एन एच आई टी के तत्वाधान में शासकीय कन्या विद्यालय बिल्हा के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का किया गया आयोजन आज बुधवार की साम 7 बजे बिल्हा के पत्रकार सुखनन्दन बंजारे जी से मिली जानकारी अनुसार आज बुधवार की दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एन एच आई टी टीम के द्वारा रायपुर सिमगा बिलासपुर के प्रोजेक्ट की ओर से 37वें सड़क सुरक्षा माह – 2026 के तत्वाधान मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय बिल्हा में जागरूकता रैली निकाली गई आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। एक आंकड़ा के आधार पर सड़क दुर्घटना 2.3 प्रतिशत सन 2024 में लगभग 1.77 लाख एक अनुमान के आधार पर 485 लोग प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। इस सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करना है। जागरूकता रैली की इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी 160छात्राओं को उत्साहित करने हेतु कापी, पेन वितरित किया गया कार्यक्रम मे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिल्हा के प्राचार्य चंद्रभान सिंह एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, बिल्हा प्रेस क्लब अध्यक्ष एस प्रसाद, कमल गर्ग, हरीश एवं टोल प्लाजा कर्मचारी सेफ्टी मैनेजर निखिल पांडा, मैंटनेस मैनेजर संतोष कुमार, एच आर आलोक कुमार, प्लाजा मैनेजर पल्लव झा, आई ऍम मैनेजर विनय पांडे, प्लाजा मैनेजर जितेन्द्र सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही/
एन एच आई टी के तत्वाधान में शासकीय कन्या विद्यालय बिल्हा के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का किया गया आयोजन आज बुधवार की साम 7 बजे बिल्हा के पत्रकार सुखनन्दन बंजारे जी से मिली जानकारी अनुसार आज बुधवार की दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एन एच आई टी टीम के द्वारा रायपुर सिमगा बिलासपुर के प्रोजेक्ट की ओर से 37वें सड़क सुरक्षा माह – 2026 के तत्वाधान मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय बिल्हा में जागरूकता रैली निकाली गई आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। एक आंकड़ा के आधार पर सड़क दुर्घटना 2.3 प्रतिशत सन 2024 में लगभग 1.77 लाख एक अनुमान के आधार पर 485 लोग प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। इस सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करना है। जागरूकता रैली की इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी 160छात्राओं को उत्साहित करने हेतु कापी, पेन वितरित किया गया कार्यक्रम मे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिल्हा के प्राचार्य चंद्रभान सिंह एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, बिल्हा प्रेस क्लब अध्यक्ष एस प्रसाद, कमल गर्ग, हरीश एवं टोल प्लाजा कर्मचारी सेफ्टी मैनेजर निखिल पांडा, मैंटनेस मैनेजर संतोष कुमार, एच आर आलोक कुमार, प्लाजा मैनेजर पल्लव झा, आई ऍम मैनेजर विनय पांडे, प्लाजा मैनेजर जितेन्द्र सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही/
- सौमवार को मेन रोड चकरभाठा मे नानक श्री दुकान के पास दो बईक की आपस मे हुवे टक्कर मे गंभीर रूप से घायल के पिता ने थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई रिपोर्ट प्रार्थी गुरुवार की रात 8:45 पर प्रार्थी राजकुमार वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी राजकुमार वर्मा पिता श्री शिवदयाल वर्मा उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की रात 8.11 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 08 अम्बे मंदिर के पास चकरभाठा कैम्प बोदरी रोड का रहने वाला हूँ पूर्व माध्यमिक शाला कन्या चकरभाठा में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि दिनांक 05/01/2026 को मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष का है जो रात्रि करीबन 08.15 बजे घर से रिश्तेदारी में अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BH 6155 को चलाते चकरभाठा बस्ती जा रहा था जैसे ही नानक ट्रेडर्स के पास मेन रोड चकरभाठा के सामने पहुंचे थे उसी समय सामने चकरभाठा ओवर ब्रिज की तरफ आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BZ 7572 का चालक के द्वारा अपने मोटर सायकल को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलते लाकर सामने से मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया था एक्सीडेट होने से मेरे लडका के दाहिने आंख के उपर एवं नीचे, चेहरा एवं दोनो हाथ पैर में चोट लगा था जिसकी सूचना मेरा छोटा लडका अभिषेक वर्मा को फोन करके उसका दोस्त खेमू पाल के द्वारा बताये एवं नितेश पाण्डेय द्वारा अपने कार में हरिश कुमार वर्मा को ज्यादा चोट लगने से बहुत अधिक खून बहते देखकर ईलाज हेतु संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ले जाकर भर्ती किया है संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ईलाज चल रहा है जिसका आज दिनांक 08/01/2025 को थाना चकरभाठा रिपोट करने आया हूँ कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125 (a) bns के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामला की विवेचना की विवेचना जारी है1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- जिला बिलासपुर के धान खरीदी केंद्र कराड़ मे भारी लापरवाही देखने को मिला1
- Post by Sateesh Kumar Ray1
- बलौदा बाजार BJP कार्यालय में “विकसित भारत–जी-राम जी” को लेकर बड़ी प्रेस वार्ता1
- कोलगेट1
- इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है वही बता दूं की आरोपी चोर द्वारा जिले स्थित पलारी के एक ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर घुसा था, उन्होंने दुकानदार से सोने के जेवर को दिखाने को कहा और मौका मिलते ही लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी से भरा बॉक्स को उठाकर भागने लगा था, वही दुकान के कर्मचारीयो की सतर्कता से यह चोरी टल गई और कर्मचारी ने 300 मीटर तक चोर का पीछा भी किया, था जिसमें चोर द्वारा पकड़े जाने के डर से ज्वेलरी बॉक्स को सड़क पर फेंककर अपने साथी की बाइक से फरार हो गया,मतलब अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि चोर सिर्फ एक नहीं बल्कि कई हो सकते हैं जो क्षेत्र में घूम रहे हैं, वही इस मामले में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कहा है कि जल्द ही आपोरियों की गिरफ्तारी की जाएगी,और आसपास फुटेज के माध्यम से पता तलाश भी जारी है...1
- नया साल मुबारक हो1