Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोडरमा विधि महाविद्यालय में अंतरराज्यीय संस्कृति एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
JANATA 1 NEWS
कोडरमा विधि महाविद्यालय में अंतरराज्यीय संस्कृति एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
More news from Jharkhand and nearby areas
- कोडरमा विधि महाविद्यालय में अंतरराज्यीय संस्कृति एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ1
- असनाकोनी खेल मैदान में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन । गोविंदपुर :- न्यू युवा क्रिकेट क्लब, दर्शन नाला के तत्वावधान में शुक्रवार को बिहार–झारखंड सीमा के समीप स्थित असनाकोनी खेल मैदान में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का आयोजन युवा मुखिया प्रतिनिधि सरोज कुमार के द्वारा किया जा रहा है. जबकि टूर्नामेंट का अध्यक्ष संजीत उर्फ जदू, राजेश कुमार एवं रामोतार दास, सचिव मिथिलेश पासवान, श्रवण कुमार व सचिन कुमार तथा संयोजक चंदन कुमार, सतीश कुमार और सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष शोभा कुमारी, पूर्व उप प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य अनिल रविदास एवं डॉ. पी.पी. यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. टूर्नामेंट के पहले दिन गोविंदपुर और दर्शन टीम के बीच टॉस कराया गया, जिसमें गोविंदपुर टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग की. दर्शन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रन बनाए और इस प्रकार गोविंदपुर टीम को 9 रनों से शिकस्त दी. मैदान में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों की भी भारी भीड़ देखी गई. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 5 हजार नकद व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 3 हजार नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.2
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- *जिले के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न* *लगातार मरीजों की भीड़, डेढ़ सौ से भी अधिक लोगों ने कराया उपचार* *हृदय रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है समय पर जांच आरोग्यम अस्पताल जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है : हर्ष अजमेरा* *स्वस्थ समाज ही सशक्त समाज का आधार है। आरोग्यम अस्पताल जनता की भलाई के लिए निरंतर सक्रिय है : जया सिंह* हजारीबाग हजारीबाग जिले के प्रमुख और विश्वसनीय स्वास्थ्य संस्थानों में से एक आरोग्यम अस्पताल द्वारा शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर देर दोपहर करीब 4: 00 बजे तक चला, जिसके दौरान अस्पताल परिसर में लगातार मरीजों का आवागमन बना रहा। केवल शहर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे और डेढ़ सौ से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स सहित हृदय संबंधी सभी आवश्यक जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। साथ ही हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श और इलाज भी उपलब्ध कराया गया। मरीजों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आरोग्यम अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और विशेषज्ञ देखरेख ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी है। ऐसे शिविर नियमित रूप से होने चाहिए। शिविर का संचालन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा एवं डॉ. रवि रंजन की विशेषज्ञता और देखरेख में किया गया, जिससे मरीजों को सटीक जांच व गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त हो सका। दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को हृदय स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए और नियमित जांच की अनिवार्यता पर जोर दिया। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समय पर जांच और जागरूकता ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। आरोग्यम अस्पताल समाज हित में भविष्य में भी इसी प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा। वहीं अस्पताल के प्रशासक जया सिंह ने बताया कि आरोग्यम अस्पताल हमेशा से जनसरोकार और स्वास्थ्य जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया है। निःशुल्क हृदय जांच शिविर का उद्देश्य जिले के प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना और हृदय रोगों को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना है। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अस्पताल ने सभी सहयोगियों तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में और भी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।3
- Post by Sahodar Mandal1
- दिल्ली मै एक लड़की को हर रोज पीछा करता था 40 साल का आदमी, फिर लड़की अपनी साहस ओर निडर होकर सबक सिखाया1
- वीडियो लाइक कर दो जी ठीक है फनी कॉमेडी वीडियो सिंगर Ravi Tiger1
- ग्राम गोलवाढाब में अखंड संपूर्ण रामायण पाठ का हुआ भव्य समापन1