Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिहार के हॉस्टल्स से होरही लड़कियों की डील: स्मैक देकर लड़कियोंको सप्लायर बना रहे एजेंट एक्सपोज, देखिएकल सुबह से ऑपरेशन डर्टीं हॉस्टल पटना के हॉस्टल में दो लडकियों की मौत के बादसवाल खड़े हो रहे हैं। भास्कर इन्वेस्टिंगेशन टीम नेअलग-अलग हॉस्टल से लड़कियों की डील की। इसमेंकई वार्डन एक्सपोज हुए हैं। हॉस्टल में ही ऐसी गैंग भीएक्टिव है जो लड़कियों को स्मैक की लत लगवा रही है।इसके
Kne live
बिहार के हॉस्टल्स से होरही लड़कियों की डील: स्मैक देकर लड़कियोंको सप्लायर बना रहे एजेंट एक्सपोज, देखिएकल सुबह से ऑपरेशन डर्टीं हॉस्टल पटना के हॉस्टल में दो लडकियों की मौत के बादसवाल खड़े हो रहे हैं। भास्कर इन्वेस्टिंगेशन टीम नेअलग-अलग हॉस्टल से लड़कियों की डील की। इसमेंकई वार्डन एक्सपोज हुए हैं। हॉस्टल में ही ऐसी गैंग भीएक्टिव है जो लड़कियों को स्मैक की लत लगवा रही है।इसके
More news from बिहार and nearby areas
- बिहार के हॉस्टल्स से होरही लड़कियों की डील: स्मैक देकर लड़कियोंको सप्लायर बना रहे एजेंट एक्सपोज, देखिएकल सुबह से ऑपरेशन डर्टीं हॉस्टल पटना के हॉस्टल में दो लडकियों की मौत के बादसवाल खड़े हो रहे हैं। भास्कर इन्वेस्टिंगेशन टीम नेअलग-अलग हॉस्टल से लड़कियों की डील की। इसमेंकई वार्डन एक्सपोज हुए हैं। हॉस्टल में ही ऐसी गैंग भीएक्टिव है जो लड़कियों को स्मैक की लत लगवा रही है।इसके1
- सात निश्चय 3 के तहत जनता दरबार में उमड़ी भीड़, अधिकारियों ने सुनी सीधी फरियाद किशनगंज/पोठिया: सात निश्चय 3 के अंतर्गत सबका सम्मान, जीवन आसान कार्यक्रम के तहत पोठिया प्रखंड में आज व्यापक जनता दरबार का आयोजन हुआ। पंचायत से लेकर प्रखंड, अंचल और सभी थानों में लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। प्रशासन ने एक ही छत के नीचे समाधान देने का प्रयास किया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सुबह से ग्रामीणों की लंबी कतार दिखी। जमीन, दाखिल खारिज, पेंशन, राशन, आवास और पारिवारिक विवाद से जुड़े दर्जनों आवेदन आए। आपूर्ति कार्यालय में एमओं अविनाश भारती नें लोगों की समस्याएं सुनी तथा आईसीडीएस कार्यालय में एलएस प्रीति कुमारी मौजूद रही। जी राम जी कार्यालय में पीओ रजनीकांत सिंह लोगों की फरियाद दर्ज किये। जनता दरबार के आंकड़े भी जारी किए गए। अंचल कार्यालय में कुल 15 आवेदन मिले, जिनमें 3 का मौके पर निष्पादन कर दिया गया। शेष 12 आवेदनों को संबंधित राजस्व कर्मचारियों को जांच हेतु सौंपा गया है। पोठिया थाना में 3 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1 मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई और 2 आवेदन जांच के लिए भेजे गए। पहाड़कट्टा थाना में 2 आवेदन पड़े, जिनमें 1 में प्राथमिकी हुई और 1 मामला जांच में रखा गया है। थाने प्राप्त आवेदन घरेलु हिंसा मारपीट तथा जमीन संबंधित विवाद के हैं। अंचलाधिकारी मोहित राज ने बताया कि जनता दरबार का मकसद केवल आवेदन लेना नहीं, बल्कि लोगों के मन से दफ्तर का डर खत्म करना है। कई बार छोटी समस्या सही जानकारी के अभाव में बड़ी बन जाती है। हम हर फरियादी की बात धैर्य से सुन रहे हैं। भूमि से जुड़े मामलों में पारदर्शिता सबसे जरूरी है। दाखिल खारिज, सीमांकन और परिमार्जन के काम को समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दे दिया गया है। किसी भी बिचौलिए को बीच में आने नहीं दिया जाएगा। आम आदमी सीधे अधिकारी से मिले, यही सरकार की मंशा है। उन्होंने आगे कहा, अंचल कार्यालय में जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, उनकी रोजाना समीक्षा होगी। जरूरत पड़ने पर स्थल निरीक्षण भी किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि लोगों को बेवजह अंचल का चक्कर न लगाना पड़े। सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही प्राथमिकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ ने बताया, जनता और प्रशासन के बीच संवाद मजबूत करने के लिए यह पहल शुरू की गई है। आज कई मामलों का तुरंत निपटारा हुआ। शेष आवेदनों पर संबंधित कर्मियों को जवाबदेही दी गई है। पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन ने कहा, पुलिस से जुड़े विवादों को आपसी समझौते से सुलझाने पर जोर दिया गया। गंभीर मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया, ग्रामीण क्षेत्रों में सीधा संवाद अपराध नियंत्रण में सहायक होता है। जनता की हर शिकायत प्राथमिकता से देखी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार अधिकारी इतने सहज ढंग से बात सुन रहे हैं। कई लोगों का काम मौके पर ही हो गया। