Shuru
Apke Nagar Ki App…
15 एचपी टेक्समो मोटर वाइंडिंग गांव आक्या कला में 🙏
Vijay Prajapat
15 एचपी टेक्समो मोटर वाइंडिंग गांव आक्या कला में 🙏
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Bheru lal Malviya1
- ब्रेकिंग न्यूज़ देवास मल्हार स्मृति गार्डन में कचरे के ढेर से मिले 35 टैबलेट को कोतवाली थाना पुलिस ने जब्त किया। चौंकाने वाली बात यह है कि इन टैबलेट पर किसी भी कंपनी का नाम दर्ज नहीं है, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई जिम्मेदार सामने नहीं आया।1
- मछलपुर: गुर्जर समाज ने मनाया अपने आराध्य देव लोक देवता भगवान श्री देवनारायण जन्मोत्सव विधायक हजारीलाल दांगी ने सामुदायिक भवन हेतु समाज को 21 रुपए देने की घोषणा की भव्य चल समारोह निकला अतिथियों को सम्मानित किया प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया व विशाल सहभोज रखा गया।1
- रामगंज मंडी पंचायत कुमकोट 11000 केवी लाइन अंदर गर्भ में उतरने के कारण हादसा हुआ1
- देवास जिला में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से किसानों की आंखों के सामने खड़ी फसल हुई चौपट अन्न दाता की कमर टूटी1
- गनोड़ा। गनोड़ा कस्बे में भगवान अजीत नाथ की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गनोड़ा कस्बे के नरसिंहपुरा समाज के अजीत नाथ मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सुबह मंदिर परिसर में पूजा अर्चना का दौर चला। इसके पश्चात भगवान अजीत नाथ की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के लिए गंधकुटी को सजाया गया तथा इसमें मंत्रोच्चार कर भगवान अजीत नाथ की प्रतिमा स्थापित की गई। शोभायात्रा जैन मंदिर से श्री गोड़वाड़ा, सदर बाजार, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड से होकर वापस मंदिर परिसर पर पहुंची। शोभा यात्रा में दशा हुम्मड एवं नरसिंहपुरा समाज के युवा महिलाएं बच्चे सभी सम्मिलित हुए तथा भक्ति के गीतों पर खूब नृत्य एवं गरबे खेले गए। अजीत नाथ जयंती की शोभायात्रा के पश्चात मंदिर परिसर पर पूजा अर्चना शांति धारा अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजा अर्चना एवं बोलियों के पश्चात दोनों ही समाज के समाज जनों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। सभी ने अजीत नाथ जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना, शोभायात्रा एवं महाप्रसाद का आनंद लिया। कार्यक्रम में रमेश चंद्र घाटलिया, प्रवीण समादिया, महावीर कोरावत, सुरेश जैन,रतनपाल कोरावत, श्रीपाल जैन, लोकेश जैन, जयप्रकाश जैन, नाथूलाल जैन, हार्दिक जैन, महावीर कोरावत, जितेंद्र कोरावत, चिराग जैन, भरत घाटलिया आदि उपस्थित रहे तथा सभी ने सहयोग प्रदान किया।3
- रामगंज मंडी में बागेश्वर धाम सरकार की कथा में जनता के विचार1
- हरिपुरामांझी गांव में चोरी की बड़ी वारदात, एक रात में 6 मकानों के ताले टूटे, 2 मकानों से लाखो के आभूषण चोरी हरिपुरामांझी गांव में बीती रात चोरों ने एक साथ छह मकानों को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने सभी मकानों में शातिराना तरीके से प्रवेश किया। ओर घरों में रखी अलमारियों के ताले तोड़े और दो मकानों से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए, जबकि चार मकानों में चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा। बुधवार सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों ने बताया कि एक ही रात में छह मकानों में चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि गश्त के दावे के बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात कर फरार हो गए। सूचना पर देवली पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।1
- जिओ रिलायंस के पेट्रोल पर 2 ₹ प्रति लीटर छूट का फायदा लेरहे ग्रहक राजेंद्र नगर के राऊ रोड पर आई पी एस स्कूल के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर रिलायंस कंपनी द्वारा ₹2 की भारी छूट दिए जाने पर गाड़ी वालों का बड़ा हूजुम इस पेट्रोल पंप पर देखने को मिला वही पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल भराने आए ग्राहकों में भी इस बात को लेकर खुशी का माहौल देखने को मिला दर्सल यह योजना कंपनी ने अभी 2 माह के लिए दी है और यदि कंपनी को अच्छा रिस्पांस ग्राहक ऑन द्वारा मिलता है तो हो सकता है रिलायंस पेट्रोल कंपनी इस छूट को और आगे बढ़ाएं इंदौर के आई पी एस कॉलेज के पास ए,बी , रोड के रिलायंस पेट्रोल पंप द्वारा 2 रुपये लीटर पेट्रोल एवं डीजल पर छुट दिए जाने पर ग्राहकों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला वहीं पेट्रोल पंप संचालक राकेश सिंह देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छूट कंपनी द्वारा अभी दो माह के लिए दी जा रही है और यदि ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस रिलायंस पेट्रोल कंपनी को देखने को मिलता है तो कंपनी द्वारा इसको और भी बढ़ाया जा सकता है वही इस बीच गाड़ियों की बड़ी कतार भी इस पंप पर देखने को मिली जिससे पंप के संचालक और काम करने वालों में उत्साह का माहौल दिखा मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1