Shuru
Apke Nagar Ki App…
Satyam Mishra
More news from Gonda and nearby areas
- नमो नमो क्रांति फाउंडेशन1
- Post by Satyam Mishra1
- Post by Nanke Lodhi Rajput1
- अधिकारी लोग इतने चोर और इतने लापरवाह हैं की क्या बताएं मैंने कई कंप्लेंट की लेकिन उसे पर गलत आख्या की रिपोर्ट लगाते हुए उन्होंने हमारी कंप्लेंट निस्तारित करवा दी1
- बराबंकी में मिट रही हरियाली लगातर पेड़ों पर चल रहा वन माफियाओं का आरा1
- सुबह की राम-राम सुप्रभात आज का मौसम बड़ा सुहाना है ऐसे में सुबह-सुबह खुली हवा में टहलने स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है1
- तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे का जन्मदिन 21 जनवरी को मनाया गया, 18 लोगों ने रक्तदान किया। तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडे का जन्मदिन 21 जनवरी, बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम बीजेपी जन सहयोग कार्यालय, तरबगंज में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। सुबह 5 बजे से ही बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। रंगमंच के कलाकारों ने लोकगीतों के माध्यम से विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। लोक गायक गगनदीप सिंह और लोक गायिका डिंपल भूमि ने मंगल गीत गाकर विधायक के दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर कैसरगंज सांसद करणभूषण सिंह, गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, कर्नलगंज विधायक अजय सिंह, विधायक विनय द्विवेदी, विधायक प्रभात वर्मा, बलरामपुर सदर के विधायक पलटूराम सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और समर्थक बधाई देने पहुंचे। लोगों ने माल्यार्पण और बुके भेंट कर विधायक को शुभकामनाएं दीं। वजीरगंज के ग्राम पंचायत ढोड़ियापारा निवासी संतोष सिंह ने विधायक को चांदी का मुकुट पहनाकर उनके लंबे जीवन की कामना की। जन्मदिन समारोह स्थल पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें विधायक के समर्थकों ने रक्तदान करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। मंडल अध्यक्ष आशीष दुबे, शिवम सिंह राजा, शशि प्रकाश, दद्दन दुबे, संदीप तिवारी, शुभम सिंह, देवांश सिंह, सरवन दुबे, हंस कुमार पांडे, अरविंद पांडे, संजय तिवारी और देवनारायण यादव सहित कुल 18 लोगों ने इस शिविर में रक्तदान किया।1
- Post by ━━╬٨ـﮩﮩ❤٨ـﮩﮩـ╬━❤️❥❥═══ 🅚🅡🅘🅢🅗🅝🅐 🅚🅤🅜🅐🅡══1