Shuru
Apke Nagar Ki App…
नारायण लाल मीणा अमरा
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by नारायण लाल मीणा अमरा2
- झाड़ोल में अब तक का सबसे बड़ा वॉलीबॉल टूर्नामेंट, 26 से होगा आगाज1
- उदयपुर जिले के सियाखेड़ी पुलिया के पास पैंथर की हलचल ने स्थानीय ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। पैंथर को आबादी क्षेत्र के पास देखे जाने की सूचना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। शनिवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग व पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही वल्लभनगर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पैंथर को पकड़ने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा लगा दिया है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी जारी है। प्रशासन और वन विभाग ने क्षेत्र में मुस्तैदी बढ़ाते हुए ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अकेले खेतों या सुनसान रास्तों पर नही जाने, पालतू पशुओं की सुरक्षा करने, रात के समय हाथ में टॉर्च या लाठी रखने के लिए जनहित में अपील की है। टीम में पैंथर दिखने पर तुरंत अधिकारियों को सूचित करने के बारे मे भी निर्देश दिए है। दरसल सियाखेड़ी मार्ग पर रेलवे पुलिया के समीप कन्हैया लाल पाटीदार ने झाड़ियों में पैंथर देखा। इसके बाद ग्रामीणों व किसानों को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। खेत के पास झाड़ियों में हलचल देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को सूचित किया। जिससे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरा लगाकर सर्च अभियान शुरू किया।1
- कारूंडा ग्राम में आज स्वर्गीय करनल बैसला के सुपुत्र का आगमन हुआ समाज के बंधुओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया कर्नल बैसला के सुपुत्र ने आरक्षण संबंधी बिंदुओं पर भी चर्चा की कारुडा के एडवोकेट राहुल गुर्जर ने बताया कि बांसवाड़ा के दौरे पर जाते समय समाज के बधुओ से भेंट की3
- गंभीर मन से देखा गया एक वीडियो अचानक हँसी का तूफ़ान बन गया। जो पल दुखभरा लग रहा था, वही अगले ही सेकंड लोगों को हँसी के आँसू दे गया। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है। यूज़र्स कह रहे हैं“सोचा था serious होगा,पर निकली फुल कॉमेडी!” यही अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट इस वीडियो को खास बना रहा है। #ViralVideo #FunnyReels #Unexpected #ComedyGold #TrendingNow #SocialMedia #ReelsIndia #LaughOutLoud1
- मॉर्निंग योगा ग्रुप। योगा गुरु श्री कैलाश जी माहेश्वरी संदर्भ में साइन बाबा मंदिर पर योगा क्लब ग्रुप द्वारा योगा ग्रुप के सदस्य गण के साथ योग करते हुए।1
- वार्ड नंबर 5 में कराए गए विकास कार्यों को लेकर आज वार्ड पंच प्रतिनिधि हीरालाल जी मीणा एवं गोपाल जी मीणा देसी न्यूज़ के संचालित संवाददाता मुकेश सेन के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान वार्ड में हुए कार्यों और खर्च को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपलब्ध कराए गए दस्तावेज़ के अनुसार वार्ड नंबर 5 में सड़क, नाली, सीसी रोड, धार्मिक स्थल एवं अन्य विकास कार्यों पर करीब 41 लाख 85 हजार रुपये खर्च किए जाने का उल्लेख है। सूची में सीसी रोड निर्माण पर लगभग 11 लाख रुपये, विभिन्न स्थानों पर नाली निर्माण/मरम्मत, आबादी क्षेत्र विकास कार्य, स्ट्रीट लाइट व अन्य छोटे-बड़े कार्य शामिल बताए गए हैं। वार्ड पंच प्रतिनिधि ने बताया कि इन विकास कार्यों का उद्देश्य वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान करना रहा है। वहीं देसी न्यूज़ द्वारा पूछे गए सवालों में कार्यों की गुणवत्ता, भौतिक सत्यापन, जनता को मिले लाभ और शेष समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई।1
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जन जागरूकता रैली का आयोजन1