*लायन्स क्लब कोटा सेन्ट्रल का दीपावली मिलन समारोह - संभागीय अध्यक्ष ने विजिट कर सदस्यों को दिया मार्गदर्शन* *✍ ...आज़ाद शेरवानी* कोटा 23 नवम्बर 2024, लायन्स क्लब कोटा सेन्ट्रल का दीपावली मिलन समारोह जोहरी होटल तलवंडी में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 E 2 के रीजन 4 के चेयरमैन एम जे एफ लायन दिनेश खुवाल द्वारा ऑफिशियल विजिट भी की गई अध्यक्ष मधु ललित बाहेती एवं सेक्रेट्री राधा खुवाल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट की प्रशासनिक गतिविधियों के अंतर्गत रीजन चेयरमैन लायन दिनेश खुवाल द्वारा क्लब के सेवा एवं प्रशासनिक गतिविधियों का अवलोकन कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया लायन दिनेश खुवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा करते समय व्यक्ति के मन में दो प्रकार का भाव रहता है ख़ुशी और आनंद का ख़ुशी में सेवा देने वाला खुश होता है पर लेने वाला खुश हो ये जरूरी नहीं है परन्तु जब सेवा करने वाला और लेने वाला दोनों खुश हो तो आनंद की अनुभूति होती है और ये आनंद की अनुभूति से ही लायन सदस्य को काम करना चाहिए विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रांतपाल एम जे एफ लायन विशाल माहेश्वरी ने बताया कि कम्युनिटी के लिए कुछ करने की भावना के साथ ही लायंस क्लब से जुड़ें आप अपने कामों से, विचारों के आदान प्रदान से कम्युनिटी में बदलाव ला सकते है अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने स्वागत उद्बोधन में डिस्ट्रिक्ट प्राइम प्रोग्राम्स और गोल्स को अचीव करते हुए विशेष कार्यों को बताया सेक्रेटरी राधा खुवाल ने अब तक की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम संयोजक ललित बाहेती, राजकुमार गुप्ता ने स्नेह मिलन समारोह में अमन चैन, विश्व शांति, समृद्धि के प्रतिक दीप सभी के साथ जलाकर प्रकाशोत्सव मनाया संचालन कृष्णा गुप्ता ने किया
*लायन्स क्लब कोटा सेन्ट्रल का दीपावली मिलन समारोह - संभागीय अध्यक्ष ने विजिट कर सदस्यों को दिया मार्गदर्शन* *✍ ...आज़ाद शेरवानी* कोटा 23 नवम्बर 2024, लायन्स क्लब कोटा सेन्ट्रल का दीपावली मिलन समारोह जोहरी होटल तलवंडी में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 E 2 के रीजन 4 के चेयरमैन एम जे एफ लायन दिनेश खुवाल द्वारा ऑफिशियल विजिट भी की गई अध्यक्ष मधु ललित बाहेती एवं सेक्रेट्री राधा खुवाल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट की प्रशासनिक गतिविधियों के अंतर्गत रीजन चेयरमैन लायन दिनेश खुवाल द्वारा क्लब के सेवा एवं प्रशासनिक गतिविधियों का अवलोकन कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया लायन दिनेश खुवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा करते समय व्यक्ति के मन में दो प्रकार का भाव रहता है ख़ुशी और आनंद का ख़ुशी में सेवा देने वाला खुश होता है पर लेने वाला खुश हो ये जरूरी नहीं है
परन्तु जब सेवा करने वाला और लेने वाला दोनों खुश हो तो आनंद की अनुभूति होती है और ये आनंद की अनुभूति से ही लायन सदस्य को काम करना चाहिए विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रांतपाल एम जे एफ लायन विशाल माहेश्वरी ने बताया कि कम्युनिटी के लिए कुछ करने की भावना के साथ ही लायंस क्लब से जुड़ें आप अपने कामों से, विचारों के आदान प्रदान से कम्युनिटी में बदलाव ला सकते है अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने स्वागत उद्बोधन में डिस्ट्रिक्ट प्राइम प्रोग्राम्स और गोल्स को अचीव करते हुए विशेष कार्यों को बताया सेक्रेटरी राधा खुवाल ने अब तक की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम संयोजक ललित बाहेती, राजकुमार गुप्ता ने स्नेह मिलन समारोह में अमन चैन, विश्व शांति, समृद्धि के प्रतिक दीप सभी के साथ जलाकर प्रकाशोत्सव मनाया संचालन कृष्णा गुप्ता ने किया
