Shuru
Apke Nagar Ki App…
लखनऊ : विधान परिषद में भारी हंगामा विधान परिषद में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जवाब देने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की लेखपाल में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। भारी हंगामे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने देंगे- केशव प्रसाद मौर्य दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे- केशव प्रसाद मौर्य सच सुनने का साहस दिखाओ हिम्मत है तो सच सुनिए- केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्षी सदस्यों ने कहा बीजेपी आरक्षण विरोधी सरकार है।
Mamta singh Up beuro chief namo TV live
लखनऊ : विधान परिषद में भारी हंगामा विधान परिषद में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जवाब देने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की लेखपाल में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। भारी हंगामे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने देंगे- केशव प्रसाद मौर्य दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे- केशव प्रसाद मौर्य सच सुनने का साहस दिखाओ हिम्मत है तो सच सुनिए- केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्षी सदस्यों ने कहा बीजेपी आरक्षण विरोधी सरकार है।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- Lko Big Breaking यूपी CM योगी आदित्यनाथ का विधानसभा में बड़ा बयान बोले जो भी अपराधी होगा बचने नहीं पाएगा!!1
- ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ थाना बाजार खाला क्षेत्र में तेज रफ्तार कहर। गुलजार नगर चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार जा घुसी डिवाइडर बलीनो कार गुलजार नगर चौकी के पास टकराई डिवाइडर से नशे में धुत्त है कार चालक । कार की इतनी जोरदार डिवाइडर में हुई टक्कर की कार के खुले एयरबैग। बाजार खाला थाना क्षेत्र में नशे ने धुत्त होकर चला रहे थे कार बालबाल बचा बड़ा हादशा । गुलजार नगर चौकी के ऐशबाग स्टेशन के पास डिवाइडर से टकराई कार1
- जय गंगे मैय्या1
- विलेज जमीना दरियाबाद बाराबंकी उत्तर प्रदेश का यह लड़का गायब हो गया है जिस किसी को भी पता लगे तुरंत दिए हुए नंबरों पर फोन करें उचिति नाम दिया जाएगा1
- 🚨*ब्रेकिंग न्यूज़*🚨 *मलिहाबाद तहसील में विकलांगजनों का हंगामा* *कम्बल वितरण को लेकर विकलांगों और एसडीएम के बीच हुई नोक-झोंक* *सुबह से तहसील परिसर में बैठे विकलांगजनों को कम्बल बांटने से एसडीएम ने किया इनकार,* *जिससे नाराज़ होकर विकलांग सड़क पर उतरे।* *मौके पर तनाव का माहौल, प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें।*1
- शिवांकी यादव ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की सगी भतीजी है शिवांकी यादव उमरी निवासी प्रदीप कुमार यादव की पुत्री ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल दुर्घटना के समय पर्स में मिले लाखों के जेवरात किया वापस अरविंद कुमार पुत्र मंशाराम निवासी ग्राम कैमई थाना देवा बाराबंकी की मोटरसाइकिल से विगत 19 दिसंबर को चोटिल हुई थी शिवांकी यादव बाईक पर पीछे बैठी अरविंद की पत्नी सीमा देवी का पर्स शिवांकी यादव की साइकिल में फंसकर गया था छूट। प्रतिभा इंटर कॉलेज भयारा मोड़ देवा से पढ़कर वापस आ रही थी शिवांकी यादव शिवांकी यादव के साथ पढ़कर वापस लौट रही सहेलियों ने पर्स के साथ शिवांकी यादव को पहुंचाया था घर आज उनको घर बुलाकर जे के ए चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने अपनी भतीजी से वापस कराया उनका पर्स ,जेवरात व 585 रुपए।1
- "हमारा व्यापार खत्म होने की कगार पर है” - व्यापार संवाद में वैश्य समाज की इस पीड़ा ने सच में झकझोर कर रख दिया। जिस समाज ने देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक योगदान दिया, आज वही हताश है - ये खतरे की घंटी है। सरकार ने Monopoly को खुली छूट दे दी है, और छोटे-मध्यम व्यापारियों को bureaucracy और गलत GST जैसी खराब नीतियों की जंजीरों में बांध दिया है। ये सिर्फ नीति की गलती नहीं - ये उत्पादन, रोज़गार और भारत के भविष्य पर सीधा हमला है। BJP सरकार की इसी सामंतवादी सोच के खिलाफ लड़ाई है। और इस लड़ाई में देश के व्यापार की रीढ़ - वैश्य समाज के साथ मैं पूरी ताकत से खड़ा हूं।1
- *गांजे का वीडियो वायरल, फिर भी जानकीपुरम पुलिस मौन* *लखनऊ।* जानकीपुरम थाना क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वायरल वीडियो में खुलेआम गांजा बेचे जाने का दावा किया जा रहा है, जिससे इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित स्थान पर लंबे समय से अवैध गांजे का कारोबार चल रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस को कई बार दी गई, लेकिन न तो छापेमारी हुई और न ही किसी की गिरफ्तारी। वीडियो के सामने आने के बाद भी पुलिस की चुप्पी संदेह को और गहरा कर रही है। सूत्रों के अनुसार, गांजा बिक्री का यह धंधा दिनदहाड़े चल रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। लोगों में नाराज़गी है कि वायरल सबूत होने के बावजूद कार्रवाई न होना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाता है। अब देखना यह है कि उच्चाधिकारी इस मामले का संज्ञान लेते हैं या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।1
- नेत्रहीन छात्रा से बदतमीजी करते भाजपा उपाध्यक्ष का वीडियो वायरल- एमपी कांग्रेस ने घेरा ◆ जबलपुर महानगर की भाजपा उपाध्यक्ष अंजू भार्गव एक नेत्रहीन छात्रा के साथ अभद्रता करती दिखाई दे रही हैं ◆ नेत्रहीन छात्रा भी विरोध करते हुए कहती है कि "आप मुंह से बात कीजिए"1