Shuru
Apke Nagar Ki App…
सर्दी में नंगे पैर स्कूली बच्चे ढो रहे गैस सिलेंडर
बुद्धसेन सोनी
सर्दी में नंगे पैर स्कूली बच्चे ढो रहे गैस सिलेंडर
More news from Hardoi and nearby areas
- Post by Rakesh kumar Rakesh1
- सर्दी में नंगे पैर स्कूली बच्चे ढो रहे गैस सिलेंडर1
- Post by Anoopshukla1
- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौत एक को मामूली छोटे आयी1
- #अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों ने महाराजा सल्हीय पासी की ऐतिहासिक पहचान से छेड़छाड़ को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा * #विवादित स्थल पर “सिंह अर्कवंशी” नाम से निर्माण–कार्यक्रम पर रोक लगाने की माँग* हरदोई | अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को 16 दिसम्बर 2025 जनपद हरदोई के संडीला नगर के संस्थापक, प्राचीन पासी साम्राज्य की राजधानी के स्थापक तथा महान जननायक शासक महाराजा सल्हीय पासी जी की ऐतिहासिक उपाधि एवं प्रमाणित जातीय पहचान से छेड़छाड़ के विरुद्ध आज महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी द्वारा सरकारी धन एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए एक विवादित स्थल पर महाराजा सल्हीय पासी जी का नाम बदलकर “महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी” अंकित कराया गया, जो कि—शासकीय गजेटियरों, राजस्व अभिलेखों एवं ऐतिहासिक ग्रंथों के विपरीत है, पासी समाज की ऐतिहासिक पहचान को विकृत करने वाला है, समाज में भ्रम, असंतोष एवं जातीय तनाव उत्पन्न करने वाला कृत्य है। अभिलेखों में स्पष्ट: महाराजा सल्हीय पासी ही थे,ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि SDM संडीला व जिलाधिकारी हरदोई द्वारा प्रस्तुत आख्या में भी यह तथ्य दर्ज है।कि महाराजा सल्हीय पासी जी पासी समाज से संबंधित थे।अब तक किसी भी शासकीय या ऐतिहासिक दस्तावेज़ में उन्हें पासी के अतिरिक्त किसी अन्य पहचान से प्रमाणित नहीं किया गया है। SC/ST आयोग में मामला लंबित, फिर भी कार्यक्रम आयोजित यह भी बताया गया कि यह संपूर्ण मामला वर्तमान में माननीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के समक्ष विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई फरवरी 2026 में प्रस्तावित है।इसके बावजूद 27 नवम्बर 2025 को उसी विवादित स्थल पर अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे—न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला,सामाजिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था के लिए खतरा, दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाला कदम बताया गया। संसद में भी गूँजी वीर पासी शासकों की आवाज ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 05 दिसम्बर 2025 को सांसद अशोक रावत द्वारा संसद में महाराजा सल्हीय पासी व अनेक वीर पासी शासकों के गौरवशाली इतिहास को राष्ट्रीय पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की माँग उठाई गई, जिसका पासी समाज पूर्ण समर्थन करता है।मुख्य माँगें सिंह अर्कवंशी” नाम से किसी भी कार्यक्रम/निर्माण पर तत्काल रोक सभी द्वारों व उद्यान से गलत नाम हटाकर “महाराजा सल्हीय पासी” नाम पुनः स्थापित किया जाए प्रतिमा स्थल पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पर अगली आदेश तक प्रतिबंध भविष्य में महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ की गई तो सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी ,ज्ञापन देने वालों ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि सामाजिक शांति, संवैधानिक मूल्यों एवं ऐतिहासिक सत्य की रक्षा हेतु शीघ्र हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।1
- पिता को इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हुई बेटी, वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपने पिता को अपने इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हो जाती है। बातचीत के दौरान बेटी की आंखों में डर और आंसू साफ नजर आते हैं, क्योंकि उसे पिता की प्रतिक्रिया का डर सताता है। वीडियो में आगे जो देखने को मिलता है, वह लोगों के दिल को छू लेता है। पिता गुस्सा करने की बजाय शांति से बेटी की बात सुनते हैं और उसे समझाते हुए भरोसा दिलाते हैं। यह वीडियो पिता-बेटी के मजबूत रिश्ते के साथ-साथ समाज में इंटरकास्ट रिश्तों को लेकर मौजूद दबाव और सोच को भी उजागर करता है।1
- प्रयागराज मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र हटिया निवासी रिज़वान कि 32 साल पुरानी दुकान को अधिवक्ताओं के भेष मे कुछ दबंगो ने काले कोर्ट का रुवाब दिखाते हुए पुलिस के सामने दुकानदार को ताबड़तोड़ गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ मार पीट करने लगे और घट का सारा समान निकाल कर बाहर सडक पर फेक दिया चाचा रिज़वान को बचाने जब उसका भतीजा आगे बढ़ा तो लोहे कि सरिया और एंगल से उसके ऊपर हमला कर उसको भी लहूलुहान कर दिया उसी समय पति को मारता देख जब पत्नी ने देखा तो बचाने के किये दौड़ी उसी समय दबंगो ने उन पर भी गाली गलौज करते करए मार पीट पर उतारू हो ग और महिला के उपर हाँथ छोड़ दिया और कपड़े फाड़ कर जमीन पर गिरा दिया .. महिला के गिर जाने से काफ़ी चोट आ गयी लेकिन पब्लिक और पुलिस ख़डी देखती रही कोई बीच बचाव करने नहीं आये जिसकी सूचना 112 नंबर मे भी दर्ज किया गया उसी समय पुलिस आकर मामला शांत कर चली गयी लेकिन घंटो थाना और हटिया छेत्र मे अधिवक्ताओ जम आकड़ा लगा रहा!4
- Post by Anoopshukla1