Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजस्थान के कोटपुतली पूर्व पार्षद तारा पुतली ने अपने आप पर क्यों डाला डीजल#कोटपुतली-बहरोड़#rajasthannews#breakingnews#breakingnews#
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
राजस्थान के कोटपुतली पूर्व पार्षद तारा पुतली ने अपने आप पर क्यों डाला डीजल#कोटपुतली-बहरोड़#rajasthannews#breakingnews#breakingnews#
More news from Jaipur and nearby areas
- NH-48 पर कार में लगी भीषण आग#चालक गंभीर रूप से झुलसा#कोटपुतली#दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग# पर कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग लगते ही कार सवार युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि वह गंभीर रूप से झुलस गया। राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के नर्सिंग अधिकारी श्रीराम सराधना ने बताया कि कार सवार गौरव (19) पुत्र सोमपाल यादव निवासी अलवर को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। शरीर पर अधिक जलने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी समाजसेवी ओपी बायला ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे उन्होंने कार से अचानक धुआं उठते देखा। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और घायल चालक की मदद करते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकलवाया। आग की लपटें बढ़ने से पहले चालक कार से बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच सकी। सूचना मिलते ही सरुंड थाना से एएसआई ओमप्रकाश गुर्जर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए नगर परिषद कोटपूतली, चौकी गोवर्धनपुरा स्थित आदित्य बिरला ग्रासीम सीमेंट प्लांट तथा पावटा नगर पालिका से तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। हादसे के बाद एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर का यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया गया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में स्थिति सामान्य होने पर यातायात सुचारू कराया गया। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है। समय रहते चालक के वाहन से बाहर निकल आने से एक बड़ा हादसा टल गया, वहीं दमकल और पुलिस की तत्परता से आग पर शीघ्र नियंत्रण पा लिया गया।1
- सड़क पर जमा गंदा पानी #ग्रामीणों में आक्रोश#आमजन परेशान#जाजै कल से अलवर तिराहा#विराटनगर#शाहपुरा#1
- दौसा पुलिस थाना कोलवा की ब्लाइंड मर्डर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही आज मंगलवार को कोलवा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी ने रामशरण गुर्जर ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज वह तकनीकी अनुसंधान व संसाधनों की सहायता से इस हत्या का खुलासा किया इस हत्याकांड में अवैध संबंधों के चलते अरविंद संबंध में बंधक बंद रहे मृतक आशा नंद पूर्व पांडे शर्मा निवासी बिहार को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने सुपारी देकर व शूटर से गोली मरवाकर हत्या करवाई गई थी जो की एक जगनय हत्याकांड व अपराध है इस घटना में पुलिस ने एक कार को गिरफ्तार कर व हत्या की मुख्य साजिश करता व हत्या की सुपारी देने वाली अभियुक्त धर्मेंद्र व शूटर समुंदर सिंह व मतक की पत्नी श्वेता उफ शिल्पी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस ने हत्या के आरोपी शूटर समुद्र के कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है इस मामले में पुलिस ने मृतक आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की पत्नी श्वेता उर्फ शिल्पी को गिरफ्तार किया है2
- किसान महासभा खैरथल प्रधान बीपी सुमन किशनगढ़ बास1
- पीट दिखाकर भागने वाला ओवैसी नहीं है1
- Post by शालिम खान1
- किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं1
- राजस्थान के कोटपुतली पूर्व पार्षद तारा पुतली ने अपने आप पर क्यों डाला डीजल#कोटपुतली-बहरोड़#rajasthannews#breakingnews#breakingnews#1