सरस्वती पूजा के नाम पर अवैध वसूली, हजारीबाग में टोटो चालक परेशान चौक-चौराहों पर डराकर मांगा जा रहा चंदा, कार्रवाई की उठी मांग हजारीबाग | हजारीबाग जिले के कई प्रमुख रास्तों और चौक–चौराहों पर सरस्वती पूजा के नाम पर टोटो चालकों से जबरन चंदा वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व टोटो चालकों को बीच सड़क रोककर डराते-धमकाते हैं और जबरन पैसा वसूलते हैं। टोटो चालकों का कहना है कि चंदा नहीं देने पर गाली-गलौज की जाती है और बेवजह हंगामा खड़ा किया जाता है। इससे गरीब टोटो चालक डर और मानसिक दबाव में काम करने को मजबूर हैं। रोज़ी-रोटी चलाने वाले चालकों के लिए यह स्थिति काफी परेशान करने वाली बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हरकत न सिर्फ कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि सरस्वती पूजा जैसे पवित्र त्योहार की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है। आस्था के नाम पर जबरदस्ती और डर दिखाना किसी भी हाल में सही नहीं है। लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पूजा के नाम पर हो रही अवैध चंदा वसूली पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, ताकि टोटो चालकों और आम नागरिकों को भयमुक्त माहौल मिल सके। जनता का साफ कहना है कि पूजा श्रद्धा और शांति से होनी चाहिए, न कि डर और अराजकता के साथ।
सरस्वती पूजा के नाम पर अवैध वसूली, हजारीबाग में टोटो चालक परेशान चौक-चौराहों पर डराकर मांगा जा रहा चंदा, कार्रवाई की उठी मांग हजारीबाग | हजारीबाग जिले के कई प्रमुख रास्तों और चौक–चौराहों पर सरस्वती पूजा के नाम पर टोटो चालकों से जबरन चंदा वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व टोटो चालकों को बीच सड़क रोककर डराते-धमकाते हैं और जबरन पैसा वसूलते हैं। टोटो चालकों का कहना है कि चंदा नहीं देने पर गाली-गलौज की जाती है और बेवजह हंगामा खड़ा किया जाता है। इससे गरीब टोटो चालक डर और मानसिक दबाव में काम करने को मजबूर हैं। रोज़ी-रोटी चलाने वाले चालकों के लिए यह स्थिति काफी परेशान करने वाली बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हरकत न सिर्फ कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि सरस्वती पूजा जैसे पवित्र त्योहार की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है। आस्था के नाम पर जबरदस्ती और डर दिखाना किसी भी हाल में सही नहीं है। लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पूजा के नाम पर हो रही अवैध चंदा वसूली पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, ताकि टोटो चालकों और आम नागरिकों को भयमुक्त माहौल मिल सके। जनता का साफ कहना है कि पूजा श्रद्धा और शांति से होनी चाहिए, न कि डर और अराजकता के साथ।
- Aurnob Royआगरा, आगरा, उत्तर प्रदेश🤝22 hrs ago
- Post by Abhay Kumar Singh1
- सर्दियों में बेफिक्री नहीं, सतर्कता ज़रूरी: हजारीबाग पुलिस की अपील1
- कार बुकिंग के बहाने चालक से ठगी, नकद रुपये और मोबाइल लेकर फरार यात्री इंद्रपुरी से कल्लू चौक की सवारी में रची गई चाल, लोहसिंघना थाने में मामला दर्ज हजारीबाग | हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कार बुकिंग के बहाने एक शातिर यात्री ने चालक को धोखे में लेकर नकद रुपये और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित चालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित मोहम्मद इस्माइल, जो पेलावल, हजारीबाग के रहने वाले हैं, ने पुलिस को बताया कि 4 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने उनकी स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर JH01A29152) इंद्रपुरी चौक से कल्लू चौक जाने के लिए बुक की थी। कल्लू चौक पहुंचने पर यात्री ने एक फर्नीचर मार्ट के पास गाड़ी रुकवाई। वह अपनी महिला मित्र के साथ दुकान में गया और करीब 75 हजार रुपये कीमत का दीवान पलंग और अलमीरा पसंद किया। सामान ले जाने के लिए एक पिकअप वैन भी मंगाई गई, जिसमें फर्नीचर लोड कर दिया गया। इसी दौरान आरोपी ने चालक से यह कहकर उसका एंड्रॉयड मोबाइल फोन ले लिया कि उसे अपने परिवार से बात करनी है। इसके बाद उसने दुकानदार से भी यह कहकर ₹11,000 नकद ले लिए कि उसकी पत्नी जेवर दुकान गई है वहां उसको कैश देना है मैं आपको फोन पे पत्नी के मोबाइल से कर दूंगा और वह ये बोल कर पत्नी को लाने के लिए चला गया। मौका मिलते ही शातिर ठग ₹11,000 नकद और चालक का मोबाइल फोन (नंबर 9905532145) लेकर फरार हो गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा, तब चालक को ठगी का एहसास हुआ। मोहम्मद इस्माइल ने लोहसिंघना थाना में लिखित शिकायत देकर आरोपी की गिरफ्तारी और अपना मोबाइल व नकद राशि बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।1
- andhbhakt hona asan nahi hai #andhbhakthona #mynewvlog #hanshi1
- कुत्तों को पहले भगाओ भगवान के पास उसके बाद गली के कुत्ते के बारे मै सोचना ||1
- ladai ho gaya miyan bibi ki ladai #realvlog #virelvlog #tazakhabar1
- Post by Abhay Kumar Singh1
- दनुआ घाटी में अब रेड टॉपिंग से थमेगी मौत की रफ्तार सांसद की पहल पर एनएचएआई ने शुरू किया आधुनिक सड़क सुरक्षा कार्य1
- कटकमसांडी में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त रातभर चली छापेमारी में एक गिरफ्तार, छह आरोपी फरार, दो चारपहिया वाहन सीज हजारीबाग | उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 06 जनवरी 2026 की रात सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में हजारीबाग एवं चतरा की संयुक्त उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक चली। छापेमारी के दौरान मौके से विशेष कुमार सोनी (निवासी मटवारी) को गिरफ्तार किया गया। उसे संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं, इस मामले में शामिल अन्य छह आरोपी—आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां और सुंदर मुंडा (सभी निवासी आराभूसाई) के खिलाफ फरारी का मामला दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से करीब 53 कार्टून में 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, 6 जर्कीन में लगभग 210 लीटर स्पिरिट, 5 लीटर करामेल, साथ ही अलग-अलग ब्रांड के लेबल, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतल, होलोग्राम और अल्कोहल मीटर जब्त किए हैं। इसके अलावा अवैध शराब से लदे दो चारपहिया वाहन—महिंद्रा बोलेरो और फिएट लाइनिया को भी सीज किया गया है। इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद भुनेश्वर नायक, सुमितेश कुमार, अभिषेक आनंद, आशीष पाण्डेय, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह के साथ-साथ हजारीबाग और चतरा जिला के सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।1