सालमगढ महिलाओं द्वारा अपने पति कि लम्बी उम्र के लिए किया हर तालिका तीज व्रत ग्राम पंचायत सालमगढ मे सभी महिलाओं ने अपने पति कि लम्बी उम्र के लिए किया हर तालिका तीज व्रत,हरतालिका तीज को बड़ी तीज भी कहा जाता है। हरतालिका तीज का व्रत, हरियाली तीज और कजरी तीज की तरह ही पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है। ये निर्जला व्रत होता है। हरियाली तीज में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। कजरी तीज में भगवान शिव और माता पार्वती के संग चंद्र देव की पूजा भी होती है, जबकि हरतालिका तीज में भगवान शिव और माता पार्वती की रेत से बनी मूर्तियों की पूजा की जाती है। हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक होता है। यह व्रत निर्जला रखा जाता है, यानी इस दिन पानी और भोजन दोनों का त्याग किया जाता है। हरतालिका तीज व्रत 24 घंटे तक रखा जाता है। 24 घंटे पूरे होने के बाद व्रत का पारण किया जाता है।धार्मिक मान्यता के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने और अविवाहित युवतियां मनचाहा वर पाने के लिए करती हैं। यह व्रत महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए करती हैं। इस दिन महिलाएं गौरी-शंकर की पूजा करती हैं और निर्जला व्रत का पालन करती हैं। धार्मिक मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए यह व्रत रखा था। इस दिन रात्रि जागरण किया जाता है और हर प्रहर में पूजा की जाती है। महिलाएं इस मौके पर अपने घर एवं आसपास के शिवालय मंदिर में व्रत कथा भी सुनती है। कहते हैं कि हरतालिका तीज व्रत करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। महिलाओं को अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है।
सालमगढ महिलाओं द्वारा अपने पति कि लम्बी उम्र के लिए किया हर तालिका तीज व्रत ग्राम पंचायत सालमगढ मे सभी महिलाओं ने अपने पति कि लम्बी उम्र के लिए किया हर तालिका तीज व्रत,हरतालिका तीज को बड़ी तीज भी कहा जाता है। हरतालिका तीज का व्रत, हरियाली तीज और कजरी तीज की तरह ही पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है। ये निर्जला व्रत होता है। हरियाली तीज में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। कजरी तीज में भगवान शिव और माता पार्वती के संग चंद्र देव की पूजा भी होती है, जबकि हरतालिका तीज में भगवान शिव और माता पार्वती की रेत से बनी मूर्तियों की पूजा की जाती है। हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक होता है। यह व्रत निर्जला रखा जाता है, यानी इस दिन पानी और भोजन दोनों का त्याग किया जाता है। हरतालिका तीज व्रत 24 घंटे तक रखा जाता है। 24 घंटे पूरे होने के बाद व्रत का पारण किया जाता है।धार्मिक मान्यता के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने और अविवाहित युवतियां मनचाहा वर पाने के लिए करती हैं। यह व्रत महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए करती हैं। इस दिन महिलाएं गौरी-शंकर की पूजा करती हैं और निर्जला व्रत का पालन करती हैं। धार्मिक मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए यह व्रत रखा था। इस दिन रात्रि जागरण किया जाता है और हर प्रहर में पूजा की जाती है। महिलाएं इस मौके पर अपने घर एवं आसपास के शिवालय मंदिर में व्रत कथा भी सुनती है। कहते हैं कि हरतालिका तीज व्रत करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। महिलाओं को अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है।
- संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के लीलवासा गाँव में स्थित गोपालजी मंदिर से शिखर-कलश चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन शिकंजा के तहत गठित विशेष टीम ने चोरी किया गया शिखर-कलश खरीदने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी चम्पतराम पुत्र माणकचंद, निवासी शिवगंज, जिला सिरोही को गिरफ्तार कर चोरी हुआ शिखर-कलश बरामद कर लिया है। दोवड़ा थानाधिकारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी सुरेश पुत्र मोतीराम सेवक निवासी लीलवासा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि दिनांक 15 मई 2025 की सुबह जब वह नियमित पूजा के लिए मंदिर पहुँचे, तो मंदिर का शिखर और पास बने शिव मंदिर का कलश गायब मिला। सूचना पर ग्रामीणों के साथ पुलिस मौके पर पहुँची और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृताधिकारी आसपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक पूछताछ के दौरान आरोपी चम्पतराम ने चोरी किए गए कलश को खरीदने और छिपाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने सिरोही जिले के शिवगंज से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में पूर्व में चोरी करने वाले आरोपीयों अनुराग उर्फ अरुण, शेखर, कल्पेश, पवन, प्रकाश, अब्दुल मुनान और रमेश की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। वहीं, प्रकरण में आगे की जाँच जारी है और शेष आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।1
- राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा सूर्य दिवस मनाया गया नगर में रैली निकाली एवं जगह-जगह स्वागत किया गया जिसमें अपार स्वयंसेवकों ने भाग लिया जो एक रैली ऐतिहासिक रही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कार्यवाही की मांग।1
- Jay shri ram2
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान कि मंगला आरती दर्शन गांव पुठोंली जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- स्वदेशी मेला और संभागीय स्तरीय आरोग्य मेला में स्वदेशी चिकित्सा केंद्र आयुष हॉस्पिटल आकाशवाणी चौराहा गांधी नगर चितौड़गढ़ की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर 9 नंबर स्टॉल पर सेवाएं प्रदान की जा रही है 83020838351
- #🖋️🚩 patrakar Mohan Singh Solanki sanatani press. 9131950957.9926446331.1
- स्वदेशी मेला और संभागीय स्तरीय आरोग्य मेला में स्वदेशी चिकित्सा केंद्र आयुष हॉस्पिटल आकाशवाणी चौराहा गांधी नगर चितौड़गढ़ की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर 9 नंबर स्टॉल पर सेवाएं प्रदान की जा रही है 83020838353
- Post by All india indore News/ Rakesh yadav1
- Post by जैद फैजान1