Shuru
Apke Nagar Ki App…
Policnewale ne apni bibi aur uske premi ko Mari goli. https://youtube.com/@tseriesrajasthan392?si=SjD5QODImYvJjCqR
Mr
Policnewale ne apni bibi aur uske premi ko Mari goli. https://youtube.com/@tseriesrajasthan392?si=SjD5QODImYvJjCqR
- MrJodhpur, Rajasthan😢on 11 December 2023
More news from Rajasthan and nearby areas
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- 108वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर हुआ संपन्न। बाली। पाली बाली/एस.एम. ज्वेलर्स परिवार, मुंबई–बाली द्वारा मातृ कन्नाबेन पुखराज संघवी एवं इडियम ग्रुप परिवार मुंबई–सादड़ी की ओर से मातृ जीतिबेन मांगीलाल जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर 108वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान, आबूरोड, जिला अंधता निवारण समिति, पाली एवं ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र, बाली के सहयोग से संपन्न। शिविर का उद्घाटन पुष्पेन्द्र सिंह राणावत (विधायक, बाली) द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया न। शिविर स्थल एच पी. गैस एजेंसी के सामने, निम्बेश्वर धाम, ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र, बाली में। आयोजकों के अनुसार शिविर में सभी मरीजों की निःशुल्क नेत्र जांच की की। विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों से जांच अवश्य करवाने की अपील की गई है। जरूरतमंद मरीजों को अत्याधुनिक जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण सहित पूर्णतः निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई। ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों के ऑपरेशन ग्लोबल अस्पताल, आबूरोड या माउंट आबू में किए जाएंगे। शिविर में आने वाले मरीजों से आधार कार्ड साथ लाने का आग्रह किया गया है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाया3
- जालौर शुक्रवार को तिलक द्वार के बाहर स्थित लक्ष्मी उद्यान में बच्चों के लिए लगाए गए झूले ताले में लटकते हुए नजर आए, वही उद्यान में फिसल पट्टी भी टूटी हुई पड़ी है इसी तरह शहर के सूरजपाल के बाहर सोनगरा बाल उद्यान वह रेलवे स्टेशन रोड स्थित नेहरू पार्क में भी शहर वासियों के लिए बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां व व्यायाम करने के लिए लगाई के उपकरण भी धूल चाटते हुए टूटे हुए पड़े हैं नगर परिषद की अनदेखी के चलते शहर वासी को पार्क में दो पल सुकून के निकलने पर मुश्किल हो रहे हैं शहर वासी दिनेश सोलंकी ने बताया नगर परिषद को शहर के उद्यानों की स्थितियों में सुधार लाना होगा1
- दीप प्रज्ज्वलित कर कुरजां महोत्सव का आज साम दुर्ग में शुभारंभ हुआ । फलोदी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने फलोदी दुर्ग में दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत करके महोत्सव के बारे में दी जानकारी ।1
- Post by रमेश सिंह1
- भीनमाल में विधायक रविंद्र सिंह भाटी का माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राठी से आत्मीय संवाद भीनमाल (विक्रम राठी) शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भीनमाल पहुंचे। अपने भीनमाल प्रवास के दौरान वे माहेश्वरी समाज तहसील अध्यक्ष महादेव राठी से भेंट करने पहुंचे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे और विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक भाटी ने समाजजनों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि “अपने वतन के लोगों से मिलकर जो खुशी मिलती है, वह दुगुनी हो जाती है। वतन के लोगों के बीच आकर हमेशा अपनापन और ऊर्जा का अनुभव होता है।” उनके इस कथन पर उपस्थित समाजबंधुओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने विधायक से सामाजिक, शैक्षणिक एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। विधायक भाटी ने समाज की एकजुटता, सामाजिक योगदान एवं क्षेत्र के विकास में माहेश्वरी समाज की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में भगवान दास राठी, आनंद भूतड़ा, ओमप्रकाश गिगल, अर्जुन राठी, दुर्गेश राठी, रमेश राठी, दिनेश चांडक, सुरेश राठी, विनोद राठी, अमृत राठी, भंवरलाल भूतड़ा, मीडिया प्रभारी ललित होंडा, मंगलाराम जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। सभी ने विधायक भाटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।2
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- * पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न वाजपेयी जी के जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। फालना पाली फालना खुडाला भारतीय जनता पार्टी मंडल खुडाला फालना मैं आज स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वी जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरु नानक चौक पर वाजपेयी जी की तस्वीर के आगे कैक काटकर एवं उनकी तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित कर मनाई गई एवं सुशासन दिवस के उपलक्ष में महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ़ सफ़ाई का कार्यक्रम एवं गायों को चारा वितरण एवं अस्पताल में उपचाररत रोगियों को फल फ़्रूट और गरीब और वंचित बालकों फलो का वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धावत मंडल महामंत्री अमित मेहता पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकिशोर गोयल ओबीसी जिला उपाध्यक्ष भोपाल सिंह गुर्जर, जितेंद्र सिद्धावत ,प्रीतपाल सिंह छाबड़ा,जसवंत सिंह देवडा,बंशीलाल मालवीय,कल्पेश शर्मा,श्याम सिंह जोधा,निलेश हरवानी चेतन लखारा, विक्रम सिंह राजपुरोहित, मनीषा लोढ़ा, कैलाश जोशी,ललित मालवीय, चंद्र प्रकाश शर्मा, अमृत दमानी तारा राम हीरागर महिपाल परमार, दिनेश पुरी गोस्वामी,गोपाराम चौधरी, जितेंद्र लोढ़ा, जेठाराम वैष्णव, बाबूलाल गर्ग, रुपाराम चौधरी सुख सिंह खंगारोत, प्रवीण मालवीय, कमलेश परिहार, मोहित जैन, महेंद्र सिंह राणावत, ओमाराम पटेल,आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुशासन दिवस मनाया*1
- जालौर शुक्रवार को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के सहित जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, आयोजित पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में जालौर जिले के विकास पर विस्तार पूर्वक चर्चा भी की गई1