NGT आदेशों को रौंदता खनन तंत्र! कोर्रा कनक खदान में जल प्रवाह रोककर खुलेआम अवैध खनन मौके की तस्वीरों ने खोली पर्यावरणीय अपराध की परत, जिम्मेदार विभाग मौन ‼️*अमित सिंह गौर*‼️ *फतेहपुर।* *फतेहपुर जनपद ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक खदान (खण्ड–2) में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। 23 दिसंबर 2025 को ली गई स्थल की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि खनन क्षेत्र में प्राकृतिक जल प्रवाह को अवरुद्ध कर भारी मशीनों से खनन कार्य धड़ल्ले से जारी है।* *स्थल पर लगे बोर्ड के अनुसार यह खनन क्षेत्र “स्वदाचल खण्ड–2, कोर्रा कनक” के नाम से संचालित है, जिसकी प्रोपराइटर/संचालक फर्म – प्रो. कनवर इंटरप्राइजेज प्रा. लि. बताई जा रही है। इसके बावजूद नियमों के विपरीत तरीके से खनन किया जाना कई सवाल खड़े करता है।* *तस्वीरों में जेसीबी मशीनें, रोका गया जल प्रवाह और मिट्टी के ऊंचे ढेर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि खनन कार्य पर्यावरणीय* *मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, *इस प्रकार जल प्रवाह को बाधित कर खनन करने से भू-जल स्तर में गिरावट, नदी तटों का कटाव और आसपास की कृषि भूमि को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।* *स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध खनन लंबे समय से जारी है, लेकिन खनिज विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और* *प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जब खदान का नाम और संचालक स्पष्ट हैं, तो फिर कार्रवाई न होना प्रशासनिक लापरवाही या मिलीभगत की ओर इशारा करता है।* *पर्यावरण नियमों के अनुसार, किसी भी खनन क्षेत्र में प्राकृतिक जल प्रवाह को रोकना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बावजूद खनन संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जाना NGT आदेशों की अवहेलना मानी जाएगी।* ❓ *क्या NGT के आदेश सिर्फ फाइलों तक सीमित हैं?* ❓ *कब होगी खनन संचालक फर्म पर सख्त कार्रवाई?* ❓ *पर्यावरणीय क्षति की जिम्मेदारी कौन लेगा?* अब देखना यह है कि इस मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन और संबंधित विभाग ठोस कार्रवाई करते हैं या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।*
NGT आदेशों को रौंदता खनन तंत्र! कोर्रा कनक खदान में जल प्रवाह रोककर खुलेआम अवैध खनन मौके की तस्वीरों ने खोली पर्यावरणीय अपराध की परत, जिम्मेदार विभाग मौन ‼️*अमित सिंह गौर*‼️ *फतेहपुर।* *फतेहपुर जनपद ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक खदान (खण्ड–2) में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। 23 दिसंबर 2025 को ली गई स्थल की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि खनन क्षेत्र में प्राकृतिक जल प्रवाह को अवरुद्ध कर भारी मशीनों से खनन कार्य धड़ल्ले से जारी है।* *स्थल पर लगे बोर्ड के अनुसार यह खनन क्षेत्र “स्वदाचल खण्ड–2, कोर्रा कनक” के नाम से संचालित है, जिसकी प्रोपराइटर/संचालक फर्म – प्रो. कनवर इंटरप्राइजेज प्रा. लि. बताई जा रही है। इसके बावजूद नियमों के विपरीत तरीके से खनन किया जाना कई सवाल खड़े करता है।* *तस्वीरों में जेसीबी मशीनें, रोका गया जल प्रवाह और मिट्टी के ऊंचे ढेर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि खनन कार्य पर्यावरणीय* *मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, *इस प्रकार जल प्रवाह को बाधित कर खनन करने से भू-जल स्तर में गिरावट, नदी तटों का कटाव और आसपास की कृषि भूमि को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।* *स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध खनन लंबे समय से जारी है, लेकिन खनिज विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और* *प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जब खदान का नाम और संचालक स्पष्ट हैं, तो फिर कार्रवाई न होना प्रशासनिक लापरवाही या मिलीभगत की ओर इशारा करता है।* *पर्यावरण नियमों के अनुसार, किसी भी खनन क्षेत्र में प्राकृतिक जल प्रवाह को रोकना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बावजूद खनन संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जाना NGT आदेशों की अवहेलना मानी जाएगी।* ❓ *क्या NGT के आदेश सिर्फ फाइलों तक सीमित हैं?* ❓ *कब होगी खनन संचालक फर्म पर सख्त कार्रवाई?* ❓ *पर्यावरणीय क्षति की जिम्मेदारी कौन लेगा?* अब देखना यह है कि इस मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन और संबंधित विभाग ठोस कार्रवाई करते हैं या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।*
- आज दिनांक 23/12/2025 को भारतरत्न भारत देश के 5 प्रधानमंत्री आदरणीय चौधरी चरणसिंह जी की जयंती करारी कार्यालय में सभी पदाधिकारीगण के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया विनय पासी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कौशांबी1
