*इंडियन बैंक के गार्ड ने कहा कि C.M मेरा बाल नहीं उखड़ा लेगा* *इंडियन बैंक के गार्ड की गुंडे गर्दी आई सामने ,,, ATM से पैसे निकालने गए व्यक्ति से हुआ विवाद* सतना । जयस्तंभ चौक इंडियन बैंक के ATM से पैसे निकालने गए व्यक्ति ने गाड़ी ATM के सामने खड़ी कर ATM में गया गाड़ी जो कि साइड में खड़ी थी लेकिन पता नहीं बैंक के गार्ड को साइड में खड़ी गाड़ी क्यों नहीं रास आई और पैसे निकालने वाले व्यक्ति रज्जू से गुंडे गर्दी लहजे में बात करने लगा रज्जू के साथ वाले व्यक्ति ने वीडियो बनाना चालू किया और कहां ये वीडियो मुख्यमंत्री तक जाएगी कि आप लोग आम जनता को परेशान करते हु गार्ड ने जैसे ही मुख्यमंत्री का नाम सुना तो भड़क गया और बोला कि CM मेरा बाल नहीं उखाड़ लेगा । सोचने वाली बात है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री को ये लोग ऐसा कह सकते है तो आम जनता को क्या क्या नहीं कहते होंगे वायरल वीडियो में आप साफ साफ सुन सकते है कि इंडियन बैंक के गार्ड ने किस तरह से आम जनता से किस तरह गुंडे गर्दी से बात कर रहा है
*इंडियन बैंक के गार्ड ने कहा कि C.M मेरा बाल नहीं उखड़ा लेगा* *इंडियन बैंक के गार्ड की गुंडे गर्दी आई सामने ,,, ATM से पैसे निकालने गए व्यक्ति से हुआ विवाद* सतना । जयस्तंभ चौक इंडियन बैंक के ATM से पैसे निकालने गए व्यक्ति ने गाड़ी ATM के सामने खड़ी कर ATM में गया गाड़ी जो कि साइड में खड़ी थी लेकिन पता नहीं बैंक के गार्ड को साइड में खड़ी गाड़ी क्यों नहीं रास आई और पैसे निकालने वाले व्यक्ति रज्जू से गुंडे गर्दी लहजे में बात करने लगा रज्जू के साथ वाले व्यक्ति ने वीडियो बनाना चालू किया और कहां ये वीडियो मुख्यमंत्री तक जाएगी कि आप लोग आम जनता को परेशान करते हु गार्ड ने जैसे ही मुख्यमंत्री का नाम सुना तो भड़क गया और बोला कि CM मेरा बाल नहीं उखाड़ लेगा । सोचने वाली बात है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री को ये लोग ऐसा कह सकते है तो आम जनता को क्या क्या नहीं कहते होंगे वायरल वीडियो में आप साफ साफ सुन सकते है कि इंडियन बैंक के गार्ड ने किस तरह से आम जनता से किस तरह गुंडे गर्दी से बात कर रहा है
- कमलेश कुमार लोधीपदार्भाताक्यों न ध्यान दिया जाए ,इस , सोच पर , सीएम को क्यों बोल रहा है इन्सान, जयभारत सरकार 🙏 जयहिंद 🇮🇳 जैश्रीराम 🙏on 10 August
- Raghao SENGARBarhi, Katni#cm dr.mohan @on 9 August
- Shivcharan YadavKatni, Madhya Pradeshmaro kutte koon 8 August
- Shivani KushwahaRithi, Katniगाड की इस गुंडा गर्दी पर पुलिस कड़ी से कड़ी सजा देना चाहिए तुरंत जेल जाना होगा बन्दे को सारी अकड़ निकाल दो हरामखोर कीon 8 August
- Baijulal BaigaUmaria, Madhya Pradeshगुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई होon 8 August
- User7837Gunnor, Panna💣on 8 August
- User5645Ajaigarh, Panna👏on 8 August
- महात्मा गांधी रोजगार गारंटी से छेड़छाड़ का विरोध, पीर बाबा में सपा का प्रदर्शन कटनी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को कमजोर करने और उसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ के विरोध में समाजवादी पार्टी ने पीर बाबा स्थित कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध का नेतृत्व समाजवादी पार्टी की कटनी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. खान ने किया। डॉ. खान ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना गांव, खेत और गरीब मजदूरों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन शासन द्वारा इस योजना को बंद करने या अलग-अलग नामों में बदलने से इसका वास्तविक लाभ कटनी जिले की जनता को नहीं मिल पा रहा है। खेत-मजदूर आज भी काम और मजदूरी के लिए परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार पुरानी और सफल योजनाओं को समाप्त कर नई योजनाओं की घोषणाएं कर रही है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस परिणाम दिखाई नहीं दे रहा। गांधीवादी सोच पर आधारित योजनाएं समाज को आत्मनिर्भर बनाती हैं, और इन्हें कमजोर करना सामाजिक न्याय के खिलाफ है। इस दौरान “गांधीवाद जिंदाबाद” के नारे लगाए गए और शासन की नीतियों को किसान-मजदूर विरोधी बताया गया। समाजवादी पार्टी ने मांग की कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को पूरी क्षमता के साथ लागू किया जाए, ताकि गांवों में रोजगार मिले, पलायन रुके और समाज सशक्त हो। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि योजना को कमजोर करने की कोशिशें बंद नहीं हुईं, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।1
- बरसों पुरानी सार्वजनिक रास्ता कचरा के डेरो में तब्दील शिकायतकर्ता महिला विद्या, पुरुष गुडडा रैकवार कलू रैकवार, महादेव बंटी टिकल नारायण रैकवार,जग्गी रैकवार, दुराई रैकवार,लोगों ने मांग की।1