- 400 वर्ष पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर का होगा जीर्णोद्धार —पारीक पंचायत ने करवाया अतिप्राचीन भगवान मंदिर का सर्वे —कोटा-बूंदी शैली में सुंदर चित्रों से निखरेगा स्वरूप —400 वर्ष पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार: पारीक पंचायत ने करवाया सर्वे कोटा। मां चम्बल के किनारे किशोरपुरा में स्थित अति प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार पारीक पंचायत द्वारा किया जाएगा। पारीक पंचायत के प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि मंगलवार को पुरातत्व टीम को बुलाकर इस मंदिर के जीर्णोद्धार की रूपरेखा तय की गई। यह मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है और इसे कोटा दरबार द्वारा निर्मित किया गया था। जीर्णोद्धार की योजना पंचायत के अध्यक्ष रासबिहारी पारीक और महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि इस जीर्णोद्धार में लगभग 25 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर की प्राचीनता को बनाए रखते हुए इसे नया स्वरूप दिया जाएगा। कार्य में मंदिर की प्राचीनता को संरक्षित रखते हुए, कोटा-बूंदी शैली में भित्तिचित्रों और पत्थर के कलात्मक कार्यों का समावेश किया जाएगा। ऐतिहासिक महत्व सर्वे टीम के निदेशक विजय सिंह ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की छः मूर्तियाँ इस मंदिर में विद्यमान हैं। यह मंदिर मुस्लिम आक्रमणों के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसके निशान आज भी देखे जा सकते हैं। इस कार्य को समाज और सरकार के सहयोग से पूरा किया जाएगा।मंदिर जीर्णोद्धार में गोमुखी,ग्रभ गृह का कार्य,छ:हाथी व मंदिरों भगवान जगन्नाथ की मूर्तियां,छज्जे व चबूतरी निर्माण कार्य भी होगा। सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण इस अवसर पर पूर्व पार्षद भगवान गौत्तम और पारीक पंचायत के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को सफल बनाने का संकल्प लिया। पूर्व पार्षद भगवान गौत्तम ने कोटा की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। भगवान जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह कोटा की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करेगा। जो प्राचीनता और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पारीक पंचाचत के पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष रवि पारीक,महामंत्री अशोक पारीक, कोषाध्यक्ष विनोद पारीक,मदनगोपाल पारीक, कैलाश पारीक,देवेन्द्र पारीक, गिरिराज पारीक,जयप्रकाश पारीक, राहुल पारीक, निर्मला पारीक व अनिता पारीक सहित कई लोग मौजूद रहे।4
- 400 वर्ष पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर का होगा जीर्णोद्धार पारीक पंचायत ने करवाया अतिप्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर का सर्वे कोटा-बूंदी शैली में सुंदर चित्रों से निखरेगा स्वरूप कोटा 26 नवंबर। मां चर्मण्यवती नदी के तट पर किशोरपुरा के पारीक पंचायत भवन स्थित अति प्राचीन भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पारीक पंचायत के प्रयासों से किया जाएगा। पंचायत के प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि मंगलवार को पुरातत्व विशेषज्ञों की टीम को बुलाकर मंदिर का सर्वेक्षण कराया गया और जीर्णोद्धार की योजना तय की गई। पंचायत के अध्यक्ष रासबिहारी और महामंत्री अशोक पारीक ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर के पुनर्निर्माण में लगभग 25 लाख रुपये की लागत आएगी। कार्य में मंदिर की प्राचीनता को संरक्षित रखते हुए, कोटा-बूंदी शैली