मनरेगा में खुली लूट—प्रधान, सचिव और अफसरों का फर्जीवाड़ा एक्सपोज! 15 जुलाई 2025, ग्राम पंचायत गोविंदपुर (ब्लॉक शिवगढ़, रायबरेली) में मनरेगा के तहत मजदूरों की फर्जी उपस्थिति दर्ज कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया। तीन मास्टर रोल (1474, 1475, 1476) जारी कर बार-बार वही व्यक्ति की फोटो अलग-अलग नामों में अपलोड की गई। यह डाटा NMMS ऐप के माध्यम से भारत सरकार को "पारदर्शिता" के नाम पर भेजा गया। प्रधान, पंचायत सचिव, ब्लॉक ऑपरेटर और मनरेगा विभाग के अफसरों की खुली मिलीभगत से गरीब मजदूरों की मजदूरी डकार ली गई। यह भ्रष्टाचार सिर्फ पंचायत स्तर पर नहीं, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की पूरी गंदी जंजीर को उजागर करता है। 👉 क्या जिलाधिकारी रायबरेली इन पर FIR दर्ज कराएंगे? 👉 क्या मनरेगा सेल और NMMS मॉनिटरिंग एजेंसियाँ इस फर्जीवाड़े पर कार्यवाही करेंगी? 👉 या फिर यह भ्रष्टाचार यूँ ही चलता रहेगा? समाज तक मीडिया की सीधी माँग— FIR करो, संपत्ति जब्त करो, जेल भेजो। अगर कार्यवाही नहीं हुई, तो जन आंदोलन की ज्वाला उठेगी। यह जनता के हक की लड़ाई है। #मनरेगा_घोटाला #ग्रामप्रधान_भ्रष्टाचार #NMMS_ऐप_फर्जीवाड़ा #रायबरेली_शिवगढ़_लूट #समाजतक_मीडिया
मनरेगा में खुली लूट—प्रधान, सचिव और अफसरों का फर्जीवाड़ा एक्सपोज! 15 जुलाई 2025, ग्राम पंचायत गोविंदपुर (ब्लॉक शिवगढ़, रायबरेली) में मनरेगा के तहत मजदूरों की फर्जी उपस्थिति दर्ज कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया। तीन मास्टर रोल (1474, 1475, 1476) जारी कर बार-बार वही व्यक्ति की फोटो अलग-अलग नामों में अपलोड की गई। यह डाटा NMMS ऐप के माध्यम से भारत सरकार को "पारदर्शिता" के नाम पर भेजा गया। प्रधान, पंचायत सचिव, ब्लॉक ऑपरेटर और मनरेगा विभाग के अफसरों की खुली मिलीभगत से गरीब मजदूरों की मजदूरी डकार ली गई। यह भ्रष्टाचार सिर्फ पंचायत स्तर पर नहीं, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की पूरी गंदी जंजीर को उजागर करता है। 👉 क्या जिलाधिकारी रायबरेली इन पर FIR दर्ज कराएंगे? 👉 क्या मनरेगा सेल और NMMS मॉनिटरिंग एजेंसियाँ इस फर्जीवाड़े पर कार्यवाही करेंगी? 👉 या फिर यह भ्रष्टाचार यूँ ही चलता रहेगा? समाज तक मीडिया की सीधी माँग— FIR करो, संपत्ति जब्त करो, जेल भेजो। अगर कार्यवाही नहीं हुई, तो जन आंदोलन की ज्वाला उठेगी। यह जनता के हक की लड़ाई है। #मनरेगा_घोटाला #ग्रामप्रधान_भ्रष्टाचार #NMMS_ऐप_फर्जीवाड़ा #रायबरेली_शिवगढ़_लूट #समाजतक_मीडिया
- छत्तीसगढ़ में हथियारबंद भीड़ ने चर्चों में तोड़फोड़ की, प्रेयर हॉल को आग लगा दी, एक ASP समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए, और एक ईसाई आदमी के घर में आग लगा दी।1
- अमेठी अपडेट, रत्नेश मिश्रा हत्या कांड मे परिजनों ने किया रोड जाम मुसाफिरखाना - गौरीगंज मुख्यालय मार्ग किया जाम जाम परिजनों ने आरोपियों क़े अवैध मकान गिराने की मांग. वही परिजनों का आरोप हत्यारो को 20 घंटे बाद भी नही किया गया गिरफ्तार. परिजनों ने प्रशासन से मृतक क़े परिवार को आवासीय पट्टे की मांग. सीलिंग मे गयी जमीन क़े कब्जे को लेकर हुआ था पहले भी हो चुका था विवाद. ज़मीनी विवाद को लेकर हुई रत्नेश की हत्या. कोतवाली मुसाफिरखाना क़े पिंडारा गांव का पूरा मामला.1
- NGT आदेशों को रौंदता खनन तंत्र! कोर्रा कनक खदान में जल प्रवाह रोककर खुलेआम अवैध खनन मौके की तस्वीरों ने खोली पर्यावरणीय अपराध की परत, जिम्मेदार विभाग मौन ‼️*अमित सिंह गौर*‼️ *फतेहपुर।* *फतेहपुर जनपद ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक खदान (खण्ड–2) में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। 23 दिसंबर 2025 को ली गई स्थल की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि खनन क्षेत्र में प्राकृतिक जल प्रवाह को अवरुद्ध कर भारी मशीनों से खनन कार्य धड़ल्ले से जारी है।* *स्थल पर लगे बोर्ड के अनुसार यह खनन क्षेत्र “स्वदाचल खण्ड–2, कोर्रा कनक” के नाम से संचालित है, जिसकी प्रोपराइटर/संचालक फर्म – प्रो. कनवर इंटरप्राइजेज प्रा. लि. बताई जा रही है। इसके बावजूद नियमों के विपरीत तरीके से खनन किया जाना कई सवाल खड़े करता है।