Shuru
Apke Nagar Ki App…
सातलखेड़ी में आए दिन अवैध ऑटो चालकों की वजह से स्टेट हाइवे 9b पर लगता है जाम
Mangilal Charan
सातलखेड़ी में आए दिन अवैध ऑटो चालकों की वजह से स्टेट हाइवे 9b पर लगता है जाम
More news from Kota and nearby areas
- एक दिवसीय प्रवास के लिए कोटा आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को शक्ति नगर स्थित कार्यालय पर क्षेत्रवासियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। कई सामाजिक संस्थाओ, संगठन व कार्यकर्ताओं ने स्पीकर बिरला को जन्मदिवस की बधाई भी दी। स्पीकर बिरला ने 4 दिसम्बर को कोटा-बून्दी में रिकॉर्ड रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। बिरला ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट की। उन्होंने कहा कि हमारे दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बनें और उन्हें हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें वह सामर्थ्य दें, जिससे वे हर चुनौती को पार कर आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें। -- मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी/ स्पेशल रिपोर्ट (रवि सामरिया)1
- सद्भावना संदेश की विशेष न्यूज़ बाबूलाल जी द्वारा लक्ष्मी नाथ जी के मंदिर घर पैलेस पर भगवान को मधुर भजन सुनते हुए नियमित सुबह शाम गायन किया जाता है1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ पब्लिक एप का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री एक-दो दिन में कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार। कई मंत्रियों की होने वाली है छुट्टी सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जहार सिंह खर्रा डॉ प्रेमचंद वर्मा कन्हैया लाल पटेल मदन दिलावर और 1 ,2 और राज्य मंत्री। 10 मंत्रियों की मिली है। परमिशन युवा चेहरों को दिया जाएगा महत्व। राजे के इक्का दुक्का बन सकते हैं। मंत्री जो भजन लाल के संपर्क में है। श्रीचंद्र कृपलानी और अशोक या कालीचरण भूतपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वसुंधरा राजे अब नहीं सहेंगे पार्टियों में उनकी बेइज्जतियां अब नहीं सहगे दोनों होस्ट ट्रेडिंग कर 2026 में नई पार्टी बनाने के मूड में।1
- जिला प्रशासन द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जा रहा तंबाकू छोड़ो अभियान शाहाबाद । बारां जिले सहित विभिन्न कस्बे एवं गांव में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ बारां द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांवों में लोगों को तंबाकू छोड़ने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है जिसमें चेतराम वीर तेजाजी कला मंडल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है जिसमें तंबाकू के नफा एवं नुकसान के बारे में बताया गया वही तंबाकू छोड़ने के लिए टोल फ्री नंबर 1800112356 या 104/108 जारी किया गया है नुक्कड़ नाटक टीम में सोनू, चेतराम अंता, प्रेमचंद, पृथ्वी राज, गजेंद्र, आदि ने भाग लिया ।4
- Bhastrika pranayam.2
- Post by User10231
- #Corruption जयपुर के मालवीय नगर में 6 महीने से बन रही 5 मंजिला इमारत में दरार आने के बाद कल जाकर जेडीए ने ढहाई...1
- कोटा-बून्दी के लाखों परिवारों के लिए वरदान सिद्ध होगी नौनेरा परियोजना-om बिरला Kota . पेयजल विभाग ने कोटा-बून्दी के लिए महत्वकांक्षी नौनेरा वृहद पेयजल परियोजना के चारों पैकेज के लिए कुल 1149.36 करोड़ रुपए के वर्क ऑडर जारी कर दिए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कोटा स्थित कैंप कार्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ नौनेरा वृहद पेयजल परियोजना की विस्तृत समीक्षा की। बिरला ने कहा कि नौनेरा परियोजना कोटा-बून्दी के लाखों परिवारों के लिए वरदान सिद्ध होगी। पिछले माह पेयजल विभाग की बैठक में स्पीकर बिरला ने जल्द कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए थे। चार पैकेजों के तहत होगा निर्माण जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2021 में स्वीकृत इस परियोजना के लिए 1661.14 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। पैकेज-1 के तहत इन्टेक वेल, राइजिंग मेन पाइपलाइन और 3 जल शोधन संयंत्र, पैकेज-2 में इटावा ब्लॉक के लिए ट्रांसमिशन मेन पाइपलाइन, पंप हाउस और क्लस्टर डिस्ट्रीब्यूशन, पैकेज-3 में सुल्तानपुर और लाडपुरा ब्लॉकों के लिए पाइपलाइन और पंप हाउस, पैकेज-4 में बून्दी जिले के नैनवा, केशवरायपाटन, तालेड़ा और बून्दी ब्लॉकों के 365 गांवों के लिए संपूर्ण पेयजल सुनिश्चित होगा। परियोजना को अगस्त 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। पेयजल की समस्या का होगा स्थाई समाधान परियोजना पूर्ण होने पर कोटा जिले के 384 गांव इटावा, सुल्तानपुर और कैथून सहित 3 कस्बों तथा बून्दी जिले के 365 गांव और कापरेन, लाखेरी और केशोरायपाटन कस्बों में कुल 1,13,287 घरों को नल से जल की सुविधा प्राप्त होगी। वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थाई समाधान इस परियोजना से संभव होगा। परियोजना के लिए 2022 और 2023 में आमंत्रित निविदाएं अधिक दरों के कारण निरस्त कर दी गई थीं। तीसरी बार निविदाओं को 4 पैकेजों में विभाजित कर पुनः आमंत्रित किया गया, जिसके बाद प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ी और अब कार्यादेश जारी हो चुके हैं। बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यादेश जारी होने के बाद अब सभी पैकेजों पर कार्य युद्धस्तर पर प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना दोनों जिलों में जल संकट का स्थाई समाधान है, इसलिए समयसीमा, गुणवत्ता और पारदर्शिता पर किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने से लेकर शोधन संयंत्रों के निर्माण तक हर चरण की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए और तकनीकी मानकों का पूर्ण पालन हो। जहां भी बाधाएं आएं, उन्हें तुरंत दूर किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्य प्रगति की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।1
- शाहाबाद थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों की बैठक का हुआ आयोजन्, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा शाहाबाद। उपखंड मुख्यालय पर नवीन थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा एवं नवनियुक्त थाना अधिकारी रामकेश मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के सभी बीट के सीएलजी सदस्य मौजूद रहे सभी ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान मुख्य रूप से शाहाबाद कस्बे के मुख्य बाजार में वाहन खड़े होने से होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया वही विद्यालय के छुट्टी होने के समय पर मनचले युवकों द्वारा तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की बात भी सीएलजी सदस्यों ने बैठक में रखी बैठक में दिलावर खान मंसूरी, इकलाख मंसूरी, रामचरण माली, लेखराज शर्मा, भुवनेश भार्गव, अरुण बंसल, विपिन मेहता, गिर्राज शर्मा, मुन्ना अली, मंगली बाई, सरिता जंगम, सहित दो दर्जन से अधिक सीएलजी सदस्य मौजूद रहे ।3