रामसेवक सभा नैनीताल में शुरू हुई उपनयन संस्कार की तैयारियां नैनीताल: श्री राम सेवक सभा नैनीताल दारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वसंत पंचमी शुक्रवार के दिन रामसेवक सभा भवन में उपनयन (जनेऊ संस्कार) की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसमें सभा भवन को रंग रोगन रंगीन झंडियों व झंडे आदि लगाकर भव्य तैयारी की जा रही है। इस दौरान सभा के कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए है । इस वर्ष तीन दर्जन बटुकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है इनका उपनयन जनेऊ संस्कार बसंत पंचमी की विधि विधान के साथ सम्पन्न किया जाएगा । बसंत पंचमी ज्ञान, कला और संगीत की देवी सरस्वती के जन्म का प्रतीक है। इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, पीली चीजें अर्पित करते हैं और मां सरस्वती की पूजा करते हैं जो- बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।- इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन के अंधकार का नाश होता है और सभी कामों में सफलता मिलती है।- छोटे बच्चों की शिक्षा की शुरुआत , जनेऊ के लिए यह दिन बेहद शुभ माना जाता है ।इस वर्ष बसंत पंचमी 2026 की तारीख और समय:- बसंत पंचमी 2026: 23 जनवरी, शुक्रवार है। तैयारी ने रामसेवक सभा की अध्यक्ष मनोज शाह, महासचिव जगदीश बवाडी, प्रबंधक विमल चौधरी, ललित तिवारी, कैलाश बोरा आशु, गिरीश एडवोकेट मनोज शाह, मोहित लालसाह, हीरा रावत शामिल रहे।
रामसेवक सभा नैनीताल में शुरू हुई उपनयन संस्कार की तैयारियां नैनीताल: श्री राम सेवक सभा नैनीताल दारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वसंत पंचमी शुक्रवार के दिन रामसेवक सभा भवन में उपनयन (जनेऊ संस्कार) की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसमें सभा भवन को रंग रोगन रंगीन झंडियों व झंडे आदि लगाकर भव्य तैयारी की जा रही है। इस दौरान सभा के कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए है । इस वर्ष तीन दर्जन बटुकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है इनका उपनयन जनेऊ संस्कार बसंत पंचमी की विधि विधान के साथ सम्पन्न किया जाएगा । बसंत पंचमी ज्ञान, कला और संगीत की देवी सरस्वती के जन्म का प्रतीक है। इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, पीली चीजें अर्पित करते हैं और मां सरस्वती की पूजा करते हैं जो- बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।- इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन के अंधकार का नाश होता है और सभी कामों में सफलता मिलती है।- छोटे बच्चों की शिक्षा की शुरुआत , जनेऊ के लिए यह दिन बेहद शुभ माना जाता है ।इस वर्ष बसंत पंचमी 2026 की तारीख और समय:- बसंत पंचमी 2026: 23 जनवरी, शुक्रवार है। तैयारी ने रामसेवक सभा की अध्यक्ष मनोज शाह, महासचिव जगदीश बवाडी, प्रबंधक विमल चौधरी, ललित तिवारी, कैलाश बोरा आशु, गिरीश एडवोकेट मनोज शाह, मोहित लालसाह, हीरा रावत शामिल रहे।
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडओखलकांडा, नैनीताल, उत्तराखंड👌9 hrs ago
- नैनीताल: श्री राम सेवक सभा नैनीताल दारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वसंत पंचमी शुक्रवार के दिन रामसेवक सभा भवन में उपनयन (जनेऊ संस्कार) की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसमें सभा भवन को रंग रोगन रंगीन झंडियों व झंडे आदि लगाकर भव्य तैयारी की जा रही है। इस दौरान सभा के कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए है । इस वर्ष तीन दर्जन बटुकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है इनका उपनयन जनेऊ संस्कार बसंत पंचमी की विधि विधान के साथ सम्पन्न किया जाएगा । बसंत पंचमी ज्ञान, कला और संगीत की देवी सरस्वती के जन्म का प्रतीक है। इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, पीली चीजें अर्पित करते हैं और मां सरस्वती की पूजा करते हैं जो- बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।- इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन के अंधकार का नाश होता है और सभी कामों में सफलता मिलती है।- छोटे बच्चों की शिक्षा की शुरुआत , जनेऊ के लिए यह दिन बेहद शुभ माना जाता है ।इस वर्ष बसंत पंचमी 2026 की तारीख और समय:- बसंत पंचमी 2026: 23 जनवरी, शुक्रवार है। तैयारी ने रामसेवक सभा की अध्यक्ष मनोज शाह, महासचिव जगदीश बवाडी, प्रबंधक विमल चौधरी, ललित तिवारी, कैलाश बोरा आशु, गिरीश एडवोकेट मनोज शाह, मोहित लालसाह, हीरा रावत शामिल रहे।1
- विडियो देखें-उत्तराखंड हल्द्वानी में दिनदहाड़े रेलवे क्रॉसिंग पर युवकों को लाठी डंडों से पीटा! वीडियो वायरल.. प्रेम सिनेमा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की सुबह तब हड़कंप मच गया जब कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह लाठी डंडों से पीटने लगे। इस दौरान युवक को बचाने का प्रयास कर रहे लोगों को भी हमलावरों द्वारा पीटा गया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जवाहर नगर निवासी हुसैन वारिस उर्फ बन्टी मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे अपने काम के लिए जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह प्रेम सिनेमा के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे की गेट बंद हो गया। तभी वहां पहले से मौजूद 10–15 लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते बंटी पर लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी बेरहमी से पीट दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कुछ और लोगों ने भी बीच बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। यह पूरा मामला पास में लगे CCTV में कैद हो गया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।1
- क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान रानीखेत में अग्निशमन टीम द्वारा अग्नि दुर्घटना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्टाफ को सिलेंडर से आग लगने, शॉर्ट सर्किट आदि से आग से बचाव एवं आग बुझाने के व्यावहारिक तरीकों की जानकारी दी।1
- Post by Danish Khan1
- Uttrakhand ka Kanoon Hai kabhi Insaaf nahin milane wala main Kashipur ka Rahane wala hun police Wale bhi usse mil gaye hain aur kiske sath kab Insaaf hoga Koi pata nahin hai Jay Hind Jay Bharat1
- Post by Anuj Kumar Chuhan1
- स्टेज पर पारंपरिक ड्रम बजाते समय एक लड़के से ऐसी चूक हो गई, जिसने पल भर में माहौल बदल दिया। ड्रम बजाते हुए वह गलती से गलत जगह स्टिक मार बैठा। चेहरे पर दर्द साफ दिखा, लेकिन उसने परफॉर्मेंस नहीं रोकी और बजाना जारी रखा। यही मज़ेदार और चौंकाने वाला पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Media : zandomstuffz #viral #funny #oops #drum #unexpected #trendingreels #comedy #reels #shortvideo #lol1
- Kashipur se dhokhadhadi sabse jyada chal rahi hai uske upar Kanoon ki sunvaee dekhe Jara1