बरेली में जरी के कारोबार के पीछे बीमा बोनस का झांसा, ऑनलाइन ठगी का बड़ा खेल! बरेली से बड़ी खबर बीमा पॉलिसी में बोनस और अतिरिक्त लाभ दिलाने का लालच देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि थाना भुता पुलिस ने चार शातिर ठगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि केसरपुर साप्ताहिक बाजार के पास खाली मैदान में एक स्विफ्ट कार से बीमा के नाम पर ठगी की जा रही है। दबिश के दौरान मो. नवी, फरमान, मो. अकरम और आरिफ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, एक टैबलेट, 5 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी चालान स्लिप, विजिटिंग कार्ड और 54 हजार रुपये नकद बरामद हुए, साथ ही स्विफ्ट कार भी जब्त की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद को नामी बीमा कंपनियों का एजेंट बताकर लोगों को कॉल करते थे और बोनस का झांसा देकर ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कराते थे। ठगी की रकम फर्जी खातों में मंगाकर बांट ली जाती थी। चारों पर आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अब बैंक खातों, कॉल डिटेल और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। पूरे मामले में आज बुधवार समय लगभग दोपहर के 3:00 बजे एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया
बरेली में जरी के कारोबार के पीछे बीमा बोनस का झांसा, ऑनलाइन ठगी का बड़ा खेल! बरेली से बड़ी खबर बीमा पॉलिसी में बोनस और अतिरिक्त लाभ दिलाने का लालच देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि थाना भुता पुलिस ने चार शातिर ठगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि केसरपुर साप्ताहिक बाजार के पास खाली मैदान में एक स्विफ्ट कार से बीमा के नाम पर ठगी की जा रही है। दबिश के दौरान मो. नवी, फरमान, मो. अकरम और आरिफ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, एक टैबलेट, 5 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी चालान स्लिप, विजिटिंग कार्ड और 54 हजार रुपये नकद बरामद हुए, साथ ही स्विफ्ट कार भी जब्त की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद को नामी बीमा कंपनियों का एजेंट बताकर लोगों को कॉल करते थे और बोनस का झांसा देकर ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कराते थे। ठगी की रकम फर्जी खातों में मंगाकर बांट ली जाती थी। चारों पर आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अब बैंक खातों, कॉल डिटेल और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। पूरे मामले में आज बुधवार समय लगभग दोपहर के 3:00 बजे एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया
- पीलीभीत के किसान बोले– सम्मान निधि नहीं चाहिए, आवारा पशुओं से बचा लो सरकार #news #pilibhit1
- वन विभाग की मिली भगत से हरे भरे वृक्षों पर चल रहा ठेकेदार का आरा 👉🏾परमिशन की आड़ में बड़े पैमाने पर आम के बाग का किया गया सफाया 👉🏾रेंजर की मिली भगत से बगैर निकासी के ट्रक पर लकड़ी लोड कर ले जाने की तैयारी कर रहा ठेकेदार 👉🏾बीसलपुर रेंजर से मिलकर बड़े पैमाने पर गूलर अर्जुन शीशम आम के प्रतिबंधित वृक्षों का किया जा रहा कटान1
- कोहरे के चलते पिकअप-कार में भिड़ंत, स्कूल की बाउंड्री क्षतिग्रस्त; VIDEO1
- बदायूं:-सिविल थाना लाइंस पुलिस ने 2 किलो 954 ग्राम मादक पदार्थ (अफीम) व अन्य सामान सहित 1:- राजीव पुत्र भूरे नि0-ग्राम अम्बियापुर थाना बिनावर,, 2:- सुमित पुत्र भजनलाल नि0-ग्राम मोहम्मद नगर थाना सिविल लाइंस,, 3:- इब्रीश कुमार पुत्र देव प्रकाश नि0-ग्राम मोहम्मद नगर थाना सिविल लाइंस को गिरफ्तार किया है।1
- महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा 8 जनवरी से भाकियू चढूनी ने लगाया धरना। बदायूँ। कोतवाली उझानी पुलिस की निष्क्रियता से तंग भाकियू कार्यकर्ता 8 जनवरी से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना दें रहे हैं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनुइया निवासी भाकियू चढूनी कार्यकर्ता भगवान दास व प्रेमवती अपनी जमीनी विवाद को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा चुके यहां तक वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी लिखित रूप में अवगत करा चुके हैं। उझानी पुलिस द्वारा दी गयी शिकायत पर न तो कोई कार्यवाही अमल में लायी गयी बल्कि भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया भाकियू चढूनी के किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उझानी पुलिस की लापरवाही के कारण कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है जिससे छुब्ध होकर 8 जनवरी से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना संगठन के बैनर तले ज़ारी रहेगा। जब तक संगठन की माँगें पूरी नहीं होती हैं धरना जारी रहेगा। धरना का नेतृत्व कर रहे जिला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य ने कहा दबंगों के हौसले बुलंद है लाचार बेसहारा महिला की जमीन पर कर रहे है कब्जा। इस अवसर पर भगवान दास, प्रेमवती, गंगा सिंह, आराम सिंह, रामेश्वर, बीयीशु दास, नूरुद्दीन, कल्लू, डॉ महेंद्र पाल, यादवेंद्र, आदि लोग उपस्थित रहे।1
- पीलीभीत: 'विराट हिंदू सम्मेलन' की पूर्व बेला पर भगवामय हुआ नगर1
- जिला बरेली ब्लॉक भुता क्षेत्र के गांव उदयपुर भीकमपुर मे बगैर अनुमति के पेड़ काट लिए गए1
- **बिना अनुमति काटे गए पेड़, ग्रामीणों में आक्रोश उदयपुर भीकमपुर में गूलर और नीम के पेड़ कटने का मामला** भुता विकास खंड के ग्राम उदयपुर भीकमपुर में बिना विभागीय अनुमति के गूलर व नीम के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर गांव में नाराजगी का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच व कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, बृजपाल पुत्र बुद्धसेन के गूलर के पेड़ तथा सत्तपाल पुत्र नत्थूलाल और यशपाल पुत्र नत्थूलाल के नीम के पेड़ हाल ही में काटे गए। आरोप है कि यह कटान बिना किसी वैधानिक अनुमति के कराया गया। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस पूरे मामले में रियासत ठेकेदार उर्फ भूरा, निवासी ग्राम मिर्जापुर, तथा धर्मेंद्र नामक एक पत्रकार की मिलीभगत से पेड़ों को कटवाया गया। बताया जा रहा है कि हरे-भरे पेड़ों की कटाई से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है, बल्कि सरकारी नियमों की भी अनदेखी की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो अवैध लकड़ी कटान के ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल संबंधित विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।4
- City card Chala 70% off1