दिनांक 16/10/2025 को दमोह में ओबीसी महासभा के बैनर तलेंSC,ST, OBC वर्ग सामाजिक संगठन द्वारा महारैली एवं आंदोलन किया गया विषय परसोत्तम कुशवाहा ग्राम सतरिया जिला दमोह के शराब बेचने का विरोध किया तो कुछ ब्राह्मण समाज द्वारा मंदिर में पंचायत की गई की शराब बेचने वाला अनु पांडे महाराज के पुरुषोत्तम कुशवाहा से पाव धुलवाया गया और वही गंदा पानी चरणमृत बोलकर पुरुषोत्तम कुशवाहा को पिलवाया गया यह मानवता को संसार करने वाली घटना बहुत ही निंदनीय है जातिवाद संविधान का अपमान है मानवता का अपमान है न्यायपालिका का अपमान जिसमें ओबीसी महासभा मध्य प्रदेश ने संविधान बचाने के लिए मानवता के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ रही है सब क्रांतिकारी साथी एक दूसरे का कंधा से कंधा मिलाकर हाथ पकड़ कर ओबीसी महासभा का साथ दे जय संविधान पन्ना जिला की टीम का आभार धन्यवाद करता हूं आपका रामभगत कुशवाहा जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा पन्ना ओबीसी महासभा से जुड़े संपर्क करें 9630662853
दिनांक 16/10/2025 को दमोह में ओबीसी महासभा के बैनर तलेंSC,ST, OBC वर्ग सामाजिक संगठन द्वारा महारैली एवं आंदोलन किया गया विषय परसोत्तम कुशवाहा ग्राम सतरिया जिला दमोह के शराब बेचने का विरोध किया तो कुछ ब्राह्मण समाज द्वारा मंदिर में पंचायत की गई की शराब बेचने वाला अनु पांडे महाराज के पुरुषोत्तम कुशवाहा से पाव धुलवाया गया और वही गंदा पानी चरणमृत बोलकर पुरुषोत्तम कुशवाहा को पिलवाया गया यह मानवता को संसार करने वाली घटना बहुत ही निंदनीय है जातिवाद संविधान का अपमान है मानवता का अपमान है न्यायपालिका का अपमान जिसमें ओबीसी महासभा मध्य प्रदेश ने संविधान बचाने के लिए मानवता के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ रही है सब क्रांतिकारी साथी एक दूसरे का कंधा से कंधा मिलाकर हाथ पकड़ कर ओबीसी महासभा का साथ दे जय संविधान पन्ना जिला की टीम का आभार धन्यवाद करता हूं आपका रामभगत कुशवाहा जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा पन्ना ओबीसी महासभा से जुड़े संपर्क करें 9630662853
- मोबाइल से लेकर फर्नीचर तक — EMI के साथ आसान शॉपिंग, बस Jagrati Mobile & Furniture पर!1
- अजयगढ़-बरियरपुर कुर्मियान पुल: बारिश में टूटा, आज तक नहीं बना! किसान खेतों से निकलने को मजबूर, कलेक्टर पन्ना को देना होगा ध्यान मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अजयगढ़ से बरियरपुर कुर्मियान को जोड़ने वाला पुल भारी बारिश और बाढ़ में टूट गया था जो आज तक 6 माह से निर्माण के लिए इंतेजार हो रहा है, लेकिन नया पुल आज तक नहीं बन पाया किसान ट्रैक्टर लेकर व छात्र छात्राएं ओर ग्रामीण खेतों से गुजरने को मजबूर, यह पुल सिर्फ आवागमन नहीं, बल्कि हजारों किसानों की रोजी-रोटी का सहारा है। प्रशासन से मांग: जल्द पुल निर्माण शुरू कराएं, कलेक्टर पन्ना तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता ! #पन्ना_पुल_समस्या #किसान_परेशान #कलेक्टर_ध्यान_दें #अजयगढ़_बरियरपुर3
- हर बार चुप्पी क्यों? नाम बदलते हैं… मगर तस्वीर क्यों नहीं? #PublicVoice #Sach #Nyay #DeshSawalPoochtaHai1
- Amit vishwakarma DJ Devendra Nagar MP Panna2
- नौगांव पुलिस ने नाबालिक बच्ची को गर्भवती करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार । उक्त कार्यवाही नौगांव थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे एवं उनकी टीम द्वारा की गई1
