*सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा अकेले ही पंचायत का भ्रमण करते हुए घर-घर लोगों से कर रहे हैं मुलाकात और बात।* *--सरपंच महोदय ने कहा मैं अकेले जनता की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के लिए ही भ्रमण कर रहा हूं ताकि आने वाले समय में जनता की बातों को मैं अच्छी तरह समझ कर सेवा कर सकूं-डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा सरपंच सिरहा।* *--सिरहा पंचायत की राजनीति समीकरण को नई मोड़ देने की दिशा में सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा पैक्स अध्यक्ष पद पर लड़ रहे हैं चुनाव।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 22 नवंबर 2024 सिरहाकोठी:-सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा पक्ष निर्वाचन 2024 के चुनाव मैदान में खड़े हैं।क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सिरहा पंचायत के सरपंच एवं प्रदेश सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा ने कहा सिरहा पंचायत के पैक्स की चुनाव आई है। मैं उसमें अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। सिरहा पैक्स से जो घोटाले हुए हैं गवन राशि की गई है उसे पर सरकार अपने कार्यवाही कर रही है शेष अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी होगी जो जैसा करता है वैसा पाता है। डॉ कुशवाहा ने कहा मैं सिरहा पंचायत वासियों को यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं सिरहा पैक्स की दुर्दशा को सुधारने के लिए इस पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। मैं पंचायत वासियों को भरोसा दिलाता हूं की पैक्स के नियम अनुसार सिरहा पंचायत की जनता का सेवा में हृदय से करूंगा। सिरहा पंचायत के वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए किए गए प्रश्न पर उन्होंने कहा सिरहा पंचायत की जनता को पैक्स अध्यक्ष का चुनाव करना है, पाटीदारी का समीकरण हो या किसी भी प्रकार की राजनीतिक समीकरण हो वह सब जनता पर ही निर्भर करता है। समय आने पर जनता खुद तय कर लेती है कि हमको किसको ताज पहनाना है। सिरहा पंचायत की जनता से अपील करता हूं पाटीदारी और जाति विशेष से ऊपर उठकर हमें अपनी कीमती वोट देकर एक बार सेवा करने का मौका दें। बताते चलें कि पैक्स निर्वाचन 2024 के चुनाव मैदान में सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा के आलावा सिरहा पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती शकुंतला देवी उर्फ जगदंबा पुत्र मुखिया प्रतिनिधि राजेश प्रसाद कुशवाहा, राजद के पंचायत नेता कौशल कुमार कुशवाहा, पूर्व शिक्षक जगलाल प्रसाद का पुत्र सुजीत कुमार कुशवाहा, और सिरहा के मोहल्ला कटास निवासी श्री यादो लाल सहनी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। देखिए सिरहा पंचायत की जनता पैक्स अध्यक्ष का ताज किसको पहनाती है। क्योंकि इसमें तीन चेहरे अपने भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में उतरे हैं जिसमें कौशल कुमार कुशवाहा राजद नेता है सुजीत कुमार कुशवाहा किसान है, यादो लाल सहनी सिरहा पंचायत के मत्स्य समिति के मुंशी हैं। राजेश कुशवाहा पंचायत का प्रतिनिधित्व 5 वर्ष कर चुके हैं, माननीय सरपंच वर्तमान में सरपंच के रूप में पंचायत की सेवा कर रहे हैं, यह दोनों ही राजनीति के बहुत ही माहिर व्यक्ति माने जाते हैं। अब सिरहा पंचायत की जनता किसको अपना टैक्स का अधिकार सौंपती है यह चुनाव निर्वाचन की गिनती को उपरांत ही देखने का अवसर प्राप्त होगा।
*सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा अकेले ही पंचायत का भ्रमण करते हुए घर-घर लोगों से कर रहे हैं मुलाकात और बात।* *--सरपंच महोदय ने कहा मैं अकेले जनता की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के लिए ही भ्रमण कर रहा हूं ताकि आने वाले समय में जनता की बातों को मैं अच्छी तरह समझ कर सेवा कर सकूं-डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा सरपंच सिरहा।* *--सिरहा पंचायत की राजनीति समीकरण को नई मोड़ देने की दिशा में सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा पैक्स अध्यक्ष पद पर लड़ रहे हैं चुनाव।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 22 नवंबर 2024 सिरहाकोठी:-सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा पक्ष निर्वाचन 2024 के चुनाव मैदान में खड़े हैं।क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सिरहा पंचायत के सरपंच एवं प्रदेश सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा ने कहा सिरहा पंचायत के पैक्स की चुनाव आई है। मैं उसमें अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। सिरहा पैक्स से जो घोटाले हुए हैं गवन राशि की गई है उसे पर सरकार अपने कार्यवाही कर रही है शेष अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी होगी जो जैसा करता है वैसा पाता है। डॉ कुशवाहा ने कहा मैं सिरहा पंचायत वासियों को यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं सिरहा पैक्स की दुर्दशा को सुधारने के लिए इस पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। मैं पंचायत वासियों को भरोसा दिलाता हूं की पैक्स के नियम अनुसार सिरहा पंचायत की जनता का सेवा में हृदय से करूंगा। सिरहा पंचायत के वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए किए गए प्रश्न
पर उन्होंने कहा सिरहा पंचायत की जनता को पैक्स अध्यक्ष का चुनाव करना है, पाटीदारी का समीकरण हो या किसी भी प्रकार की राजनीतिक समीकरण हो वह सब जनता पर ही निर्भर करता है। समय आने पर जनता खुद तय कर लेती है कि हमको किसको ताज पहनाना है। सिरहा पंचायत की जनता से अपील करता हूं पाटीदारी और जाति विशेष से ऊपर उठकर हमें अपनी कीमती वोट देकर एक बार सेवा करने का मौका दें। बताते चलें कि पैक्स निर्वाचन 2024 के चुनाव मैदान में सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा के आलावा सिरहा पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती शकुंतला देवी उर्फ जगदंबा पुत्र मुखिया प्रतिनिधि राजेश प्रसाद कुशवाहा, राजद के पंचायत नेता कौशल कुमार कुशवाहा, पूर्व शिक्षक जगलाल प्रसाद का पुत्र सुजीत कुमार कुशवाहा, और सिरहा के मोहल्ला कटास निवासी श्री यादो लाल सहनी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। देखिए सिरहा पंचायत की जनता पैक्स अध्यक्ष का ताज किसको पहनाती है। क्योंकि इसमें तीन चेहरे अपने भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में उतरे हैं जिसमें कौशल कुमार कुशवाहा राजद नेता है सुजीत कुमार कुशवाहा किसान है, यादो लाल सहनी सिरहा पंचायत के मत्स्य समिति के मुंशी हैं। राजेश कुशवाहा पंचायत का प्रतिनिधित्व 5 वर्ष कर चुके हैं, माननीय सरपंच वर्तमान में सरपंच के रूप में पंचायत की सेवा कर रहे हैं, यह दोनों ही राजनीति के बहुत ही माहिर व्यक्ति माने जाते हैं। अब सिरहा पंचायत की जनता किसको अपना टैक्स का अधिकार सौंपती है यह चुनाव निर्वाचन की गिनती को उपरांत ही देखने का अवसर प्राप्त होगा।
- पकरी दयाल में की आदमी को कोहिमा ले जाकर नागालैंड में मार डाला ठेकेदार ने कितने रुपए लिए इस वीडियो में देखें1
- Vandana kumari Nps barmadia izmal Block-Chakia Purbi Champaran बिहार बादल आयेगा तो क्या- क्या हो सकता है? बच्चों ने इस प्रश्न के उत्तर ब्लैकबोर्ड पर दिए।1
- *सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा अकेले ही पंचायत का भ्रमण करते हुए घर-घर लोगों से कर रहे हैं मुलाकात और बात।* *--सरपंच महोदय ने कहा मैं अकेले जनता की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के लिए ही भ्रमण कर रहा हूं ताकि आने वाले समय में जनता की बातों को मैं अच्छी तरह समझ कर सेवा कर सकूं-डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा सरपंच सिरहा।* *--सिरहा पंचायत की राजनीति समीकरण को नई मोड़ देने की दिशा में सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा पैक्स अध्यक्ष पद पर लड़ रहे हैं चुनाव।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 22 नवंबर 2024 सिरहाकोठी:-सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा पक्ष निर्वाचन 2024 के चुनाव मैदान में खड़े हैं।क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान सिरहा पंचायत के सरपंच एवं प्रदेश सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा ने कहा सिरहा पंचायत के पैक्स की चुनाव आई है। मैं उसमें अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। सिरहा पैक्स से जो घोटाले हुए हैं गवन राशि की गई है उसे पर सरकार अपने कार्यवाही कर रही है शेष अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी होगी जो जैसा करता है वैसा पाता है। डॉ कुशवाहा ने कहा मैं सिरहा पंचायत वासियों को यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं सिरहा पैक्स की दुर्दशा को सुधारने के लिए इस पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। मैं पंचायत वासियों को भरोसा दिलाता हूं की पैक्स के नियम अनुसार सिरहा पंचायत की जनता का सेवा में हृदय से करूंगा। सिरहा पंचायत के वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए किए गए प्रश्न पर उन्होंने कहा सिरहा पंचायत की जनता को पैक्स अध्यक्ष का चुनाव करना है, पाटीदारी का समीकरण हो या किसी भी प्रकार की राजनीतिक समीकरण हो वह सब जनता पर ही निर्भर करता है। समय आने पर जनता खुद तय कर लेती है कि हमको किसको ताज पहनाना है। सिरहा पंचायत की जनता से अपील करता हूं पाटीदारी और जाति विशेष से ऊपर उठकर हमें अपनी कीमती वोट देकर एक बार सेवा करने का मौका दें। बताते चलें कि पैक्स निर्वाचन 2024 के चुनाव मैदान में सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा के आलावा सिरहा पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती शकुंतला देवी उर्फ जगदंबा पुत्र मुखिया प्रतिनिधि राजेश प्रसाद कुशवाहा, राजद के पंचायत नेता कौशल कुमार कुशवाहा, पूर्व शिक्षक जगलाल प्रसाद का पुत्र सुजीत कुमार कुशवाहा, और सिरहा के मोहल्ला कटास निवासी श्री यादो लाल सहनी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। देखिए सिरहा पंचायत की जनता पैक्स अध्यक्ष का ताज किसको पहनाती है। क्योंकि इसमें तीन चेहरे अपने भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में उतरे हैं जिसमें कौशल कुमार कुशवाहा राजद नेता है सुजीत कुमार कुशवाहा किसान है, यादो लाल सहनी सिरहा पंचायत के मत्स्य समिति के मुंशी हैं। राजेश कुशवाहा पंचायत का प्रतिनिधित्व 5 वर्ष कर चुके हैं, माननीय सरपंच वर्तमान में सरपंच के रूप में पंचायत की सेवा कर रहे हैं, यह दोनों ही राजनीति के बहुत ही माहिर व्यक्ति माने जाते हैं। अब सिरहा पंचायत की जनता किसको अपना टैक्स का अधिकार सौंपती है यह चुनाव निर्वाचन की गिनती को उपरांत ही देखने का अवसर प्राप्त होगा।2
- दो पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद में वृद्ध महिला की मौ+त1
- पूर्वी चंपारण जिला के ढाका प्रखंड अंतर्गत जटवलिया गांव में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति हुए घायल1
- गोढिया धाम🙏 पूर्वी चंपारण ( बिहार )1
- तुरकौलिया सरिस्वा अमूमी इज्तेमा मे पहले दिन 50 हजार से ज्यादा की भीड़ पहुंची, (20/11/24)1
- purvi champaran chhath ghat in motihari1