Shuru
Apke Nagar Ki App…
नदीगांव जालौन से बड़ी खबर सर्व शिक्षा अभियान पर सवालिया निशान! उच्च प्राथमिक विद्यालय परासिन नदीगांव में मासूम बच्चों से कराया जा रहा झाड़ू-पोंछा। समय से न आने वाले अध्यापकों ने नौनिहालों के भविष्य से किया खिलवाड़। ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। शिक्षा विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश। सवाल उठता है – बच्चों को शिक्षा देने वाले गुरुजन ही जब गैरजिम्मेदार हों तो कैसे बनेगा भविष्य उज्ज्वल?
Dev Patel
नदीगांव जालौन से बड़ी खबर सर्व शिक्षा अभियान पर सवालिया निशान! उच्च प्राथमिक विद्यालय परासिन नदीगांव में मासूम बच्चों से कराया जा रहा झाड़ू-पोंछा। समय से न आने वाले अध्यापकों ने नौनिहालों के भविष्य से किया खिलवाड़। ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। शिक्षा विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश। सवाल उठता है – बच्चों को शिक्षा देने वाले गुरुजन ही जब गैरजिम्मेदार हों तो कैसे बनेगा भविष्य उज्ज्वल?
- Gaurav panwarPauri, Pauri Garhwalvedio banane wala politics kar raha hai. ise ye nahi pata ki padai ke sath sath anya activity bhi jaruri hai. ghar par bhi to safai karte hai bachhe. school me kar diya to kya dikkat haion 20 September
- TtxtrcAkbarpur, Kanpur Dehat👏on 20 September
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- भोगनीपुर क्षेत्र से किसानों के लिए आफत बनकर आई एक बड़ी खबर सामने आई है। भोगनीपुर रजवाहा नहर के अचानक फटने से सिखमापुर और हलधरपुर गांवों की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। नहर विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। खेतों में भरा पानी खड़ी फसलों को पूरी तरह डुबो गया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। कई किसानों की महीनों की मेहनत कुछ ही घंटों में बर्बाद हो गई, और अब उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। किसानों का कहना है कि नहर फटने की सूचना तुरंत विभाग को दी गई थी, लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद नहर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस उदासीनता से किसानों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि यदि समय रहते नहर की मरम्मत होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। हालांकि, तहसील भोगनीपुर से लेखपाल मौके पर पहुंच चुके हैं और प्रभावित खेतों का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपी जाएगी, जिसके बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वहीं समाजसेवी हिमांशु यादव ने नहर विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी यही रजवाहा फटा था, लेकिन उस वक्त सिर्फ मिट्टी डालकर अस्थायी मरम्मत कर दी गई थी। स्थायी समाधान न होने के कारण नहर की पटरी दोबारा टूट गई और इस बार नुकसान कहीं ज्यादा हो गया। सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब तक नहर विभाग का कोई अधिकारी मौके पर हालात का जायजा लेने नहीं पहुंचा है। ऐसे में किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और वे जल्द मुआवजे व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।4
- बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए तहसील प्रशासन अलर्ट उप जिलाधिकारी ने गरीबों असहायो और जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल मौदहा नगर की तहसील प्रांगण में मंगलवार की शाम उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह और तहसीलदार शेखर मिश्रा ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए बताया गया कि शीत लहर के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए राजस्व विभाग लगातार प्रयासरत है इससे पूर्व भी दो दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों ने रात्रि कालीन भ्रमण कर कंबल वितरण किया था1
- यातायात विभाग ध्यान दें आपके कानपुर नगर थाना चकेरी लाल बंगला से हरजिंदर नगर चौराहे तक लगता है भीषण जाम नो पार्किंग में अवैध रूप से वाहन को खड़ा होना1
- औरैया: दिबियापुर क्षेत्र के ककराही मौजा निवासी महिला 5 दिन से लापता पति की तलाश में भटक रही है, नहीं मिला कोई सुराग Auraiya, Auraiya | Dec 23, 2025 दिव्या प्रार्थना क्षेत्र के ककराही मौजा निवासी 5 दिन से लापता पति की तलाश में महिला आज भी दर-दर भटक रही है पीड़ित महिला ने बताया है कि पति को गए हुए 5 दिन बीत गए पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया पर अभी तक उनके पति का कोई भी शराब नहीं लगा बताया गया है कि लापता युवक मजदूरी करके परिवार चलता था।1
- चार बच्चों की मां ससुर के साथ हुई फरार। देखते रह गए पति और बच्चे। ऐसा क्या हुआ कि चार बच्चों की मां को अपने ही ससुर के साथ भागना पड़ा।1
- Ojha sar ki kar ke Charon tyre chori1
- सिकंदरा क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, लाही की फसल को नुकसान, सड़कों पर रेंगते वाहन, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की कानपुर देहात में इन दिनों लगातार सर्दी का प्रकोप जारी है। ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। किसानों के लिए भी यह सर्दी परेशानी का कारण बन रही है। खासतौर पर लाही की फसल में ठंड के कारण नुकसान देखने को मिल रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। सर्द मौसम और कोहरे का असर सड़कों पर भी साफ नजर आ रहा है। दृश्यता कम होने के कारण वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से दिन के समय भी हेडलाइट जलाकर, धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। वहीं, ठंड से बचाव के लिए सिकंदरा नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके। तापमान की बात करें तो मंगलवार सुबह करीब 7 बजे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सुबह 10 बजे तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 10 दिनों तक सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड का असर और तेज हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़ों का उपयोग करें और मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान दें।1
- जालौन जिले के तहसील जालौन मे सिकरी राजा गांव की औऱ जाने वाला रोड अपनी दुर्दशा पर आशु बहा रहा है.. गड्डो औऱ गिट्टे होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे...कई बार शिकायत हुई मगर अभी तक सुनवाई नहीं हो पायी1
- *कोहरे के चलते ट्रेन सेवा प्रभावित का योै घंटे लेट आईं पैसेंजर* मौदहा हमीरपुर घने कोहरे का असर जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है मंगलवार को कोहरे के कारण कई यात्री ट्रेन घंटों देरी से संचालित हुई जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का1