Shuru
Apke Nagar Ki App…
#निस्वार्थ #सेवा कल देर शाम PVM BLOOD DONORS CLUB को पेलावल उत्तरी निवासी जितेंद्र ठाकुर द्वारा जानकारी मिली कि उनकी दादी डोमनी देवी को 3 यूनिट A- खून की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 2 यूनिट का इंतजाम परिजनों द्वारा कर लिया गया है,1 यूनिट आपलोग मदद कर दें। आज PVM द्वारा डोमनी देवी जी को 1 यूनिट A- खून SBMCH ब्लड बैंक से उपलब्ध करवा दिया गया। SBMCH ब्लड को इस सहयोग हेतु साधुवाद! इस पुनित कार्य में मंच के Sudhir Thakur एवं Inzmamul Haque Bharti ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।
M.Haque Bharti
#निस्वार्थ #सेवा कल देर शाम PVM BLOOD DONORS CLUB को पेलावल उत्तरी निवासी जितेंद्र ठाकुर द्वारा जानकारी मिली कि उनकी दादी डोमनी देवी को 3 यूनिट A- खून की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 2 यूनिट का इंतजाम परिजनों द्वारा कर लिया गया है,1 यूनिट आपलोग मदद कर दें। आज PVM द्वारा डोमनी देवी जी को 1 यूनिट A- खून SBMCH ब्लड बैंक से उपलब्ध करवा दिया गया। SBMCH ब्लड को इस सहयोग हेतु साधुवाद! इस पुनित कार्य में मंच के Sudhir Thakur एवं Inzmamul Haque Bharti ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।
More news from Hazaribagh and nearby areas
- *जिले के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न* *लगातार मरीजों की भीड़, डेढ़ सौ से भी अधिक लोगों ने कराया उपचार* *हृदय रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है समय पर जांच आरोग्यम अस्पताल जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है : हर्ष अजमेरा* *स्वस्थ समाज ही सशक्त समाज का आधार है। आरोग्यम अस्पताल जनता की भलाई के लिए निरंतर सक्रिय है : जया सिंह* हजारीबाग हजारीबाग जिले के प्रमुख और विश्वसनीय स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर देर दोपहर करीब 4: 00 बजे तक चला, जिसके दौरान अस्पताल परिसर में लगातार मरीजों का आवागमन बना रहा। केवल शहर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे और डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स सहित हृदय संबंधी सभी आवश्यक जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। साथ ही हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श और इलाज भी उपलब्ध कराया गया। मरीजों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आरोग्यम अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और विशेषज्ञ देखरेख ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी है। ऐसे शिविर नियमित रूप से होने चाहिए। शिविर का संचालन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा एवं डॉ. रवि रंजन की विशेषज्ञता और देखरेख में किया गया, जिससे मरीजों को सटीक जांच व गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त हो सका। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को हृदय स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए और नियमित जांच की अनिवार्यता पर जोर दिया। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। आरोग्यम अस्पताल समाज हित में भविष्य में भी इसी प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा। वहीं अस्पताल के प्रशासक जया सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल हमेशा से जनसरोकार और स्वास्थ्य जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और हृदय रोगों को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना है। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्पताल ने सभी सहयोगियों तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।3
- दिल्ली मै एक लड़की को हर रोज पीछा करता था 40 साल का आदमी, फिर लड़की अपनी साहस ओर निडर होकर सबक सिखाया1
- उषा मार्टिन फाउंडेशन के सहयोग से खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने चबूतरा शेड,सामुदायिक भवन के जीर्णोद्वार व सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया नामकुम : खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने उषा मार्टिन फाउंडेशन द्वारा सी एस आर फंड के तहत भुआल टोला में चबूतरा व शेड निर्माण, उलातु में सामुदायिक भवन का जीर्णोद्वार व सौंदर्यीकरण,हेसल जरा में भी सामुदायिक भवन का जीर्णोद्वार व सौंदर्यीकरण का फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से खिजरी विधायक राजेश कच्छप,प्रमुख अंगड़ा दीपा उरांव, उषा मार्टिन फाउंडेशन टाटीसिलवे रांची के सी एस आर हेड डॉक्टर मयंक मुरारी,मुखिया सिलवे नूतन पाहन, पं स स अरविंद लोहारा, हेसल मुखिया कविता देवी,उप मुखिया दुर्गा महतो,समाजसेवी शैलेश मिश्रा,किशन नायक,शाकिर अंसारी,राम टहल चौधरी इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर महतो, मोनित भूटकुमार, संगीता देवी,मेवालाल महतो,वरुण कुमार,रोशन लिंडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इस शुभ अवसर पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि उषा मार्टिन फाउंडेशन टाटीसिलवे रांची द्वारा सी एस आर फंड के सहयोग से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहे है वह सराहनीय है।यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि इनके प्रयास से विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण लेकर ग्रामीण महिलाएं सशक्त व आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। अंगड़ा प्रमुख ने कहा कि आज महिलाए उषा मार्टिन फाउंडेशन टाटीसिलवे रांची के प्रयास से प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर रही है,यह खुशी की बात है। सी एस आर हेड डॉक्टर मयंक मुरारी ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं कैसे सशक्त हो इस लगातार काम कर रहे है।निर्माण कार्य के संवेदक जितेन्द्र कुमार सिंह व जानकी कंस्ट्रक्शन एंड फेब्रिकेटर ललन कुमार के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। #purasuchnews151
- #Jay Shri Krishna1
- JLKM नेता बोले क्या आदिवासी पत्ता खाकर जिंदा रहेगा 70 सालों से विकास नहीं हुआ है #jlkm #viralnews1
- कोडरमा विधि महाविद्यालय में अंतरराज्यीय संस्कृति एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ1
- रेलवे पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ एक युवकों को किया गिरफ्तार1
- #Jay Shri Ram1