भीनमाल में विधायक रविंद्र सिंह भाटी का माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राठी से आत्मीय संवाद भीनमाल (विक्रम राठी) शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भीनमाल पहुंचे। अपने भीनमाल प्रवास के दौरान वे माहेश्वरी समाज तहसील अध्यक्ष महादेव राठी से भेंट करने पहुंचे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे और विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक भाटी ने समाजजनों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि “अपने वतन के लोगों से मिलकर जो खुशी मिलती है, वह दुगुनी हो जाती है। वतन के लोगों के बीच आकर हमेशा अपनापन और ऊर्जा का अनुभव होता है।” उनके इस कथन पर उपस्थित समाजबंधुओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने विधायक से सामाजिक, शैक्षणिक एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। विधायक भाटी ने समाज की एकजुटता, सामाजिक योगदान एवं क्षेत्र के विकास में माहेश्वरी समाज की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में भगवान दास राठी, आनंद भूतड़ा, ओमप्रकाश गिगल, अर्जुन राठी, दुर्गेश राठी, रमेश राठी, दिनेश चांडक, सुरेश राठी, विनोद राठी, अमृत राठी, भंवरलाल भूतड़ा, मीडिया प्रभारी ललित होंडा, मंगलाराम जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। सभी ने विधायक भाटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
भीनमाल में विधायक रविंद्र सिंह भाटी का माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राठी से आत्मीय संवाद भीनमाल (विक्रम राठी) शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भीनमाल पहुंचे। अपने भीनमाल प्रवास के दौरान वे माहेश्वरी समाज तहसील अध्यक्ष महादेव राठी से भेंट करने पहुंचे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे और विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक भाटी ने समाजजनों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि “अपने वतन के लोगों से मिलकर जो खुशी मिलती है, वह दुगुनी हो जाती है। वतन के लोगों के बीच आकर हमेशा अपनापन और ऊर्जा का अनुभव होता है।” उनके इस कथन
पर उपस्थित समाजबंधुओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने विधायक से सामाजिक, शैक्षणिक एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। विधायक भाटी ने समाज की एकजुटता, सामाजिक योगदान एवं क्षेत्र के विकास में माहेश्वरी समाज की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में भगवान दास राठी, आनंद भूतड़ा, ओमप्रकाश गिगल, अर्जुन राठी, दुर्गेश राठी, रमेश राठी, दिनेश चांडक, सुरेश राठी, विनोद राठी, अमृत राठी, भंवरलाल भूतड़ा, मीडिया प्रभारी ललित होंडा, मंगलाराम जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। सभी ने विधायक भाटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
- भीनमाल में विधायक रविंद्र सिंह भाटी का माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राठी से आत्मीय संवाद भीनमाल (विक्रम राठी) शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भीनमाल पहुंचे। अपने भीनमाल प्रवास के दौरान वे माहेश्वरी समाज तहसील अध्यक्ष महादेव राठी से भेंट करने पहुंचे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे और विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक भाटी ने समाजजनों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि “अपने वतन के लोगों से मिलकर जो खुशी मिलती है, वह दुगुनी हो जाती है। वतन के लोगों के बीच आकर हमेशा अपनापन और ऊर्जा का अनुभव होता है।” उनके इस कथन पर उपस्थित समाजबंधुओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने विधायक से सामाजिक, शैक्षणिक एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। विधायक भाटी ने समाज की एकजुटता, सामाजिक योगदान एवं क्षेत्र के विकास में माहेश्वरी समाज की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में भगवान दास राठी, आनंद भूतड़ा, ओमप्रकाश गिगल, अर्जुन राठी, दुर्गेश राठी, रमेश राठी, दिनेश चांडक, सुरेश राठी, विनोद राठी, अमृत राठी, भंवरलाल भूतड़ा, मीडिया प्रभारी ललित होंडा, मंगलाराम जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। सभी ने विधायक भाटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।2
- गुजरात रोडवेज बस की डंपर से टक्कर बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त1
- जालौर शुक्रवार को शहर के गायत्री मंदिर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ, गायत्री मंदिर के व्यवस्थापक हनुमान सिंह ने बताया कि आयोजित गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर शहर प्रदेश देश विदेश में विश्व कल्याण की प्रार्थना की इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे1
- सिरोही कि जनप्रतिनिधियों से नाराज भारजा गांव की महिलाएं गुस्से में1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- *क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति का 14 वा स्थापना दिवस मनाया समाज की एकता व शिक्षा पर दिया जोर* फालना। पाली फालनाक्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना के 14 वें स्थापना दिवस पर आम सभा का आयोजन निकट के निम्बेश्वर महादेव प्रांगण में विधायक पुष्पेंद सिंह राणावत के आतिथ्य व अध्यक्ष दिनेश सरगरा की अध्यक्षता, संरक्षक मनोज सोलंकी की उपस्थिति में किया गया विधायक राणावत का समाज की परम्परा अनुसार साफा व मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। विधायक ने एक शिष्ट मण्डल को जयपुर आकर स्वयं साथ रहते हुए छात्रावास आवंटन भूमि का भु उपयोग परिवर्तन केलिए सम्पूर्ण दस्तावओं की कमियों को पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने समाज में शिक्षा में जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में जागरूकता से ही समाज का विकास होता है मीडिया प्रभारी भरत गेहलोत ने बताया कि आम सभा में अध्यक्ष सरगरा ने छात्रावास भूमि, शिक्षा संबल, समाज उद्धार व विकास कार्यों पर चर्चा की वर्तमान में अध्ययनरत समाज के कमजोर वर्ग के बालकों को सहयोग प्रदान करने व शिक्षा से वंचित समाज के बालक बालिकाओं को सहायता प्रदान करने पर चर्चा की। कोषाध्यक्ष जीवाराम चौहान ने आय-व्यय का लेखा जोखा दिया। इस मौके पर जिला महामंत्री भरत त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धावत, सचिव छोगाराम बामणिया, उपाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, किरणराज बालराई, दुर्गेश चौहान, राजकुमार चौहान, पुखराज ख़ेवाड़, रतन गहलोत, भरत कुमार, मुकेश मारू, प्रवीण मारू, देवाराम दाणेशा, अमृत भंदेशा, गौरव परमार, बसंत कुमार, मदन मारू, प्रताप चौहान, रमेश कुमार, सुरेश परमार, बाबूलाल भूरावत, चम्पालाल, श्रवण चौहान, भैराराम, मनीष परमार, मदन धानक, रवि दत्ता, प्रकाश, जगदीश, खीमाराम सहित समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों ने भाग लिया क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति के स्थापना दिवस पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का स्वागत करते हुए क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति के स्थापना दिवस पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत जानकारी देते हुए।2
- 🐊 मॉनिटर्स लिजर्ड ( गो ) पकड़ दूर जंगल में छोड़ी 💃🏻 दिव्या जैन पाली 📞 73 57 57 07 071
- जालौर मांगे ट्रेन1