Shuru
Apke Nagar Ki App…
इस लड़का को पहचानने वाले को इस नंबर पर कॉल करें
Raju singh Singh
इस लड़का को पहचानने वाले को इस नंबर पर कॉल करें
- Forza BanuBari Sadri, Chittorgarhकहीं यह बच्चा बगैर मां-बाप का तो नहीं है इसीलिए यह घर से भाग कर आ गया होगा और मां-बाप नहीं होंगे तेरे रिश्तेदार परेशान करते होंगे इसलिए घर से निकाल कर आ गया होगा इसलिए कह रहा है मेरा कोई नहीं हैon 29 November 2023
- नन्द लाल जटियाBhadesar, Chittorgarh🙏on 29 November 2023
- ArbajKapasan, Chittorgarh👏on 27 November 2023
More news from राजस्थान and nearby areas
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज के मंगला आरती दर्शन गांव पुठोंली चंदेरिया चित्तौरगढ़ राजस्थान में निवास करने वाले दुखियों का दुःख दूर करने वाले सुख संपत्ति आनंद वैभव खुशहाली बरसाने वाले आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- किसानों के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देंगे -कोलाहेड़ा के भगवान देवनारायण मेले में हेलिकॉप्टर से पहुंचे नरेश मीणा बूंदी/ कोटा। भगत सिंह सेना के अध्यक्ष एवं किसान नेता नरेश मीणा रविवार को हिंडौली-नैनवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोलाहेड़ा में आयोजित भगवान देवनारायण के मेले में शामिल होने हेलिकॉप्टर से पहुंचे। दोपहर लगभग 2 बजे जैसे ही नरेश मीणा का हेलिकॉप्टर हेलिपैड पर उतरा, हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने उनका स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें कंधों पर बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा नरेश मीणा का स्वागत किया गया। भगवान देवनारायण के जयकारों के साथ जनसमुदाय को संबोधित करते हुए नरेश मीणा ने कहा कि यह पहली बार है, जब हिंडौली विधानसभा क्षेत्र में उनका हेलिकॉप्टर उतरा है। आज जो लोग राजनीति को समझते हैं, जिन्होंने अंता विधानसभा का उपचुनाव देखा है, उन सभी की नजर आज भगवान देवनारायण मेले में उपस्थित इस जनसमुदाय पर है। कुछ लोग चाहते थे कि नरेश मीणा हारें और समाज का भाईचारा टूट जाए, लेकिन जब से वे राजनीति में आए हैं, तब से उन्होंने एक ही झंडा उठाया है, वह किसान और समाज की एकता का है। वे किसान के घर में पैदा हुए हैं, खेत-खलिहानों में पले हैं और यदि राजनीति में कुछ बन पाए तो वह किसानों के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करेंगे। नरेश मीणा ने कहा कि भगत सिंह की सेना घर-घर और सड़क-सड़क जाकर जनविरोधी राजनीति करने वालों का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हिंडौली में वे अपने किसी मजबूत भाई को आगे बढ़ाएंगे और जिन्होंने आपके बेटे और भाई को कमजोर किया है, उन्हें चुनाव में सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंता उपचुनाव मैं हारा नहीं हूं, बल्कि अमित शाह, ओम बिरला और प्रमोद जैन भाया ने मुझे साजिश के तहत ईवीएम में गड़बड़ी कर हराया है। आमजन से भाईचारे की अपील नरेश मीणा ने कहा कि तीन विधानसभा चुनाव के दौरान भी लोगों ने मुझे भरपूर आर्थिक सहयोग किया और आगे भी करेंगे और आगे भी जनता के सहयोग से संघर्ष करेंगे और चंदा भी लेंगे। ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे समाज को पछताना पड़े। भगवान देवनारायण के चरणों में शीश नवाकर नरेश मीणा ने जनता से भाईचारा बनाए रखने, व्यक्तिगत प्रतिक्रिया से बचने और आने वाले चुनाव में जवाब देने की अपील की। कार्यक्रम में ये रहे मौजूद कार्यक्रम में डॉ. रामसागर नागर, नरेश नागर, सरपंच मुकेश मीणा (बरनी), आरडी गुर्जर, घासीलाल गुर्जर, दुर्गालाल गुर्जर सहित विधानसभा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।1
- Ek kahani..... SUNAMI.1