- रास्ता बनवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार मौदहा नगर के मोहम्मद हनीफ शहेत लगभग आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि उनके प्लांट और मकान मकरम में है जहां पर लगभग 200 से 300 मी कच्चा रास्ता है जिसमें निकलना मुश्किल है इस बारे में कई बार शिकायत की गई है लेकिन रास्ता नहीं बना है सभी ने मांग की है कि यदि सीसी रोड ना बन सके तो खदान जाए या रोड डलवा कर रास्ता चलने लायक बनवा दे इस दौरान अबरार निजामी मोहम्मद वसीम पर वेस्ट पेंटर लाला यार मोहम्मद सहित अन्य लोग मौजूद रहे1
- कानपुर ब्रेकिंग कोहना थाना क्षेत्र गंगा बैराज पर कोहना पुलिस टीम बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में लगी थी कि तभी एक अज्ञात कार (हुण्डइ ऑरा) द्वारा बैरियर को तोड़ते हुए भाग गयी, गाड़ी को रोकने के प्रयास में ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम गम्भीर रूप से घायल हो गयी है। इस घटना एवं पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में *श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर महोदय द्वारा दी गयी बाइट।* #uppolice #crime #kanpurnews1
- कौशांबी...पिपरी पुलिस,चरवा पुलिस और एसओजी टीम ने लुटेरे गैंग का किया पर्दाफाश,5 गिरफ्तार ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू PRIME 18 NEWS1
- #खाक चौक में सादगी की मिसाल बने डीएम मनीष वर्मा #प्रयागराज के खाक चौक में एक खास दृश्य देखने को मिला, जब जिला #अधिकारी #मनीष वर्मा साधु-संतों के बीच खुद रोटियां सेकते नजर आए। मेले के दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर साधु-संतों से आत्मीयता से बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी सादगी और संवेदनशीलता के लिए चर्चा में रहे हैं। कभी जमीन पर बैठकर फरियादियों की सुनवाई करना, तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—इन छोटे-छोटे अंदाज़ों ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है। आज का यह दृश्य भी उनकी मानवीय सोच और सेवा भावना को दर्शाता है। प्रशासन और जनता के बीच दूरी घटाने के साथ-साथ यह तरीका सेवा और संवेदना का सकारात्मक संदेश देता है। संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के साथ बैठकर रोटी सेकते उनका यह अंदाज़ लोगों के दिल को छू रहा है। #खाकचौक #मनीषवर्मा #सादगी #प्रयागराज #जनसेवा1
- आश्वस्त करता हूं, कब्जा कोई भी करेगा, किसी भी स्मारक पर, किसी भी पौराणिक स्थल पर, वो कोई भी होगा, उसको छोड़ूंगा नहीं...1
- महिला सम्मान पर टिप्पणी को लेकर समाजवादी महिला सभा का विरोध राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग हमीरपुर महिला सम्मान से जुड़ी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश ने कड़ा रुख अपनाया है महिला सभा की ओर से जिलाधिकारी हमीरपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर संबंधित नेताओं पर कार्यवाही की मांग की गई ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान महिला के नकाब से जुड़ा आचरण व टिपण्णी निंदनीय है ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अपील की गई कि संबंधित नेताओं को पद से बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ वैदिक कार्रवाई कराई जाए इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे1
- #खाक चौक में सादगी की मिसाल बने डीएम मनीष वर्मा #प्रयागराज के खाक चौक में एक खास दृश्य देखने को मिला, जब जिला #अधिकारी #मनीष वर्मा साधु-संतों के बीच खुद रोटियां सेकते नजर आए। मेले के दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर साधु-संतों से आत्मीयता से बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी सादगी और संवेदनशीलता के लिए चर्चा में रहे हैं। कभी जमीन पर बैठकर फरियादियों की सुनवाई करना, तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—इन छोटे-छोटे अंदाज़ों ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है। आज का यह दृश्य भी उनकी मानवीय सोच और सेवा भावना को दर्शाता है। प्रशासन और जनता के बीच दूरी घटाने के साथ-साथ यह तरीका सेवा और संवेदना का सकारात्मक संदेश देता है। संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के साथ बैठकर रोटी सेकते उनका यह अंदाज़ लोगों के दिल को छू रहा है। #खाकचौक #मनीषवर्मा #सादगी #प्रयागराज #जनसेवा1
- लखनऊ : विधान परिषद में भारी हंगामा विधान परिषद में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जवाब देने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की लेखपाल में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। भारी हंगामे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने देंगे- केशव प्रसाद मौर्य दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे- केशव प्रसाद मौर्य सच सुनने का साहस दिखाओ हिम्मत है तो सच सुनिए- केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्षी सदस्यों ने कहा बीजेपी आरक्षण विरोधी सरकार है।1