- ये बड़े भाई हैं दसरथ विश्वकर्मा जो अपने (पिता शिवदयाल विश्वकर्मा स्वर्गीय) नौकरी कंपा नियुक्त में पाए थे 1983/84 में अभी नौकरी सतना जिला कोठार अवर में है जो कि मार्च में रिटायर मेट भी है ,,, नौकरी लेते टाइम बोला गया था कि मैं अपने छोटे भाई रामनिवास विश्वकर्मा का पूरा ख्याल रखूंगा,,, जब से आज तक एक रुपए नहीं दिए है ,,, अपने छोटे भाई रामनिवास विश्वकर्मा को हमेशा गाली गलौज और मरते हैं हमेशा और पंखा से भी मारा है ये वीडियो 1 साल पुराना है ये सुधार नहीं रहे है यही हमेशा करते है ये ग्राम करैया देवरी पोस्ट हिनौता तहसील मैहर जिला सतना का वीडियो है जो कि अपने छोटे भी को ध्यान रखना चाहिए क्यों कि पिता जी की नौकरी है जो दोनों का हक होता है आज तक एक रुपए नहीं दिए है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो 🙏🙏🙏 जो कि छोटे भाई को भी हक मिले 🙏🙏🙏1
- इंदौर सोनम रघुवंशी #viral #video #crime #update1
- उत्तर प्रदेश की शराब की अवैध दुकान चलाते और ढाबा पर बेचते दो आरोपी आबकारी ने पकड़े और जेल भेजे । पन्ना कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अन्तर्गत अजयगढ़ वृत्त अंतर्गत ग्राम पिस्टा में दो आरोपियों के रहवासी मकान और ढाबे में अलग अलग ब्रांड की देशी विदेशी शराब भारी मात्रा में पकड़ी गई । आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी, कि ग्राम पिस्टा में दो जगह बड़ी मात्रा में अवैध रूप से उत्तर प्रदेश की शराब बेची जा रही है। अजयगढ़ वृत्त ने नव नियुक्त आबकारी उपनिरीक्षक विक्रांत जैन ने उक्त सूचना की पुष्टि करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया । तब सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम पिस्ता में आरोपी रविंद्र अवस्थी पिता श्री रामसिपाही अवस्थी, उम्र-50 वर्ष, निवास ग्राम-पिष्टा, थाना अजयगढ़ के खेत पर बने मकान पर तड़के अचानक दबिश दी । आरोपी रविन्द्र अवस्थी ने दरवाजा खोलने में आनाकानी की । जब सख्ती से दरवाजा खुलवाया तो स्वयं के पत्रकार होने तथा राजनीतिक पकड़ की धौंस देकर तलाशी लेने को मना किया। चूंकि पूर्व में आबकारी विभाग ने आरोपी के यहां से अवैध शराब पकड़ी थी तब आरोपी ने कलेक्टर पन्ना को शिकायत भी की थी। विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर जब आरोपी रविन्द्र अवस्थी के मकान की विधिवत समक्ष गवाह तलाशी ली तो आरोपी शराब की अवैध दुकान ही चलाते मिला । आरोपी के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की कुल 56.6 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । जिसमें उत्तर प्रदेश की मदिरा मस्तीह देशी मदिरा मसाला, मेरी लैला देशी शराब मसाला, हैवर्ड्स 5000 बियर केन और देशी मदिरा सादा की शराब की बोतले जप्त की गई । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । ग्राम पिस्ता में सुनील शुक्ला पिता श्री दिनेश शुक्ला, उम्र-31 वर्ष, निवास संगम ढाबा,पिष्टा, थाना अजयगढ़, जिला-पन्ना के कब्जे से गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब, पॉवर बियर की कैन, उत्तर प्रदेश निर्मित टेट्रा पैक में देशी शराब सादा एवं मसाला के पाव कुल 52.62 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई । आरोपी के पास कोई भी वैध परमिट या लायसेंस नहीं पाया गया । अतः आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों को न्यायालय अजयगढ़ में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अजयगढ़ विक्रांत जैन, आबकारी आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, रवि प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति और सोनू बुंदेला, अवधेश तिवारी शामिल रहे ।4