Shuru
Apke Nagar Ki App…
बैतूल हरदा हरसूद के सांसद केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, पूर्व मंत्री कमल पटेल कमल खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में भजनों पर नृत्य करते हुए।
MANISH RATHORE mp news
बैतूल हरदा हरसूद के सांसद केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, पूर्व मंत्री कमल पटेल कमल खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में भजनों पर नृत्य करते हुए।
More news from Narmadapuram and nearby areas
- Narmadapuram अपने सार्थक प्रयासों एंव अनुशंसा पर गेल इंडिया लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल अंतर्गत नर्मदापुरम जिले के शासकीय स्कूलों में लगभग 28 हजार (28000) "स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क" का वितरण का शुभारंभ समारोह मध्यप्रदेश शासन के यशस्वी स्कूली शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ!1
- Dhurni Malani Domni Patalkot 480559 कीकेट मेचा हैं यहां पर1
- सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के 15 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की जनपद पंचायत सोहागपुर के सभाकक्ष में विधायक विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 15 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सरपंच, उपसरपंच, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य सहित जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजनों के साथ सोमवार शाम 6 बजे समीक्षा बैठक ली। विधायक विजयपाल सिंह ने बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने हेतु समन्वय एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से आवश्यक चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र की जनता की सहभागिता सनिश्चित की जाएगी और हम सब मिलकर अपने मंडल से अधिक से अधिक संख्या में पहंचकर मुख्यमंत्री का एक ऐतिहासिक स्वागत करे।1
- यातायात व्यवस्था का खुल्लेआम उल्लंघन शहर के हृदय स्थल एवं थाने के सामने अद्भुत दृश्य क्या इन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं ओवर लोड वाहन बन रहे बड़ी परेशानी आखिर पुलिस प्रशासन क्यों नहीं कर रहा कार्यवाही कहीं ऐसी घटना कभी ले न ले किसी की जान1
- 10 और 11 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात को मुंदी में बेखौफ चोरों का तांडव, टायर दुकान से 3.5 लाख की सनसनीखेज चोरी लोडिंग वाहन से आए बदमाश, डबल ट्रिम मारकर ले उड़े कीमती टायर1
- छिंदवाड़ा प्रसिद्ध ब्रांड 'हल्दीराम' की सोनपापड़ी में निकलीं ज़िंदा इल्लियां; *समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने खाद्य विभाग से की शिकायत* छिंदवाड़ा शुद्धता का दावा करने वाले देश के प्रतिष्ठित ब्रांड 'हल्दीराम' की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। परासिया के स्टेशन रोड निवासी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया द्वारा खरीदे गए हल्दीराम सोनपापड़ी के पैकेट में ज़िंदा इल्लियां और जाले रेंगते हुए पाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौरसिया ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला छिंदवाड़ा को लिखित शिकायत सौंपकर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। *क्या है पूरा मामला?* समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि उन्होंने 02 जनवरी 2026 को परासिया स्थित हल्दीराम के डिस्ट्रीब्यूटर (काले जी) से सोनपापड़ी के दो पैकेट खरीदे थे। एक पैकेट खोलने पर उसमें इल्लियां देखकर परिवार के सदस्य दंग रह गए। इसकी शिकायत तुरंत कंपनी के कस्टमर केयर पर की गई और साक्ष्य के रूप में फोटो व बैच नंबर ईमेल (customercare@haldiramcare.com) भी किए गए। चौरसिया का आरोप है कि कंपनी द्वारा इस गंभीर लापरवाही पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई। *जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ का आरोप:* विगत 16 वर्षों से समाज सेवा और मानव सेवा में सक्रिय रिंकू रितेश चौरसिया ने कहा, "हल्दीराम जैसे बड़े ब्रांड से जनता को शुद्धता की उम्मीद होती है, लेकिन इस तरह की लापरवाही आम आदमी की सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ है। यदि एक जागरूक नागरिक इस पर आवाज नहीं उठाएगा, तो ऐसी कंपनियां मासूम बच्चों और लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालती रहेंगी।" *खाद्य विभाग से की गई ये मांगें:* फूड सेफ्टी ऑफिसर गोपेश मिश्रा एवं पंकज कुमार घागरे खाद्य विभाग छिंदवाड़ा को दूषित सामग्री का सील पैक डब्बा और खुला हुआ डब्बा साक्ष्य के रूप में सौंपा है। जिसकी जांच हेतु इसकी विधिवत जब्त किया। और आश्वासित किया कि भोपाल लैब से शीघ्र अति शीघ्र भोपाल लैब से इसकी जांच करवा करके संबंधित के विषय कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। *उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि:* संबंधित दुकान और उस 'लॉट' (Batch) के नमूनों की तत्काल जांच हो। बाजार में बिक रहे उस दूषित बैच के सभी पैकेटों को तुरंत वापस (Recall) करवाया जाए। लापरवाही बरतने पर कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र के उपभोक्ताओं में रोष है और लोग खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सशंकित हैं।1
- ग्राम सावलमेंढा में शक्ति त्रिशूल का भव्य आगमन, भक्तों में उत्साह की लहर भैंसदेही/मनीष राठौर सावलमेंढा में प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी बम बम भोला मंडल सावलमेंढा द्वारा शक्ति त्रिशूल का आगमन 12 जनवरी 2026 को सोमवार के दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों, भजनों और नृत्यों के बीच स्वागत किया, जिससे पूरा गांव भक्ति भाव से सराबोर हो गया।मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि 12 जनवरी से 5 फरवरी तक रोजाना बाबा के भजन, पूजा-अर्चना, आरती और भंडारे का आयोजन होगा। इसके बाद 6 फरवरी को शक्ति त्रिशूल चौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेगा। 8 फरवरी को चौरागढ़ पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को यह शक्ति भेंट चढ़ाई जाएगी। यह धार्मिक यात्रा भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से महेश वागद्रे, मिठ्ठू जी कनाठे, गोलु भलावी, कपिल टेकाम, विनायक लवाहे, जगदीश उइके, अमोल उइके, नगेन्द्र उइके, सुरज उइके, रामदास उइके, टंटी गागीया, हितेश बारस्कर, शिवम मालवीय, राजेश साकरे, मिथलेश बारस्कर, सतीश देशमुख गेदराव, आहके भगवंत, धाड़से, देवराव भराडे और विजय भुसुमकर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने भक्ति भजनों के माध्यम से उत्सव को सफल बनाया।यह आयोजन स्थानीय परंपरा को मजबूत करता है और भगवान शिव के प्रति आस्था को बढ़ावा देता है।1
- बनखेड़ी रेलवे ब्रिज का डायवर्जन बना खतरे की राह, धूल–धक्कड़ और जर्जर पुलिया से रोज गुजर रही जिंदगियां बनखेड़ी। बनखेड़ी ओवर ब्रिज के कारण परिवर्तित किए गए मार्ग ने इन दिनों आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिना समुचित सर्वे और आवश्यक सुधार के लागू किए गए इस डायवर्जन से प्रतिदिन भारी लोडिंग वाहन, बसें और छोटे सवारी वाहन गुजर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में भय और असुविधा का माहौल बन गया है। बनखेड़ी–पिपरिया–नर्मदापुरम की ओर आने-जाने वाले वाहन संकरी सड़क और क्षतिग्रस्त पुलिया से होकर निकलने को मजबूर हैं। स्थिति यह है कि जर्जर पुलिया पर से भारी वाहन गुजर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। यदि मार्ग परिवर्तन से पहले तकनीकी सर्वे और मरम्मत कार्य किया गया होता, तो आज आम नागरिकों को इस संकट का सामना नहीं करना पड़ता। हाईवे-22 से गुजरने वाले वाहनों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कच्ची सड़क पर उड़ती धूल से दृश्यता कम हो रही है, जिससे दोपहिया और छोटे वाहन चालकों के लिए सफर और भी जोखिम भरा हो गया है। बाजार क्षेत्र की संकरी गलियों में जब भारी वाहन प्रवेश करते हैं, तो जाम और दुर्घटना की स्थिति बन रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है। न तो पुलिया की मरम्मत की गई और न ही सड़क चौड़ीकरण या धूल नियंत्रण की कोई व्यवस्था की गई। सवाल यह है कि जब मार्ग को परिवर्तित करना ही था, तो पहले सुधार और सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं किए गए? नगर प्रशासन और संबंधित विभागों से नागरिकों ने मांग की है कि परिवर्तित मार्ग की क्षतिग्रस्त पुलिया का तत्काल सुधार किया जाए, नदी के पास की कच्ची सड़क को पक्का किया जाए तथा बाजार क्षेत्र में यातायात को व्यवस्थित किया जाए। जनहित से जुड़ा यह मुद्दा अब गंभीर रूप लेता जा रहा है, जिस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि नयाखेड़ा क्षेत्र से जुड़े गांवों के ग्रामीणजन अपने छोटे-छोटे बच्चों को मोटरसाइकिल से डेली उक्त जर्जर मार्ग से स्कूल के लिए अप डाउन कर रहे है।1
- छिंदवाड़ा *प्रसिद्ध ब्रांड 'हल्दीराम' की सोनपापड़ी में निकलीं ज़िंदा इल्लियां;* *समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने खाद्य विभाग से की शिकायत* छिंदवाड़ा शुद्धता का दावा करने वाले देश के प्रतिष्ठित ब्रांड 'हल्दीराम' की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। परासिया के स्टेशन रोड निवासी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया द्वारा खरीदे गए हल्दीराम सोनपापड़ी के पैकेट में ज़िंदा इल्लियां और जाले रेंगते हुए पाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौरसिया ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला छिंदवाड़ा को लिखित शिकायत सौंपकर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। *क्या है पूरा मामला?* समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि उन्होंने 02 जनवरी 2026 को परासिया स्थित हल्दीराम के डिस्ट्रीब्यूटर (काले जी) से सोनपापड़ी के दो पैकेट खरीदे थे। एक पैकेट खोलने पर उसमें इल्लियां देखकर परिवार के सदस्य दंग रह गए। इसकी शिकायत तुरंत कंपनी के कस्टमर केयर पर की गई और साक्ष्य के रूप में फोटो व बैच नंबर ईमेल (customercare@haldiramcare.com) भी किए गए। चौरसिया का आरोप है कि कंपनी द्वारा इस गंभीर लापरवाही पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई। *जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ का आरोप:* विगत 16 वर्षों से समाज सेवा और मानव सेवा में सक्रिय रिंकू रितेश चौरसिया ने कहा, "हल्दीराम जैसे बड़े ब्रांड से जनता को शुद्धता की उम्मीद होती है, लेकिन इस तरह की लापरवाही आम आदमी की सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ है। यदि एक जागरूक नागरिक इस पर आवाज नहीं उठाएगा, तो ऐसी कंपनियां मासूम बच्चों और लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालती रहेंगी।" *खाद्य विभाग से की गई ये मांगें:* फूड सेफ्टी ऑफिसर गोपेश मिश्रा एवं पंकज कुमार घागरे खाद्य विभाग छिंदवाड़ा को दूषित सामग्री का सील पैक डब्बा और खुला हुआ डब्बा साक्ष्य के रूप में सौंपा है। जिसकी जांच हेतु इसकी विधिवत जब्त किया। और आश्वासित किया कि भोपाल लैब से शीघ्र अति शीघ्र भोपाल लैब से इसकी जांच करवा करके संबंधित के विषय कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। *उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि:* संबंधित दुकान और उस 'लॉट' (Batch) के नमूनों की तत्काल जांच हो। बाजार में बिक रहे उस दूषित बैच के सभी पैकेटों को तुरंत वापस (Recall) करवाया जाए। लापरवाही बरतने पर कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र के उपभोक्ताओं में रोष है और लोग खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सशंकित हैं।1