*फ़र्रुख़ाबाद, 08 जनवरी 2026 – कमालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौत* फ़र्रुख़ाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र में आज शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में 25‑वर्षीय जीतू सिंह की मौत हो गई। ग्राम पूरनपुर‑सुमित्तापुर के कोटेदार मलखान सिंह के पुत्र जीतू सिंह अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थे, जब कतरौली पट्टी के सामने तेज़ रफ़्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण जीतू सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) ले जाया गया। डॉक्टर विकास सिंह पटेल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफ़र कर दिया। दूसरे साथी को मामूली चोटें आईं और वह भी उसी स्वास्थ्य केंद्र में देखभाल के बाद घर लौट आया। सूचना मिलने पर कमालगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि डीसीएम चालक के खिलाफ तेज़ रफ़्तार और लैसगी का मामला दर्ज किया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। घटना के बाद जीतू सिंह के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों ने बताया कि जीतू बहुत हँसमुख और मददगार युवक था, उसकी कमी को पूरा करना कठिन होगा। परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है। कमालगंज थाने के अधिकारी ने कहा, “हम इस दुर्घटना की पूरी जांच करेंगे और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
*फ़र्रुख़ाबाद, 08 जनवरी 2026 – कमालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौत* फ़र्रुख़ाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र में आज शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में 25‑वर्षीय जीतू सिंह की मौत हो गई। ग्राम पूरनपुर‑सुमित्तापुर के कोटेदार मलखान सिंह के पुत्र जीतू सिंह अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थे, जब कतरौली पट्टी के सामने तेज़ रफ़्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण जीतू सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) ले जाया गया। डॉक्टर विकास सिंह पटेल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफ़र कर दिया। दूसरे साथी को मामूली चोटें आईं और वह भी उसी स्वास्थ्य केंद्र में देखभाल के बाद घर लौट आया। सूचना मिलने पर कमालगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि डीसीएम चालक के खिलाफ तेज़ रफ़्तार और लैसगी का मामला दर्ज किया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। घटना के बाद जीतू सिंह के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों ने बताया कि जीतू बहुत हँसमुख और मददगार युवक था, उसकी कमी को पूरा करना कठिन होगा। परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है। कमालगंज थाने के अधिकारी ने कहा, “हम इस दुर्घटना की पूरी जांच करेंगे और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
- राम बहार पत्रकार कमालगंज फर्रुखाबादफर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेशFollow me11 hrs ago
- राम बहार पत्रकार कमालगंज फर्रुखाबादफर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश🙏11 hrs ago
- Post by Rana Sarkar Lodhi1
- हमारे चैनल में काम करने के लिए संपर्क करें यदि आप किसी भी जिले से हो राम बहार पत्रकार कमालगंज फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश सम्पर्क करें 8957051165 90059886321
- फर्रुखाबाद रामनगरिया मेले में जूना अखाड़ा क्षेत्र महेंद्र सत्यगिरी अध्यक्ष मेला श्री राम नगरिया के क्षेत्र जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी विश्वेश्वरानन्द महाराज जी का आगमन हुआ1
- भाई के साले नें गला घोटकर उतारा था विक्रम को मौत के घाट, दो गिरफ्तार फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद । युवक की गला घोटकर उसके भाई के साले नें ही साथियों के साथ मिलकर हत्या कर शव फेंक दिया था| पुलिस नें जाँच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से के एक कार भी बरामद की है| थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बलीपुर निवासी 22 वर्षीय युवक विक्रम पुत्र सर्वेश कुमार ने गाँव के ही लीपुर निवासी रजनेश पुत्र राजेन्द्र सिंह, प्रशान्त उर्फ कल्लू पुत्र रामनिवास तथा अंकित पुत्र प्रमोद कुमार केखिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| आरोप है की विक्रम का भाई विकास आरोपी रजनेश की बहन संजू को भगा ले गया था और उससे विवाह कर लिया था| इसी रंजिश नें आरोपी रजनेश नें अपने साथी प्रशांत के साथ मिलकर कार के भीतर उसकी मफलर से लगा घोटकर हत्या की और उसके बाद शव को मोहम्मदाबाद क्षेत्र में नीव करोरी अड्डे के पास फेंक दिया| पुलिस नें आरोपी रजनेश व प्रशांत उर्फ कल्लू को थाना कमालगंज के नौसारा कुडरी खेड़ा की तरफ जानें वाले मार्ग पर बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की गयी कार को भी बरामद कर लिया है| आरोपी के पास से आलाकत्ल मफलर भी बरामद किया है| अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार नें बताया की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किये गये है| उनके पास से एक कार व हत्या में प्रयोग किये गये मफलर को भी पुलिस नें बरामद किया है|1
- राजघाट माघ मेला शान्तिपूर्ण सम्पन्न, व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा2
- Post by Shruddin Khan1
- ब्रेकिंग न्यूज़ ईंट भट्ठा ठेकेदार की ट्रक से कुचलकर मौत1
- *फ़र्रुख़ाबाद, 08 जनवरी 2026 – कमालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौत* फ़र्रुख़ाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र में आज शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में 25‑वर्षीय जीतू सिंह की मौत हो गई। ग्राम पूरनपुर‑सुमित्तापुर के कोटेदार मलखान सिंह के पुत्र जीतू सिंह अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थे, जब कतरौली पट्टी के सामने तेज़ रफ़्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण जीतू सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) ले जाया गया। डॉक्टर विकास सिंह पटेल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफ़र कर दिया। दूसरे साथी को मामूली चोटें आईं और वह भी उसी स्वास्थ्य केंद्र में देखभाल के बाद घर लौट आया। सूचना मिलने पर कमालगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि डीसीएम चालक के खिलाफ तेज़ रफ़्तार और लैसगी का मामला दर्ज किया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। घटना के बाद जीतू सिंह के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों ने बताया कि जीतू बहुत हँसमुख और मददगार युवक था, उसकी कमी को पूरा करना कठिन होगा। परिवार ने पुलिस से न्याय की मांग की है। कमालगंज थाने के अधिकारी ने कहा, “हम इस दुर्घटना की पूरी जांच करेंगे और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।1