Shuru
Apke Nagar Ki App…
रायबरेली:महारानीगंज बहुचर्चित हत्याकांड में शामिल बदमाश खीरों पुलिस मुठभेड़ में हुआ जख्मी दोनों पैरों में लगी गोली
RAMA SHANKAR SHUKLA
रायबरेली:महारानीगंज बहुचर्चित हत्याकांड में शामिल बदमाश खीरों पुलिस मुठभेड़ में हुआ जख्मी दोनों पैरों में लगी गोली
- User9426Dalmau, Rae Bareli😂on 4 August
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- रंजिश में चली गोलियां, पिता-पुत्र की मौत दुस्साहस इमलिया सुल्तानपुर थानाक्षेत्र के फत्तेपुर मातिन गांव की घटना एएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर, वारदात के बाद आरोपी फरार इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर, अमृत विचार: सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर इलाके में रंजिश में घात लगाकर पिता-पुत्र पर हमला किया गया। धारदार हथियार के साथ कई राउण्ड गोलियां भी चलीं। दुस्साहसिक वारदात में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एएसपी कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश की। इमलिया सुल्तानपुर थानाक्षेत्र के फत्तेपुर मातिन निवासी छोटू उर्फ अख्तर खां का गांव के ही अर्कवंशी समाज के लोगों से रंजिश चली आ रही थी। बताते हैं कि गुरुवार को रणधीर आरख, तामू सिंह, झगड़ू और अख्तर पक्षों के बीच विवाद हुआ। जिसमें पुलिस ने शांति भंग के तहत पिता अख्तर खां और उसके पुत्र महशर खां का चालान कर दिया। सायंकाल छोटू उर्फ अख्तर खां (65) और उनका पुत्र महशर खां (45) सीतापुर से घर लौट रहे थे। महशर बाइक पर था, जबकि पिता ऑटो पर सवार थे। गांव के नजदीक पंचायत भवन पहुंचने पर पिता-पुत्र को विपक्षियों ने घेर लिया। आरोप है कि कई राउण्ड गोलियां चली, अख्तर की मौत के बाद पुत्र महशर ने खुद को भागकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसको भी दौड़ाकर हमलावरों ने सिर पर और गर्दन पर कई वार कर दिए, जिससे उसको भी मौके पर मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह, सीओ महोली नागेन्द्र चतुर्वेदी सहित आसपास थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश की। एएसपी का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पांच टीमें गठित की गई हैं। 25 साल से चला आ रहा था विवाद विवाद वर्ष 2000 से आरंभ हुआ। बताते हैं कि अख्तर खां के परिवार की युवती और ठाकुर प्रसाद आरख के बीच नजदीकियां हो गई। जिसमें ठाकुर प्रसाद की हत्या हुई। इसके बाद वर्ष 2011 में ठाकुर प्रसाद के पुत्र संतोष सिंह आरख को मार डाला गया। जिसमें अख्तर आदि जेल गए। बाद में सुलह-समझौता होने के बाद जेल से छूटकर अख्तर और उनका परिवार लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बे में रहने लगा। बताते हैं कि गन्ना आदि की फसल को देखने के लिए पिछले दिनों पिता-पुत्र गांव आए थे।3
- एसपी के सख्त निर्देश और कोतवाल की मुस्तैदी से 21 दिसंबर की लूट का खुलासा, 6 आरोपी दबोचे गए ईमानदार एसपी और सतर्क कोतवाल की जोड़ी ने अपराधियों पर कसा शिकंजा1
- गिरिडीह - पति ने ससुराल में बुलडोज़र चलाने की कोशिश की, पीड़िता ने थाने में.. Viral Video गिरिडीह झारखंड का बताया जा रहा है1
- Post by Suraj Singh1
- अपने बच्चों को बज के बच्चे के जैसे बनाने का प्रयास करिए तभी हम जिहादियों से लड़ पाएंगे कलाम के दम से हम आप लोग जंग नहीं जीत पाएंगे बच्चों को भला और तलवार सिखाए हर मां से हर पिता से हर बहन से हर भाई से हाथ जोड़कर बिंदी करता हूं कि अपने बच्चों को भला तलवार चलना सिखाए इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय जय मां भवानी1
- (*ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर*) *विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान से हुई बातचीत, कार्य* *संतोषजनकबकेवर/बिंदकी *फतेहपुर* *(फतेहपुर से संवाददाता राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट)* हमारे खबरों के साथ बने रहने के लिए देखते रहिए TS India news 📡 खबर वह विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो:📞6306265031 फतेहपुर जनपद की तहसील बिंदकी अंतर्गत विकासखंड देवमई की ग्राम पंचायत नहारामऊ में ग्राम प्रधान से विकास कार्यों को लेकर संवाद किया गया। पत्रकार द्वारा गांव का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जिसमें अधिकांश विकास कार्य संतोषजनक पाए गए। ग्राम भ्रमण के दौरान सड़क, नाली, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी गई। निरीक्षण में किसी प्रकार की बड़ी कमी सामने नहीं आई। वहीं जो कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ब्रजेश निषाद ने बताया कि पंचायत में सभी विकास कार्य नियमानुसार कराए जा रहे हैं और शेष बचे कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। पत्रकार ने बताया कि ग्राम प्रधान का कार्य व्यवहार एवं विकास के प्रति सोच सराहनीय है और ग्राम पंचायत नहारामऊ में विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।1
- सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों की हालिया टिप्पणियों के अनुसार, पत्नी के लिए पति के माता-पिता (सास-ससुर) की सेवा करना कोई कानूनी दायित्व (Legal Duty) नहीं है। पत्नी मुख्य रूप से अपने पति और वैवाहिक जीवन के लिए उत्तरदायी है। सास-ससुर की देखभाल करना एक नैतिक कर्तव्य हो सकता है, लेकिन इसे कानूनी रूप से मजबूर नहीं किया जा सकता।1
- औरंगाबाद में धर्म परिवर्तन का आरोप, मुखिया के लाइव वीडियो से मचा हड़कंप औरंगाबाद। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें औरंगाबाद जिले के एक पंचायत के मुखिया सुजीत सिंह द्वारा लाइव वीडियो चलाकर बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया है। मुखिया का दावा है कि उनके ही पंचायत क्षेत्र में कथित तौर पर सुनियोजित तरीके से धर्म परिवर्तन का “बड़ा खेल” चल रहा है, जबकि प्रशासन इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है। लाइव वीडियो में मुखिया सुजीत सिंह ने कहा कि बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदुओं के स्वयंभू “ठेकेदार” बनकर सिर्फ बयानबाजी करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हो रहे कथित धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कोई गंभीर पहल नहीं कर रहे। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक प्रशासन या जिला अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों की पुष्टि भी स्वतंत्र रूप से नहीं हो सकी है। फिलहाल, प्रशासन की भूमिका और मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए जांच की मांग की जा रही है। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद जिला प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।1