Shuru
Apke Nagar Ki App…
इस मौसम की पहली बर्फबारी से खुश होकर पहाड़ी नाटी डालते सिरमौर जिले के किसान व बागवान
पत्रकार
इस मौसम की पहली बर्फबारी से खुश होकर पहाड़ी नाटी डालते सिरमौर जिले के किसान व बागवान
More news from Sirmaur and nearby areas
- सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र में मौसम की बेरुखी ने सेब उत्पादन की आर्थिकी पर संकट खड़ा कर दिया है। राजगढ़ के रासू, मांदर, परघेल, पझोता, हाब्बन के साथ-साथ हरिपुरधार और नौहराधार क्षेत्रों में समय पर बारिश और बर्फबारी न होने से आगामी सेब सीजन में उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। बागवानों का कहना है कि यदि मौसम की यही स्थिति बनी रही तो सेब उत्पादन में भारी कमी आ सकती है, जिससे करोड़ों रुपये की आर्थिक हानि होने की संभावना है। सेब उत्पादक क्षेत्रों में चिलिंग आवर्स आमतौर पर 15 दिसंबर से शुरू हो जाते हैं। अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सेब फसल के लिए 7 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में 700 से 1600 घंटे के चिलिंग आवर्स की आवश्यकता होती है। लेकिन इस वर्ष अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी की 20 तारीख तक क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी लगभग न के बराबर रही है। ऐसे में चिलिंग आवर्स पूरे हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है। बागवानों के अनुसार, प्रदेश के सेब उत्पादक इलाकों में इन दिनों अधिकतम तापमान लगभग 10 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। चिलिंग आवर्स के लिए अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान का कम रहना बेहद जरूरी होता है। तापमान में यह असंतुलन सेब के पौधों की प्राकृतिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि सेब के पौधों को समय पर और पर्याप्त चिलिंग आवर्स नहीं मिलते हैं तो इसका सीधा असर फ्लावरिंग पर पड़ता है। ठंड के घंटे कम होने पर पौधों में जल्दी फूल आ जाते हैं, जो सेब की पैदावार के लिए अनुकूल नहीं माना जाता। पर्याप्त चिलिंग आवर्स मिलने पर फ्लावरिंग देर से होती है, जिससे फल की गुणवत्ता बेहतर रहती है और उत्पादन भी संतुलित होता है। क्या कहते हैं विषय बाद विशेषज्ञ बागवानी विभाग राजगढ़ विनोद वोल्टा बाईट……………………2
- 🩹 क्रेप बैंडेज के फायदे और सही उपयोग 🩹 क्रेप बैंडेज (Crepe Bandage) मोच, खिंचाव या सूजन होने पर प्रभावित हिस्से को सहारा, दबाव और हल्की गर्माहट देकर दर्द कम करने में मदद करती है। इससे सूजन घटती है और रिकवरी तेज़ होती है। बांधते समय उंगलियां खुली रखें ताकि रक्त संचार बना रहे और बैंडेज बहुत ज़्यादा टाइट न हो। ✍️ — Dr. कपिल शर्मा #CrepeBandage #HealthTips #FirstAid #PainRelief #InjuryCare #DrKapilSharma #FitnessCare #MedicalAwareness #RecoveryTips1
- light raining in Kasauli1
- राजपथ न्यूज़ पर "एक मुलाकात" प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा गुरभेज सिंह ढिल्लों जी के साथ, बीएचयू से डिग्री हासिल कर राजज्योतिष परिवार से मान्यता प्राप्त ज्योतिषाचार्य डा गुरभेज देश विदेश में वास्तू, रत्न, धर्म विज्ञान के मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं.... डॉ गुरभेज सिंह ढिल्लों हरियाणा के सिरसा में निवास रहते हैं। आप भी डॉ गुरभेज सिंह ढिल्लों से कोई सलाह लेना चाहते हैं तो इस नंबर पर फोन कर सकते हैं.... 9466990065, 9671573199.1
- भारी बारिश से पिंजौर शिवा कंपलेक्स की मार्किट में नाले हुए ओवरफ्लो हुई नालों की सारी गंदगी और गंदा पानी मार्किट में घुसा, दुकानदार और व्यापारी वर्ग दुकानदारों का शटर गिराकर घरों को भागे1
- Book Your Manali Tour @ 3999/- per person with travel & stay M.; 77196-053571
- 23/01/26 जनपद देहरादून 📍विकासनगर हरबर्टपुर विकासनगर कोतवाली के बाहर कुछ लोगों ने एक स्थानीय घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की मांग की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में वक्ताओं ने अपनी चिंताएँ रखीं और दोषियों पर कार्रवाई की अपील की।1
- इस मौसम की पहली बर्फबारी से खुश होकर पहाड़ी नाटी डालते सिरमौर जिले के किसान व बागवान1