Shuru
Apke Nagar Ki App…
Khabar@prayagraj #हमारा देश सच में विश्वगुरु बन गया#
Khabar@Prayagraj
Khabar@prayagraj #हमारा देश सच में विश्वगुरु बन गया#
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Khabar@prayagraj #हमारा देश सच में विश्वगुरु बन गया#1
- #कौशाम्बी #जिलाधिकारी अमित पाल शर्मा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने माघ मेला 2026 की तैयारियों का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी अरुण कुमार और क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे। #माघमेला #कौशाम्बी1
- कौशाम्बी और चित्रकूट जनपद के राजनीति के चाणक्य मऊ मानिकपुर विधायक प्रतिनिधि पिंटू द्विवेदी जी1
- छांव हो या धूप,बारिश हो या कड़कड़ाती ठंड 18 घंटे की अथक मेहनत से पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने हरचंदपुर विधानसभा के गांव-गांव पहुंचकर करा रहे विकास कीचड़ मुक्त अभियान से जनता को मिल रही चमचमाती सड़को की सौगातराकेशप्रतापसिंह #हरचंदपुरविकास #कीचड़मुक्तअभियान #गांवसेशहर #18घंटेकीमेहनत #जनसेवाकाजज्बा #जनता_के_बीच #विकासकीनईतस्वीर #बारिशधूपठंडसबबेअसर #जमीनसेजुड़ानेतृत्व #हरचंदपुर_मॉडल #ग्रामीणविकास #नेतृत्वजोदिखे #जनता_का_नेता1
- प्रयागराज में डिलीवरी बॉय रामकृष्ण दुबे उर्फ राहुल दुबे ने दो शादियां कीं. एक लव और एक अरेंज. वह दोनों पत्नियों को धोखे में रखता था. नवंबर 2024 में पहली पत्नी खुशबू को पति के फोन से दूसरी शादी (शिवांगी से) का पता चला. दोनों पत्नियों ने मिलकर सराय इनायत थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया.1
- प्रयागराज क्रिसमस पर्व पर नाजरेथ हास्पिटल में मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार. फादर विपिन पाल ने क्रिसमस पर दिया संदेश, सर्वधर्म संभाव पर दिया जोर, गंगा जमुनी तहजीब को बताया उन्होंने प्रयागराज की मिसाल। क्रिसमस पर दी गई बधाईया। पवनदेव, लोकप्रिय टीवी पत्रकार, प्रयागराज।1
- प्रयागराज माघ मेला 2026 (महाकुंभ का एक महत्वपूर्ण अग्रदूत) के लिए प्रमुख है, पूरा त्योहार 3 जनवरी से 15 फरवरी, 2026 तक चलेगा। माघ मेला 2026 के लिए प्रमुख स्नान तिथियाँ: पौष पूर्णिमा: 3 जनवरी 2026 (मेले का प्रारंभ) मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2026 (पहला प्रमुख शाही स्नान) मौनी अमावस्या: 18 जनवरी 2026 (सबसे भीड़भाड़ वाला दिन) बसंत पंचमी: 23 जनवरी, 2026 माघी पूर्णिमा: 1 फरवरी, 2026 महाशिवरात्रि: 15 फरवरी, 2026 (अंतिम पवित्र स्नान) #MaghMela #ShahiSnan #MaghMelaSnanDate #MaghMela2026 #MaghMelaSnan1
- नेवादा ब्लॉक परिसर में भव्य अटल स्मृति सम्मेलन, अटल जी के विचारों को किया गया नमन भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर नेवादा ब्लॉक परिसर में भव्य “अटल स्मृति सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य जी ने की, संचालन दीपचंद्र दिवाकर ने किया। कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा रहे तथा अभियान जिला सह-संयोजक की भूमिका उमेश केसरवानी ने निभाई। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक (शहर पश्चिमी, प्रयागराज) मा० सिद्धार्थनाथ सिंह जी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा ने मुख्य अतिथि को गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मान किया। अपने संबोधन में सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी के विचार आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं और कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सिद्धार्थनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गौतम को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष चक्रेश मिश्रा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जयसिंह पटेल, शैलेश सिंह पटेल, अतुल द्विवेदी, नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्षा कविता पासी सहित बड़ी संख्या में मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी व चायल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र सेवा के पथ पर चलने का संकल्प लिया गया तथा श्रद्धेय अटल जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन अर्पित किया गया। 🔹 Twitter/X Hashtags #AtalSmritiSammelan #AtalJayanti #AtalBihariVajpayee #BharatRatnaAtalJi #AtalVichar #NevadaBlock #Chayal #Kaushambi #BJPUttarPradesh #BJP #SiddharthNathSingh #DharmRajMaurya #SandeepMishra #UmeshKesarwani #KamleshKumarGautam #SanjayKumarGupta #ChakreshMishra #KavitaPasi #DeendayalUpadhyay #ShyamaPrasadMukherjee #NationBuilding #RashtraSeva1