुबह 8:00 बजे हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ के पास उतरी है जो अपने घर जाने का पता पूछ रही थी तभी कुछ लोगों को शक हुआ तो एक कालर के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दी गई दोनों नाबालिक बालिका सरायपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं जिन्होंने अपने प्रेमियों के साथ घर से भाग कर शादी कर ली थी और मुंबई में एक महीने से अपने पतियों के साथ रह रही थी दोनों नाबालिक बालिकाओं के घर से बिन बताएं भागने की वजह से दोनों नाबालिक के माता-पिता ने सराय पाली थाना क्षेत्र में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को ढूंढते हुए मुंबई पहुंची जिसे देखकर दोनों नाबालिक बालिकाओं के पतियों को डर लगने लगा कि हमें पुलिस पकड़ लेगी इसके बाद दोनों के पतियों ने उन्हें मुंबई से घर जाने के लिए रवाना किया लेकिन दोनों राह भटक कर बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ के पास पहुंच गई पूछताछ पर दोनों नाबालिक बालिकाओं ने बताया कि जिन दो लड़कों ने हमें भगाया था वह दोनों सगे भाई है जिसे हम प्यार करते थे और हम लोगों ने उन दोनों से शादी भी कर ली है पुलिस के डर से दोनों ने हमें घर वापस भेज दिया है और कहां है कि जब तुम दोनों 18 वर्ष की हो जाओगी तो हम तुम्हें फिर से लेने आएंगे फिलहाल दोनों नाबालिक बालिकाओं को हिर्री थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और दोनों नाबालिक बालिकाओं के परिजनों को फोन से सूचना दी गई है जिनके आने के बाद दोनों नाबालिक बालिकाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा उसके बाद सरायपाली पुलिस दोनों नाबालिक बालिकाओं को भगाने के जुर्म में उन दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी क्योंकि नाबालिक बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर शादी रचाने वालो को जेल की हवा खानी ही पड़ती है1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम जिला शहडोल मध्य प्रदेश 🙏🙏🙏🙏🙏1
- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर बेमेतरा एसपी ने एसपी कार्यालय बेमेतरा से यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना1
- आदी वासी1
- 🙏 सेवा, समर्पण और मानवता का सम्मान – 2025 🙏 जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सेवा बोलती है… जहाँ प्रचार नहीं, वहाँ कर्म चमकते हैं… और जहाँ मानवता सर्वोपरि हो — वहीं संत रामपाल जी महाराज जैसे भगवान का नाम आता है। वर्ष 2025 संत रामपाल जी महाराज के जीवन में केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में उनके द्वारा दिए गए अकल्पनीय योगदान, आशीर्वाद और परोपकार का प्रतीक बनकर उभरा। देश के अलग-अलग राज्यों और संस्थाओं द्वारा उन्हें निरंतर सम्मानों से अलंकृत किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। 🌾 मानवता रक्षक सम्मान 🌾 किसान रक्षक सम्मान 🌾 किसान मसीहा सम्मान 🌾 किसान रत्न सम्मान 🌾 किसान जीवन रक्षक सम्मान 🌾 विशेष सम्मान 🏆 भारत गौरव अवार्ड हर सम्मान अपने-आप में एक कहानी कहता है — कभी किसान के आँसू पोंछने की, कभी विधवा और गरीब के सिर पर छत देने की, कभी नशामुक्त समाज की नींव रखने की, तो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता का दीप जलाने की। यह सम्मान सत्य, सेवा, सादगी और समर्पण की विचारधारा को मिले हैं। 🙏 संत रामपाल जी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि यदि उद्देश्य पवित्र हो, तो समाज स्वयं आगे बढ़कर सम्मान देता है। ✨ नमन है ऐसे संत को, जो बोलते कम हैं… लेकिन जिनके कर्म पूरी मानवता के लिए संदेश बन जाते हैं। ✨ #sapunjab #SantRampalJiMaharaj #SatlokAshramPunjab #मानवता_का_सम्मान #सेवा_ही_धर्म #2025_सम्मानों_का_वर्ष #SatlokAshram1
- दागौरी पश्चिमी रेलवे फाटक बिल्हा मे फाटक न खोलने की बात पर अज्ञात लड़को ने गेटमैन की कर दी पिटाई और मोबाइल लेकर हुवे फरार बिल्हा थाना मे मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी - लोकेश कुमार साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 39 वर्ष साकिन अमोरा थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा हा.मु. रेल्वे कालोनी बिल्हा छ.ग. ने गुरुवार की शाम 6:00 बजे बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मै रेल्वे इंजीनियरिंग विभाग वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेल पथ भांठापारा के अधिन गेटमेन के पद पर पदस्थ हॅू कि दिनांक 07/01/2026 को मेरी ड्युटी दगौरी पश्चिमी फाटक पर शाम 16/00 बजे से 24/00 बजे तक था समय करीबन 22/00 बजे मैने उक्त फाटक को स्टेशन मास्टर के आदेश पर डाउन MT गाडी को पार करने के लिए बंद किया था उसी दौरान समय लगभग 22/10 बजे 4-5 लडके अप लाईन के तरफ से अलग अलग मोटर सायकल से आकर मुझे गेट खोलने के लिए दबाव बनाने लगे तो मैने कहा कि गाडी आने वाली है गाडी पार करने के बाद गेट खोलूंगा तो वह सभी अपने मोटर सायकलों को गेट बुम के अंदर से पार करने की कोशिश करने लगे तो मै मना किया इस पर सभी नाराज होकर मेरे केबिन पर आये और मुझे मां बहन की अश्लिल गाली गलौच देते हुए मारपीट करते हुए खींचकर केबिन से अप साईड बुम के बाहर ले गये और हाथ मुक्का लात घुसों से एवं अपने साथ लाये हुए क्रिकेट के बैट तथा पत्थर से मुझे मारने लगे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे मारपीट से मेरे माथे पर गहरी चोंट लगी और खुन बहने लगा तथा दाहिने पैर के घुटना में, बांए हाथ के कोहनी में तथा सिर के नीचे गले में भी चोटें आयी मैं जान बचाकर किसी तरह सामने विरेंद्र साहू के घर के अंदर घुसने की काशिश करने लगा तो वह मेरा मोबाईल ओप्पो F29 को जिसमें जियो का सिम एवं एक सिम एयरटेल का छिनकर भाग गये उन सभी के द्वारा एक साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्तपन्न किया गया रेल्वे फाटक को जबरन खुलवाने की कोशिश की गई एवं मेरे साथ मारपीट कर मेरा मोबाईल को छिनकर भाग गये उक्त लडकों को देखुंगा तो कुछ को पहचान लुंगा रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाए प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने धारा- 296, 115(2), 351(3), 132, 304, 3(5) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1