- कोटा जरूरतमंद लोगों को बाटे कंबल युवा आदर्श फाउंडेशन कोटा द्वारा सर्दी को देखते हुए जरूतमंद लोगों को कंबल वितरण किये गए। कंबल वितरण से जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाया जा सकता है, जिससे उनकी सेहत में सुधार हो सके। सबसे पहले, जरूरतमंद लोगों की पहचान करना आवश्यक होता है, जैसे कि बेघर लोग, वृद्ध, और विकलांग व्यक्ति व फुटपाट पर सोने वाले ऐसे लोगों को सर्दी से कैसे बचाया जाए। इस लिये कंबल वितरण से जरूरतमंद लोगों को मानसिक शांति मिल सकती है, जिससे वे अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष पुलकित मेघवाल ने बताया कि इस मुहिम को लगभग एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक कंबल का वितरण कर सकें। तथा कंबल वितरण से समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ सकती है, जिससे समाज मजबूत हो सकता है। इस अवसर पर सदस्य सारांश गड़वाल, मनीष शर्मा, हरिओम सुमन, सत्येंद्र मोरिया, राकेश सुमन, चंद्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे4
- जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का प्रादेशिक अधिवेशन अव्यवस्थाओं की भेंट, पत्रकारों में असंतोष, समय पर नहीं पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष”1
- it's movie ko Dekhi aur bataiye yah kaun se movie ka seen hai aur aap logon mein se kitne logon Ne dekha Hai1
- भीलवाड़ा में बैरवा दिवस का समापन, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा में जिला बैरवा कर्मचारी - अधिकारी विकास संस्था द्वारा आयोजित बैरवा दिवस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए समाज के प्रतिभाशाली जनों एवं विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित कर उपस्थित जनों को संबोधित किया।यह आयोजन सामाजिक सशक्तिकरण, शिक्षा प्रोत्साहन तथा समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि संस्था द्वारा किए जा रहे ऐसे सकारात्मक प्रयास समाज के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।सामाजिक जागृति वार्षिक कैलेंडर 2026 का प्रकाशन मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, उपमुख्यमंत्री - राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ. लालाराम बैरवा, विधायक - शाहपुरा- बनेड़ा, राकेश पाठक - सभापति नगर निगम, भीलवाड़ा, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखेराम बड़ोदिया, जिला बैरवा अधिकारी - कर्मचारी विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. नवरत्न बैरवा, पूर्व अध्यक्ष व सलाहकार डॉ. श्यामसुंदर बैरवा, सामाजिक जागृति वार्षिक कैलेंडर के संपादक हीरालाल बैरवा पुर -भीलवाड़ा ,सभी आयोजकों को इस सराहनीय पहल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी [29/12, 11:14 am] Laxman Singh Peraliya: भीलवाड़ा में बैरवा दिवस का समापन, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे मुख्य अतिथि3
- #nareshmeena मुझे अमित शाह, ओम बिरला और भाया ने मिलकर ईवीएम में गड़बड़ी कर चुनाव हरवाया: नरेश मीणा -कल हिंडौली-नैनवां विधानसभा क्षेत्र के कोलूहेड़ा गांव में देवनारायण मेले में समर्थकों को संबोधित करते नरेश मीणा...1
- कोटा राजस्थान पेंशनर समाज के कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की शिरकत कहा राजकीय सेवा में कार्य कर की प्रदेश की सेवा कोटा के श्रीनाथपुरम स्थित शिव शिव ज्योति स्कूल में रविवार राजस्थान पेंशनर समाज का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान पेंशनर समाज ने राजस्थान के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके योगदान से राजस्थान को उन्होंने अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया।उनके इस अनुभव का लाभ युवा वर्ग को लेना चाहिए। इससे पूर्व राजस्थान पेंशनर समाज के कार्यक्रम में पहुँचने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व अन्य नेताओ का जोरदार स्वागत किया गया। बाइट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला4