Shuru
Apke Nagar Ki App…
10 और 11 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात को मुंदी में बेखौफ चोरों का तांडव, टायर दुकान से 3.5 लाख की सनसनीखेज चोरी लोडिंग वाहन से आए बदमाश, डबल ट्रिम मारकर ले उड़े कीमती टायर
Ishaq gouri mundi
10 और 11 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात को मुंदी में बेखौफ चोरों का तांडव, टायर दुकान से 3.5 लाख की सनसनीखेज चोरी लोडिंग वाहन से आए बदमाश, डबल ट्रिम मारकर ले उड़े कीमती टायर
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- 10 और 11 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात को मुंदी में बेखौफ चोरों का तांडव, टायर दुकान से 3.5 लाख की सनसनीखेज चोरी लोडिंग वाहन से आए बदमाश, डबल ट्रिम मारकर ले उड़े कीमती टायर1
- टायर दुकान पर चोरों ने किए हाथ साफ, अच्छी कंडीसन में रखे 3 लाख से अधिक के टायर लेकर हुए फरार, मुंदी नगर के संत बुखार दास बाबा चौराहे के पास की घटना।1
- खंडवा में फ्लोराइड वाला पानी पीने को मजबूर ग्रामीणः बच्चों के दांत खराब, हड्डियां हो रहीं कमजोर; कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, खंडवा जिले के किल्लौद विकासखंड के कई गांवों में पेयजल स्रोतों में अत्यधिक फ्लोराइड मिलने से गंभीर स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया है। यहां फ्लोराइड युक्त पानी पीने से बच्चों और ग्रामीणों के दांत खराब हो रहे1
- सुधीर चौधरी का यह वीडियो एक बार जरूर सुनना चाहिए*दोस्तों जब भी समय मिले दिन में रात में सुबह शाम हर समय अवश्य सुनें बार बार सुनें कई बार सुनें यही जीवन की सच्चाई है।बाकी तो सब मिथ्या है।:1
- द संस्कार वैली हायर सेकेंडरी स्कूल में आर.टी.ई. योजना के अंतर्गत अध्ययनरत नन्हे-मुन्ने बच्चों को ठंड से बचाव हेतु स् स्वेटर माँ की स्मृति मे विधायक ने वितरित किऐ कन्नौद, कन्नौद-खातेगांव विधानसभा के विधायक पंडित आशीष शर्मा की पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी शर्मा की पुण्य स्मृति में द संस्कार वैली हायर सेकेंड्री स्कूल, कन्नौद में एक अत्यंत भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आर.टी.ई. योजना के अंतर्गत अध्ययनरत नन्हे-मुन्ने बच्चों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आँखों में खुशी साफ झलक रही थी, मानो किसी अपने का स्नेह उन्हें मिल गया हो। कार्यक्रम में द संस्कार वैली स्कूल के संचालक रामाकरण यादव ने इस मानवीय पहल के लिए विधायक पंडित आशीष शर्मा के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह कार्यक्रम न केवल सेवा का प्रतीक बना, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि मातृ स्मृति में किया गया हर नेक कार्य समाज के लिए प्रेरणा बनता है। कार्यक्रम का समापन स्नेह, संवेदना और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।4
- Post by Shivnarayan Maskole4
- अंबिकापुरी एक्सटेंशन में 'अतिक्रमण' की दीवार, या 'मौत' को न्योता? पार्षद अश्विनी शुक्ला ने खोला मोर्चा! 7-7 फीट के अवैध कब्जों ने घेरा ड्रेनेज का रास्ता; गुरुकुल स्कूल के पास 'ज़हरीले पानी' का खतरा, अब चलेगा निगम का बुलडोजर!1
- इदौर बैतुल हाइवे पर बिजवाड के समीप बस ट्राले की भीषण टक्कर में तीन की मौत,मौके पर पहुंची कन्नौद पुलिस कन्नौद, दिनांक 12/01/2026 की मध्य रात्रि करीब ढाई बजे इन्दौर बेतूल हायवे मार्ग पर बिजबाड पुलिस चौकी से कुछ दुरी पर बिजबाड के बीच बेतूल से इन्दौर जा रही बस इन्दौर की तरफ से आ रहे ट्राले की भीषण टक्कर में दो की घटना स्थल पर एवं एक की इन्दौर ले जाते समय मौत हो गई। , मंगलवार वार दोपहर 1 बजेश्रपुलिस से मिली जानकारी अनुसार कन्नौद पुलिस को सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि 2 से 3 बजे के आसपास की सूचना सुबह पांच बजे मिली उस समय पुलिस थाने पर उपनि विलियम खलखो डिप्यूटी पर उपस्थित थे जैसे ही घटना की सूचना मिली थानाप्रभारी श्री तहजीब काजी उस समय गश्त पर थे तत्काल दिए गए पाइंट पर पहुंचे जहां घायलों को सीएचसी कन्नौद ले जाने की सूचना मिली अन्य मामूली घायलों को बाहर निकाल कर कन्नौद भेजा गया। मामला कांटाफोड़ थाना क्षेत्र का होने से जीरो पर कायमी प्रथम सूचना उपनि श्री विलियम खलखो के नाम दर्ज की बाद में बस में यात्रा कर रहे लक्की पिता कृष्णराव गजेकर उम्र 30 वर्षे निवासी सिद्धीविनायक कालोनी बेतूल की सूचना पर मर्ग कायम क्रमांक 02/2026 धारा 194. BNSS मैं पंजिबध्द कर संबंधित थाना कांटाफोड़ को अग्रीमे जांच हेतु भेजा गया। पुलिस डायरी अनुसार मृतक में सीमा पति लक्की गुजेकर उम्र 30 साल की सिर में गंभीर चोट से मोटे पर ही मृत्यु हो गई। रिपोर्ट कर्ता ने बताया की ट्राला क्रमांक MH 40CX5999 के चालक ने लापरवाही तेज गति से बस को टक्कर मारी थी अन्य एक महिला संजू पिता सुखलाल चिचोली जिला बेतूल को घायल और राधिका माचीवार की भी मृत्यु कन्नौद चिकित्सालय लाते समय हो गई। मौके पर 112 नंबर गाड़ी से लाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।1