में भित्तिचित्रों और पत्थर के कलात्मक कार्यों का समावेश किया जाएगा। सर्वे टीम के निदेशक विजय सिंह ने बताया कि यह मंदिर करीब 400 वर्ष पुराना है और भगवान जगन्नाथ की छह मूर्तियां यहां स्थापित हैं। इस मंदिर का निर्माण कोटा दरबार द्वारा करवाया गया था,इसमंदिर में भगवान जगन्नाथ की छ मूर्तियों के चिन्ह मौजूद है। पंचायत के कोषाध्यक्ष विनोद पारीक ने बताया कि समाज और सरकार के सहयोग से इस जीर्णोद्धार कार्य को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद भगवान गौत्तम और पारीक पंचायत के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।3
- भाजपा एस सी मोर्चा ने विचार संगोष्ठी एवं बाबा साहेब को माल्यार्पण कर मनाया संविधान दिवस 75वें संविधान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कोटा शहर एवं देहात की ओर से अदालत चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार संगोष्ठी की गयी, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार ने विचार रखा । संविधान की प्रतियां हाथों मे लेकर संकल्प किया कि संविधान की रक्षा, राष्ट्र रक्षा के लिये सभी संकल्पित है। कार्यक्र में शहर जिलाध्यक्ष रामलाल टटवाड़िया, कोटा देहात जिलाध्यक्ष चंपालाल मेहरा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुमन मेहरा, जिला महामंत्री बनवारी लाल मेघवाल, देहात जिला महामंत्री शिवजी आयर्, जिला कार्य समिति सदस्य ओम गेंडोलिया,अनुसूचित जाति मोर्चा स्टेशन मण्डल अध्यक्ष दिनेश सरसिया,आई टी सेल देहात प्रभारी गौरव गढ़वाल, पूर्व जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह भानावत, पूर्व मंडल उपदेश प्रमोद सिंह हाडा, एस टी मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश मीणा, रेल्वे कॉलोनी मंडल महामंत्री सीताराम मुराडियां, मुकुट मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।2
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का साध्य कालीन ताजा अपडेट। आज सारे देश ने 75वें संविधान दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया। लोकसभा के सेंट्रल हॉल में स्पीकर ओम बिरला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई सांसदों ने बाबा साहब अंबेडकर को नमन करा।और संविधान की व्याख्या पर अपना अपना मत रखा। स्पीकर ओम बिरला की रानी बिटिया अंजलि बिरला के आशीर्वाद समारोह में आसमान से चांद उतर कर धरा पर आया । मां महिमा राष्ट्रपति द्रौपदी बहन उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सुप्रीमो खरगे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के राज्यपाल मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव राजस्थान के राज्यपाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित हजारों लोगों ने रानी बिटिया को आशीर्वाद दिया। सभी ने ओम बिड़ला और उनकी अर्धांगिनी डॉक्टर अनीता बिरला को भी बधाइयां दी। राजस्थान सूवे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी संविधान दिवस पर सूवे की जनता को संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बधाई दी। यूआईटी से हाल ही में बने कोटा विकास प्राधिकरण में कांग्रेस शासन काल से चल रहै। लाखों करोड़ों के फर्जी पट्टा कांड में आज प्राधिकरण के एक पटवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ₹3000 की रिश्वत की राशि के साथ पेशाब धर में गिरफ्तार किया ।1
- हाड़ौती अंचल के गीतकार बाबू बंजारा को मिलेगा 'मोहन मण्डेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान'1
- बच्चो में शारीरिक एवम मानसिक विकास की समस्या के लिए जाने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा माहेश्वरी की सलाह ओर उपाय1
- Post by Dr Shekh1
- Kele bechne wale 😂😂1