चैलेंजर ट्रॉफी अंडर -14 टूर्नामेंट में अनुराग के हरफनमौला प्रदर्शन से नवादा वॉरियर्स जीती नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा से निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को नवादा वॉरियर्स का मुकाबला लौंद लवर्स की टीम से हुआ। जिसमें लौंद लवर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मार्कोस यादव ने शानदार 54 कप्तान पृथ्वी ने 29 जबकि रंजना एवं तेजस ने एक 11,11 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए नवादा वॉरियर्स के गेंदबाज अनुराग पाराशर ने शानदार तीन खिलाड़ियों को आउट किया एवं सचिन राज भी दो विकेट लेने में कामयाब हुए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा वॉरियर्स की टीम ने 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। इस जीत में नवादा बैरियर्स के बल्लेबाज अनुराग पराशर ने नवाद 36 रन राज सिंह ने थे तीसरा सूरज उत्कृष्ट ने 29 रन जबकि विवेक में 26 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। प्रिया राज 12 रन बनाकर नवाद रही। गेंदबाजी करते हुए लौंध लवर के गेंदबाज पृथ्वी ने दो जबकि रतन एवं उत्तम ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया ।इस तरह से नवादा वॉरियर्स की टीम ने लौंद लवर की टीम को 6 विकेट से पराजित किया ।आज के मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अनुराग पराशर को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा दी गई । मैच के संचालन में संघ के सचिव राकेश कुमार ,कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे बीसीए मैनेजर मनीष आनंद एंपायर अजय कुमार एवं पवन कुमार रोहित कुमार, प्रहलाद कुमार, रितेश कुमार पंकज केशरी सक्रिय रहे।
चैलेंजर ट्रॉफी अंडर -14 टूर्नामेंट में अनुराग के हरफनमौला प्रदर्शन से नवादा वॉरियर्स जीती नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा से निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को नवादा वॉरियर्स का मुकाबला लौंद लवर्स की टीम से हुआ। जिसमें लौंद लवर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मार्कोस यादव ने शानदार 54 कप्तान पृथ्वी ने 29 जबकि रंजना एवं तेजस ने एक 11,11 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए नवादा वॉरियर्स के गेंदबाज अनुराग पाराशर ने शानदार तीन खिलाड़ियों को आउट किया एवं सचिन राज भी दो विकेट लेने में कामयाब हुए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा वॉरियर्स की टीम ने 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। इस जीत में नवादा बैरियर्स के बल्लेबाज अनुराग पराशर ने नवाद 36 रन राज सिंह ने थे तीसरा सूरज उत्कृष्ट ने 29 रन जबकि विवेक में 26 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। प्रिया राज 12 रन बनाकर नवाद रही। गेंदबाजी करते हुए लौंध लवर के गेंदबाज पृथ्वी ने दो जबकि रतन एवं उत्तम ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया ।इस तरह से नवादा वॉरियर्स की टीम ने लौंद लवर की टीम को 6 विकेट से पराजित किया ।आज के मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अनुराग पराशर को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा दी गई । मैच के संचालन में संघ के सचिव राकेश कुमार ,कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे बीसीए मैनेजर मनीष आनंद एंपायर अजय कुमार एवं पवन कुमार रोहित कुमार, प्रहलाद कुमार, रितेश कुमार पंकज केशरी सक्रिय रहे।
- नवादा के लाल हैं BJP के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन #हुई आतिशबाजी #खूब लगे जिंदाबाद के नारे...!2
- Mela 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- टुडे न्यूज1
- Gaya Ji - सत्ता में आते ही बदला रवैया: गया से भाजपा विधायक व विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार जनता तो दूर, पत्रकारों से भी कटे—दर्जनों कॉल के बावजूद न जवाब, न संवाद; क्या यही है ‘सुशासन’ और जवाबदेही का दावा? चुनावी वादे खोखले, अब सवालों से भी दूरी |1
- गगन दीवान मोहल्ले में पीड़ित परिवार से मिलने माले नेताओ की टीम पहुंची1
- सहोदया स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के अंतर्गत महिला कबड्डी टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल का सफल आयोजन माउंट लिटेरा जी स्कूल ने करवाया।1
- मतलबी लोग कभी आपके...1
- Mela 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- पाइए। ढेर सारा इनाम1