Shuru
Apke Nagar Ki App…
29 जनवरी 26 को बाबा साहेब मन्दिर पंचनद धाम जगम्मनपुर जालौन से जल सहेली फाउंडेशन के द्वारा विशाल पद यात्रा आयोजत जल संरक्षण अभियान चलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम को एस एस फिल्म प्रोडेक्शन हाउस के द्वारा ऐतिहासिक बनाये जाने के उद्देश्य से फिल्म "पंचनद के नायक" हिस्सा बनाया जायेगा अधिक जानकारी के लिये कॉल करें -:9412444174, 9758244561
MRU INDIA TV
29 जनवरी 26 को बाबा साहेब मन्दिर पंचनद धाम जगम्मनपुर जालौन से जल सहेली फाउंडेशन के द्वारा विशाल पद यात्रा आयोजत जल संरक्षण अभियान चलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम को एस एस फिल्म प्रोडेक्शन हाउस के द्वारा ऐतिहासिक बनाये जाने के उद्देश्य से फिल्म "पंचनद के नायक" हिस्सा बनाया जायेगा अधिक जानकारी के लिये कॉल करें -:9412444174, 9758244561
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- जनपद औरैया में 27/01/2026 को फर्जी मुकदमों को लेकर जिला ककोर मुख्यालय औरैया में समाज ने सोपा ज्ञापन #कमलेशपाठक #तिलकराजपाठक #भाजपा #सपा #महिला #व्यापारी #अधिवक्ता #पत्रकार #युवा #किसान #पूर्व_प्रधान #वर्तमान_प्रधान #समाज2
- शहर के आवास विकास कालौनी में यूजीसी एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज के लोगों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन2
- *औरैया में समस्त बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे* रिपोर्ट - रवि वर्मा स्थान - औरैया मो. नो. 7520287010 यूनाइटेड फॉरम ऑफ़ यूनियन के आह्वान पर बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समस्त अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंक कर्मियों ने वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए बैंक कर्मियों ने कहा अभी तो ये चेतावनी एक दिवसीय हड़ताल है सरकारी बैंकों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। जिससे अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रही है- महामन्त्री जितेंद्र तोमर मंगलवार को बैंको का कामकाज सुबह से ही ठप रहा, वहीं करोड़ों रूपए की क्लीरेंस भी हुई प्रभावित मांगे न पूरी होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की दी चेतावनी बैंक कर्मियों ने कहा अभी तो ये चेतावनी एक दिवसीय हड़ताल है। हड़ताल के दौरान इंद्रपाल सिंह, जितेंद्र कुमार, सलिल सक्सेना, आशीष कुमार, दिलीप कटारिया, रघुवीर तिवारी, रविंद्र, मनोज राठौर सहित आधा सैकड़ा कर्मचारी उपस्थित रहे। शहर के कानपुर रोड स्थित केनरा बैंक पर की गई हड़ताल6
- 29 जनवरी 26 को बाबा साहेब मन्दिर पंचनद धाम जगम्मनपुर जालौन से जल सहेली फाउंडेशन के द्वारा विशाल पद यात्रा आयोजत जल संरक्षण अभियान चलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम को एस एस फिल्म प्रोडेक्शन हाउस के द्वारा ऐतिहासिक बनाये जाने के उद्देश्य से फिल्म "पंचनद के नायक" हिस्सा बनाया जायेगा अधिक जानकारी के लिये कॉल करें -:9412444174, 97582445611
- औरैया के बिधूना में महिला लेखपाल ने गणतंत्र दिवस पर तहसील सभागार में गाया देशभक्ति का यह मनोहारी गीत।1
- #औरैया1
- झींझक में इंस्टाग्राम कॉल पर बुलाए गए 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी डांस टीचर गिरफ्तार, भेजा गया जेल मंगलपुर थाना क्षेत्र में छात्र की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर वांछित अभियुक्त अनूप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। मामले में मृतक के भाई नितेश पाल ने मंगलपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया गया कि उसका भाई सौरभ पाल झींझक कस्बे के अंबेडकर नगर स्थित अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार शाम अभियुक्त अनूप कुमार (डांस टीचर) ने इंस्टाग्राम कॉल के माध्यम से सौरभ को धुन्नू सिंह स्कूल के पास बुलाया और वहां धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सौरभ की इलाज के दौरान मौत हो गई। तहरीर के आधार पर थाना मंगलपुर में मु0अ0सं0 26/26 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी वलीनगर लखनऊ, हाल निवासी कस्बा झींझक को कस्बा झींझक क्षेत्र से गिरफ्तार किया।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मृतक को उसके निजी संबंधों की जानकारी थी, जिसको लेकर वह लगातार उससे पैसों की मांग करता था। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने साजिश के तहत सौरभ को बुलाकर चाकू से हमला किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार को करीब 2 बजे नियमानुसार न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।1
- विकसित भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम जौरा एवं अलीपुर में कार्यक्रम आयोजित, यूजीसी पर बोले पूर्व सांसद छात्र हित में है संविधान2