- *खुलेआम शराब की हो रही पैकारी विभाग ने साधी चुप्पी रुद्र एसोसिएट कमपोजिट शराब दुकान टिकुरिया टोला* *सतना के टिकुरिया टोला* में संचालित रुद्र एसोसिएट कंपोजिट शराब दुकान जिन्हें अपने दुकान से शराब की बिक्री करने का अधिकार है लेकिन ज्यादा आमदनी की फिराक में ठेकेदार गांव-गांव शराब की पैकारी कर जनता को नशे की लत लगाकर उनका और उनके परिवार का जीवन बर्बाद करने में लगे हुए हैं जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है प्रशासन की मूक दर्शन बनकर बस देखती रहती है आबकारी विभाग की पूरी छूट की वजह से शासन प्रशासन का भय नहीं खुले आम चल रहा है अवैध शराब बिक्री को देखकर प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा होता है। गांव-गांव में खपाई जा रही अवैध शराब1
- IPL ऑक्शन का कड़वा सच 😳 Green 25 करोड़… Conway ZERO! IPL अब नाम नहीं, रोल खरीदता है 🔥 #IPLAuction #CricketUpdate #IPLTruth #IndianCricket1
- पन्ना जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब गांधी चौक से सिविल लाइन रोड पर एबीपी के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क पर उतरकर जोरदार चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।छात्रों का कहना है कि कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल कराने के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जाते हैं। आरोप है कि जो छात्र पैसे देने से इनकार करता है, उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है। बाइट- शिव प्रताप सिंह केपी कार्यकर्ता एवं छात्र घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने में जुट गया। वहीं, चक्का जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि छात्रों ने हंगामा किया है जांच कर रहे हैं मामला संज्ञान में आया है जल्द कार्रवाई करेंगे बाइट एसपी सिंह बघेल एसडीओपी पन्ना प्रशासन की समझाइश के बाद एबीपी कार्यकर्ता और छात्र मान गए हैं और 7 दिन का समय दिया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेंगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं का कहना है कि 7 दिन बाद वह नेशनल हाईवे जाम कर देंगे4
- व्यवहारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही पांच मवेशी तस्करों से कारए मुक्त दो गिरफ्तार शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टंकी तिराहा पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता मृगेंद्र सिंह सिंह बारगाही द्वारा पिकअप वाहन को रोककर मवेशी तस्करी की कोशिश नाकाम की पुलिस को दी सूचना पुलिस ने वाहन जप्त की। क्रूरतापूर्वक लोड पांच मवेशियों को मुक्त कराया गया। दो आरोपी गिरफ्तार हुए, जबकि दो फरार हैं। जब्त वाहन व मवेशियों की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है। पिकअप वाहन जब्त जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टंकी तिराहा के पास आम आदमी पार्टी के युवा नेता मृगेंद्र सिंह बारगाही मवेशी भरी पिकअप वाहन रोककर पुलिस को सूचना दीपुलिस ने कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। पिकअप वाहन को रोककर उसमें लोड मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि यह वाहन मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था, जिसमें मवेशियों को ठूंस ठूंस कर क्रूरतापूर्वक भरा गया था।सूचना दी थी कि एक पिकअप वाहन में मवेशियों को अवैध रूप से भरकर यूपी की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस सक्रिय हुई और टंकी तिराहा के पास पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5997 को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरता पूर्वक लोड किए गए पांच नग मवेशी पाए गए। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जब्त किए गए मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने बताया कि मवेशी तस्करी के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि जब्त पिकअप वाहन और मवेशियों सहित कुल मशरूका की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।1
- हटा नगर में आए दिन जाम जैसी स्थिति 108 को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ऐसे में गंभीर मरीज को जान का खतरा पुलिस प्रशासन नहीं दे रही ध्यान1
- *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।1
- एक्सपोज़र विजिट मे गए अजयगढ़ के सरपंच,सचिव,व रोजगार सहायक अजयगढ़:-शासन के द्वारा दूसरी जिलों की ग्राम पंचायतो मे हो रहे अच्छे कार्यों की प्रगति को जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत धवाड़ व बमीठा का विजिट किया गया।अजयगढ़ से गए दल के द्वारा सबसे पहले ग्राम पंचायत बमीठा पहुंचकर वहाँ बने हुए पंचायत भवन का निरिक्षण कराया गया।इसके बाद सभी को ग्राम धवाड़ का भ्रमण कराया गया। जहाँ पर पंचायत के द्वारा बनाये गए रेन वाटर हार्बेस्टर का निरीक्षण कराया गया। पंचायत मे पदस्थ अधिकारियो के द्वारा किये गए कार्यों के बारे मे विस्तार से बताते हुए विभिन्न चर्चाये भी की गई।इस दौरान जनपद पंचायत से पीसीओ नवल पटेल व प्रीती मिश्रा के साथ साथ लगभग 20 ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक साथ मे रहे।3