Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://youtube.com/@rohitpathak-r8y?si=wpDFFA54L_MTe7PK
रोहित कुमार पाठक
More news from Rewa and nearby areas
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- पन्ना जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब गांधी चौक से सिविल लाइन रोड पर एबीपी के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क पर उतरकर जोरदार चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।छात्रों का कहना है कि कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल कराने के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जाते हैं। आरोप है कि जो छात्र पैसे देने से इनकार करता है, उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है। बाइट- शिव प्रताप सिंह केपी कार्यकर्ता एवं छात्र घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने में जुट गया। वहीं, चक्का जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि छात्रों ने हंगामा किया है जांच कर रहे हैं मामला संज्ञान में आया है जल्द कार्रवाई करेंगे बाइट एसपी सिंह बघेल एसडीओपी पन्ना प्रशासन की समझाइश के बाद एबीपी कार्यकर्ता और छात्र मान गए हैं और 7 दिन का समय दिया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेंगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं का कहना है कि 7 दिन बाद वह नेशनल हाईवे जाम कर देंगे4
- jeet kumar1
- यह दो व्यक्ति एमपी के है और चित्रकूट गए थे और वहां से रिटर्न होकर घर जा रहा है भरतकूप के पास रावली गांव के पास भयंकर हुआ था एक्सीडेंट 19 12 2025 दिन शुक्रवार समय करीबन तीन चार बजे और एक साथ में बच्चा भी था बच्चों की स्थिति नाटक बताई जा रही है और दोनों मियां बीवी की दरे में मृत्यु हो गई डंपर से डंपर सामने है इसमें लोडिंग भरा हुआ था लकड़ी से दोनों लोगों की दरे में मृत्यु हो गई चित्रकूट थाना भरतकूप पूरा प्रशासन साहब पूरा कवि क्षेत्र का मौजूद था4
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुधीर कुमार कोचर का मतदाताओं को संदेश = मतदाता सूची में नाम, पता, फोटो, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि में संशोधन, निवास स्थान परिवर्तन, खोए/क्षतिग्रस्त EPIC कार्ड के पुनः निर्गमन, विवाह उपरांत स्थानांतरण अथवा दिव्यांगता विवरण दर्ज कराने हेतु फॉर्म-8 भरना आवश्यक है। यह फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। #Damoh1
- ख़बर ap tk1
- अपर कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे ने शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्कंध की आवक सहित निरंतर रूप से किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्लॉट मुताबिक धान के उपार्जन के लिए ग्रेडिंग के साथ सही तौल के संबंध में भी निर्देशित किया। उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र में अब तक उपार्जित धान के समुचित रखरखाव, परिवहन व भंडारण के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण भी किया। केन्द्र प्रभारी से बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केन्द्र पर मौजूद एवं अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुछ कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवनाथ सोनी भी उपस्थित रहे।3
- ये घटना है रौली भरतकूप के पास रौली पड़ता है वहां पर भयंकर हुआ एसिडेंट दोनों लोगों की दायरे में मृत्यु हो गई म प्र के लोग2
- कौशाम्बी | कनैली सीएचसी कनैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण उत्सव (1–31 दिसंबर) को लेकर अधीक्षक डॉ. मुक्तेश द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी सीएचओ, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि केएन दुबे व यूनिसेफ प्रतिनिधि राम निरंजन मौजूद रहे। 👉 प्रत्येक सत्र के बाद ड्यू-लिस्ट तैयार करने व एक दिन पूर्व अपडेट के निर्देश 👉 यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण का तत्काल अपडेट अनिवार्य 👉 कुपोषित बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर नियमित फॉलोअप 👉 टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों की पहचान कर शीघ्र टीकाकरण 👉 सुपरवाइजरों को शत-प्रतिशत टीकाकरण पर ही पूर्ण वेतन का निर्देश 👉 टीबी मुक्त अभियान के तहत अधिक से अधिक आईडी बनाने पर जोर अधीक्षक ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से जिम्मेदारीपूर्वक कार्य कर अभियान को सफल बनाने की अपील की। #Kaushambi #KanailiCHC #टीकाकरणउत्सव #ImmunizationDrive #Vaccination #HealthDepartment #PublicHealth #UPHealth #UWIN #EKavach #PoshanAbhiyan #TBMuktBharat #UNICEF #WHO #CommunityHealth #HealthcareWorkers #MissionMode1