* *तस्वीरों में जेसीबी मशीनें, रोका गया जल प्रवाह और मिट्टी के ऊंचे ढेर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि खनन कार्य पर्यावरणीय* *मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, *इस प्रकार जल प्रवाह को बाधित कर खनन करने से भू-जल स्तर में गिरावट, नदी तटों का कटाव और आसपास की कृषि भूमि को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।* *स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध खनन लंबे समय से जारी है, लेकिन खनिज विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और* *प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जब खदान का नाम और संचालक स्पष्ट हैं, तो फिर कार्रवाई न होना प्रशासनिक लापरवाही या मिलीभगत की ओर इशारा करता है।* *पर्यावरण नियमों के अनुसार, किसी भी खनन क्षेत्र में प्राकृतिक जल प्रवाह को रोकना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बावजूद खनन संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जाना NGT आदेशों की अवहेलना मानी जाएगी।* ❓ *क्या NGT के आदेश सिर्फ फाइलों तक सीमित हैं?* ❓ *कब होगी खनन संचालक फर्म पर सख्त कार्रवाई?* ❓ *पर्यावरणीय क्षति की जिम्मेदारी कौन लेगा?* अब देखना यह है कि इस मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन और संबंधित विभाग ठोस कार्रवाई करते हैं या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।*1
- राजनीति में बड़ा मोड़: राकेश सिंह के भाजपा में शामिल होने की असल कहानी1
- उन्नाव रेप कांड के मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सिंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत आज दिल्ली की तिहाड़ जेल से हो सकते हैं रिहा ,देखें पूरी खबर।1
- आश्वस्त करता हूं, कब्जा कोई भी करेगा, किसी भी स्मारक पर, किसी भी पौराणिक स्थल पर, वो कोई भी होगा, उसको छोड़ूंगा नहीं...1
- ❤️ एक शाम फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी के नाम | आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा महिमा चौधरी जी | Special Thanks Diksha Negi And KS Negi ❤️1
- संग्रामपुर थाने का एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण, रात्रि गश्त व जनसुनवाई पर दिया जोर अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी अर्पणा रजत कौशिक ने बुधवार को थाना संग्रामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क एवं वात्सल्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और महिला व बाल अपराधों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ितों से सम्मानजनक एवं मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को रात्रि गश्त, बीट पुलिसिंग एवं जनसुनवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस, बीट व्यवस्था एवं थाना परिसर की साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। लंबित विवेचनाओं एवं प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी संग्रामपुर अखिलेश सिंह को महिला एवं बाल अपराधों में संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने, पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने तथा एंटी रोमियो स्क्वायड एवं मिशन शक्ति टीम को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। साथ ही साइबर अपराधों में रिकवरी बढ़ाने पर भी जोर दिया। एसपी ने थाने के भोजनालय का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों के लिए पोषणयुक्त एवं प्रोटीन युक्त भोजन तैयार कराने की सलाह दी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज मिश्रा, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, सुरेश चंद्र यादव, राम प्रकाश यादव, राजेश कुमार सिंह, विनोद तिवारी, रामकुमार यादव, हेड मुहर्रिर रामधनी सहित समस्त महिला कर्मी, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल मौजूद रहे।1