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि यह व्यवस्था नियमित चलेगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। सभी आवेदनों को रजिस्टर में दर्ज कर समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सात निश्चय 3 का यह कदम ग्रामीण प्रशासन में नई उम्मीद जगा रहा है।1
- पोठिया प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी थाना परिसर में सोमवार को अपराह्न 4 बजे आगामी पर्व सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष कनक लता ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।थाना अध्यक्ष कनक लता ने दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे एवं शांति के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पूजा पंडालों में तैनात सभी वालंटियर्स का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर पुलिस को पहचान हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही पंडालों के पार्किंग स्थलों पर पहचान सहित वालंटियर्स की तैनाती अनिवार्य होगी, ताकि चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके।बैठक के दौरान पूजा समिति सदस्य कुणाल कुमार ने जानकारी दी कि शुक्रवार को पूजा आयोजन होगा तथा शनिवार को रायपुर महानंदा नदी में प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। थाना अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के अश्लील गीतों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी समुदाय के लोग रहते हैं, इसलिए आपसी सम्मान बनाए रखना आवश्यक है।उन्होंने चेतावनी दी कि पूजा स्थल पर शराब पीकर हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि यदि कहीं अवैध शराब बिक्री की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें। साथ ही पूजा से पहले और बाद में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट साझा न करें, क्योंकि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसी क्रम में थाना परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसके तीन मुख्य उद्देश्य—नशा मुक्ति, साइबर अपराध से जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा—रहे। थाना अध्यक्ष ने बताया कि 31 जनवरी तक थाना क्षेत्र के 5 स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करना अनिवार्य है, जिसमें वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर रायपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से क्षेत्र में बढ़ते नशे पर चर्चा की गई, जिस पर थाना अध्यक्ष ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। सभी ने मिलकर आगामी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में रायपुर मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार, पूर्व मुखिया शब्बीर आलम, रायपुर समिति मो. हेलाल, पूजा समिति सदस्य कुणाल कुमार, डीलर जहूर, राजा अमीन, इंजीनियर मशीउज्जमा, वार्ड सदस्य सूरज, धीरेंद्र पंडित, मो. मसूद, अख्तर आलम, वार्ड सदस्य सुकरुद्दीन, बुद्धू किस्कू, सुपौल बाबाजी, ज्ञानेश्वर, पूर्व समिति देव, मंजर आलम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।2
- ALMOL1
- mahjali Bhansia1
- नगर पंचायत रानीगंज वार्ड नंबर 14 में अब संमभू ऋषि के दरवाज़े पर सतसंग प्रारंभ हुआ1
- 🐍dobraya_kobra🐍1
- SP ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लियाजायजा: पदभार संभालने के 10 दिन मेंतीसरी बार किया औचक निरीक्षण किशनगंज में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने देर रातशहर की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।पदभार संभालने के महज दस दिनों के भीतर यहउनका तीसरा या चौथा रात्रि भ्रमण था।1