*यूरिया की कालाबाजारी जोरों पर* *किसान को ओवररेटिंग का विरोध करना पड़ा भारी* जिला बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के दूधवां गांव का मामला है। जहां पर बदायूं जिले में यूरिया की किल्ल्त है वही दुकानदार नहीं मान रहे कालाबाजारी से किसानों का आरोप है दुकानदार की वीडियो बनाना किस को पड़ा भारी किसान संगठन ने जिला कृषि अधिकारी से की शिकायत थाना पुलिस को दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी है आपको बताते चलें कि गांव मारू वाला निवासी इंद्रपाल पुत्र मानसिंह ने तहरीर में बताया कि रविवार को दूधमा निवासी सत्यपाल पुत्र सियाराम की दुकान पर यूरिया लेने गया था यूरिया खाद का कट्टा दुकानदार ओवर में बेच रहा था तभी किसान ने कहा की 270 रुपए का आता है तभी दुकानदार को गुस्सा आ गया और गली गलौज करने लगा किसान ने वीडियो बनाना चाहा दुकानदार ने किसान से मोबाइल छीन लिया मोबाइल छीनते हुए वीडियो में कैद किसान मैं किसान यूनियन के पदाधिकारी को सूचना दी किसान संगठन में भारी रोष
*यूरिया की कालाबाजारी जोरों पर* *किसान को ओवररेटिंग का विरोध करना पड़ा भारी* जिला बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के दूधवां गांव का मामला है। जहां पर बदायूं जिले में यूरिया की किल्ल्त है वही दुकानदार नहीं मान रहे कालाबाजारी से किसानों का आरोप
है दुकानदार की वीडियो बनाना किस को पड़ा भारी किसान संगठन ने जिला कृषि अधिकारी से की शिकायत थाना पुलिस को दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी है आपको बताते चलें कि गांव मारू वाला निवासी इंद्रपाल पुत्र मानसिंह ने
तहरीर में बताया कि रविवार को दूधमा निवासी सत्यपाल पुत्र सियाराम की दुकान पर यूरिया लेने गया था यूरिया खाद का कट्टा दुकानदार ओवर में बेच रहा था तभी किसान ने कहा की 270 रुपए का आता है तभी दुकानदार को
गुस्सा आ गया और गली गलौज करने लगा किसान ने वीडियो बनाना चाहा दुकानदार ने किसान से मोबाइल छीन लिया मोबाइल छीनते हुए वीडियो में कैद किसान मैं किसान यूनियन के पदाधिकारी को सूचना दी किसान संगठन में भारी रोष
- पीबीटी भारत न्यूज़ 71
- आज दिनांक 25–12–2025 क्रिसमस डे के अफसर पर पीस कमेटी ऑफ इंडिया के के अध्यक्ष नदीम इकबाल ने वह उनकी पूरी टीम ने हार्दिकशुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दी और गॉड ईसा मसीह को शांतिदूत महान व्यक्तित्व बताया एवं भारतवासियों से शांति के रास्ते पर आज के दिन चलने के लिए दुनिया को एवं भारत वासियों को ईसा मसीह से प्रेरणा लेने के लिए एक महान शख्सियत बताया1
- इंदौर और रीवा के लिए शुरू हुई फ्लाइट में लोग भजन गा रहे है! हमारा सवाल बस इतना ही है, अगर कोई मुस्लिम शांति से नमाज़ पढ़ लेता, तो देश का नेशनल मीडिया और वो आस्था का राग अलापने वाली भीड़ खामोश रहती??1
- pidit Mahila Ne SSP office jakar Lagai Insaaf ki guhar#bareilly1
- Post by Aaryan K1
- Post by बीरेन्द्र जीत शर्मा1
- Bareilly :बारादरी पुलिस का बड़ा खुलासा, युवती की फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार1
- संभल में सड़क हादसा होने के बाद बाइक सवार घायल और ट्रक चालक घायल को बहजोई सीएचसी में इलाज को भर्ती कराया गया जहां बाइक सवार घायल के परिजन ट्रक चालक को अस्पताल के बाहर लाकर पीटते हुए देखिए लाइव वीडियो1
- एटा ब्रेकिंग सकीट थाना पुलिस की जीप में बैठकर वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरकारी जीप में मौके का फायदा उठाकर उसमे बैठकर वीडियो बना युवक ने किया था वायरल, गिरफ्तार युवक ने बताया खराब खड़ी गाड़ी देखकर मैंने मौके का फायदा उठाते हुए बनाई थी वीडियो, वायरल वीडियो मे मौजूद युवक अवनीश कुमार पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम दौलतपुर थाना सकीट को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।3