शाहाबाद थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों की बैठक का हुआ आयोजन्, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा शाहाबाद। उपखंड मुख्यालय पर नवीन थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा एवं नवनियुक्त थाना अधिकारी रामकेश मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के सभी बीट के सीएलजी सदस्य मौजूद रहे सभी ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान मुख्य रूप से शाहाबाद कस्बे के मुख्य बाजार में वाहन खड़े होने से होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया वही विद्यालय के छुट्टी होने के समय पर मनचले युवकों द्वारा तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की बात भी सीएलजी सदस्यों ने बैठक में रखी बैठक में दिलावर खान मंसूरी, इकलाख मंसूरी, रामचरण माली, लेखराज शर्मा, भुवनेश भार्गव, अरुण बंसल, विपिन मेहता, गिर्राज शर्मा, मुन्ना अली, मंगली बाई, सरिता जंगम, सहित दो दर्जन से अधिक सीएलजी सदस्य मौजूद रहे ।
शाहाबाद थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों की बैठक का हुआ आयोजन्, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा शाहाबाद। उपखंड मुख्यालय पर नवीन थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक रिछपाल मीणा एवं नवनियुक्त थाना अधिकारी रामकेश मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों एवं सुरक्षा सखियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के
सभी बीट के सीएलजी सदस्य मौजूद रहे सभी ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान मुख्य रूप से शाहाबाद कस्बे के मुख्य बाजार में वाहन खड़े होने से होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया वही विद्यालय के छुट्टी होने के समय पर मनचले युवकों द्वारा तेज रफ्तार में
बाइक चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की बात भी सीएलजी सदस्यों ने बैठक में रखी बैठक में दिलावर खान मंसूरी, इकलाख मंसूरी, रामचरण माली, लेखराज शर्मा, भुवनेश भार्गव, अरुण बंसल, विपिन मेहता, गिर्राज शर्मा, मुन्ना अली, मंगली बाई, सरिता जंगम, सहित दो दर्जन से अधिक सीएलजी सदस्य मौजूद रहे ।
- Bhastrika pranayam.2
- #KotaCrime कोटा जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के लाखसनीजा गांव में रविवार देर रात 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, बहू गंभीर घायल: गांव के कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर डंडे से हमला कर दिया: जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई: हमले में मृतका की बहू भी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसका कोटा मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है...1
- बाबा महाकाल भस्म आरती में कुछ ऐसा हुआ देखने वाले चकित रह गए1
- सद्भावना संदेश की विशेष न्यूज़ बाबूलाल जी द्वारा लक्ष्मी नाथ जी के मंदिर घर पैलेस पर भगवान को मधुर भजन सुनते हुए नियमित सुबह शाम गायन किया जाता है1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ पब्लिक एप का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री एक-दो दिन में कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार। कई मंत्रियों की होने वाली है छुट्टी सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जहार सिंह खर्रा डॉ प्रेमचंद वर्मा कन्हैया लाल पटेल मदन दिलावर और 1 ,2 और राज्य मंत्री। 10 मंत्रियों की मिली है। परमिशन युवा चेहरों को दिया जाएगा महत्व। राजे के इक्का दुक्का बन सकते हैं। मंत्री जो भजन लाल के संपर्क में है। श्रीचंद्र कृपलानी और अशोक या कालीचरण भूतपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वसुंधरा राजे अब नहीं सहेंगे पार्टियों में उनकी बेइज्जतियां अब नहीं सहगे दोनों होस्ट ट्रेडिंग कर 2026 में नई पार्टी बनाने के मूड में।1
- सातलखेड़ी में आए दिन अवैध ऑटो चालकों की वजह से स्टेट हाइवे 9b पर लगता है जाम1
- Bhastrika pranayam.2
- #Corruption जयपुर के मालवीय नगर में 6 महीने से बन रही 5 मंजिला इमारत में दरार आने के बाद कल जाकर जेडीए ने ढहाई...1
- एक दिवसीय प्रवास के लिए कोटा आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को शक्ति नगर स्थित कार्यालय पर क्षेत्रवासियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। कई सामाजिक संस्थाओ, संगठन व कार्यकर्ताओं ने स्पीकर बिरला को जन्मदिवस की बधाई भी दी। स्पीकर बिरला ने 4 दिसम्बर को कोटा-बून्दी में रिकॉर्ड रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। बिरला ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट की। उन्होंने कहा कि हमारे दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बनें और उन्हें हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें वह सामर्थ्य दें, जिससे वे हर चुनौती को पार कर आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें। -- मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी/ स्पेशल रिपोर्ट (रवि सामरिया)1