महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा 8 जनवरी से भाकियू चढूनी ने लगाया धरना। बदायूँ। कोतवाली उझानी पुलिस की निष्क्रियता से तंग भाकियू कार्यकर्ता 8 जनवरी से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना दें रहे हैं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनुइया निवासी भाकियू चढूनी कार्यकर्ता भगवान दास व प्रेमवती अपनी जमीनी विवाद को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा चुके यहां तक वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी लिखित रूप में अवगत करा चुके हैं। उझानी पुलिस द्वारा दी गयी शिकायत पर न तो कोई कार्यवाही अमल में लायी गयी बल्कि भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया भाकियू चढूनी के किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उझानी पुलिस की लापरवाही के कारण कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है जिससे छुब्ध होकर 8 जनवरी से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना संगठन के बैनर तले ज़ारी रहेगा। जब तक संगठन की माँगें पूरी नहीं होती हैं धरना जारी रहेगा। धरना का नेतृत्व कर रहे जिला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य ने कहा दबंगों के हौसले बुलंद है लाचार बेसहारा महिला की जमीन पर कर रहे है कब्जा। इस अवसर पर भगवान दास, प्रेमवती, गंगा सिंह, आराम सिंह, रामेश्वर, बीयीशु दास, नूरुद्दीन, कल्लू, डॉ महेंद्र पाल, यादवेंद्र, आदि लोग उपस्थित रहे।
महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा 8 जनवरी से भाकियू चढूनी ने लगाया धरना। बदायूँ। कोतवाली उझानी पुलिस की निष्क्रियता से तंग भाकियू कार्यकर्ता 8 जनवरी से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना दें रहे हैं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनुइया निवासी भाकियू चढूनी कार्यकर्ता भगवान दास व प्रेमवती अपनी जमीनी विवाद को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा चुके यहां तक वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी लिखित रूप में अवगत करा चुके हैं। उझानी पुलिस द्वारा दी गयी शिकायत पर न तो कोई कार्यवाही अमल में लायी गयी बल्कि भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया भाकियू चढूनी के किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उझानी पुलिस की लापरवाही के कारण कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है जिससे छुब्ध होकर 8 जनवरी से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चित कालीन धरना संगठन के बैनर तले ज़ारी रहेगा। जब तक संगठन की माँगें पूरी नहीं होती हैं धरना जारी रहेगा। धरना का नेतृत्व कर रहे जिला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य ने कहा दबंगों के हौसले बुलंद है लाचार बेसहारा महिला की जमीन पर कर रहे है कब्जा। इस अवसर पर भगवान दास, प्रेमवती, गंगा सिंह, आराम सिंह, रामेश्वर, बीयीशु दास, नूरुद्दीन, कल्लू, डॉ महेंद्र पाल, यादवेंद्र, आदि लोग उपस्थित रहे।
- हिसार में कीन्नू से भरा ट्रक पलटा, आग लगी1
- आलमपुर जाफराबाद से बड़ी अपडेट... आंवला। आंगनबाड़ी राशन को लेकर वायरल वीडियो पर सीडीपीओ मीना पुष्कर ने लिया सख्त संज्ञान। गोदाम पर तैनात प्राइवेट कर्मचारी को तत्काल हटाया गया। 500 रुपए की अवैध वसूली के आरोपों को बताया गया निराधार। विभाग ने पोषण ट्रैकर ऐप से पारदर्शी वितरण का दावा किया है। पूरी खबर वीडियो में देखें।1
- **भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले जिले की विभिन्न समस्यास्याओं को लेकर डीएम बरेली को भेजा ज्ञापन**। बरेली- भारतीय किसान यूनियन चडूनी के बैनर तले किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक 8 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी बरेली को दिया गया, जिसमें किसानों को आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं का समाधान व निराकरण बहुत जल्द कर दिया जायेगा, जिलाअध्यक्ष बरेली केशव सिँह सोलंकी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया यदि हमारी मांगो को शासन प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेकर यदि समय रहते सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बरेली में भारतीय किसान यूनियन चढूनी धरना प्रदर्शन व भूखहड़ताल पर बैठेगा जिला अध्यक्ष ने बताया तब तक नहीं उठेगा जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान गरीब मजदूर बहुत परेशान हैँ, जिसको लेकर जिलाध्यक्ष गांव गांव जाकर सभी समस्याओं को सुनकर शासन प्रशासन तक पहुंचाएंगे, आज के ज्ञापन में शामिल रहे पदाधिकारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरशाद अंसारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम, जिला उपाध्यक्ष छेदालाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रियांशु पाठक, जिला सचिव अर्जुन यादव, जिला संयोजक रूपलाल, संगठन मंत्री सज्जाद अख्तर जैदी (राजा),महानगर अध्यक्ष मेहमूद हुसैन खान, ग्राम अध्यक्ष बमियाना शानू इमरान,ब्लॉक अध्यक्ष बिथरी अमन यादव, हर्ष सक्सेना, वीरेंद्र यादव, हरपाल सिंह,छेदालाल, सोहन लाल, महेंद्र सिंह, रवि कुमार महिला प्रकोष्ठ नवाबगंज तहसील अध्यक्ष अनीता देवी, तहसील अध्यक्ष सदर बरेली अफसाना अंसारी, प्रिया, मन्नू, समस्त पत्रकार बन्धुओं से आदरपूर्वक निवेदन है कि इस खबर को अपने अखबार में प्रकाशित करने की कृपा करें भवदीय जिलाअध्यक्ष केशव सिंह सोलंकी बरेली भारतीय किसान यूनियन चढूनी बरेली1
- Post by Furkankhan1
- Post by Aaryan K1
- जनपद बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ मीरगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के माल के साथ पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 40 चोरी के सिल्वर फ्रेम, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, टेम्पू और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।1
- बाथरूम में नहाने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा मौत की वजह ब बना गैस गीजर एक बच्चा हायर सेंटर रैफर दूसरे बच्चे की मौत उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहवाजपुर निवासी सलीम के दो पुत्र आज सुबह बाथरूम में नहा रहे थे। अचानक गैस लीक होने की वजह से दम घुट जाने के कारण दोनों बच्चे बेहोश हो गए थे आनंद-फानन में परिजन दोनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे जहां बड़े बच्च की हालत गंभीर होने के कारण उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।1
- कोहरे के चलते पिकअप-कार में भिड़ंत, स्कूल की बाउंड्री क्षतिग्रस्त; VIDEO1
- बरेली से एक बड़ी खबर _आज गरीब शक्ति दल के पदाधिकारियों ने संगठन प्रमुख मनोज विकट के नेतृत्व में अपनी पूर्व की मांग भारत में बढ़ते अपराध को देखते हुए तथा भारतीय जेलों में एक दोषी के साथ साथ पूरे पूरे परिवार के लाखों बेगुनाह लोग गरीब कैदियों और बंदियों के रूप में सलाखों के पीछे है और बंदिशो में रहते रिहाई के लिए खुदा और ईश्वर से दुआ कर रहे हैं ज्ञापन ए सी एम को सौंपा, तथा ज्ञापन के माध्यम से झूठे मुकदमों पर रोकथाम लगे न्यायिक स्तर पर sit (विशेष जांच दल) के गठन की मांग की, तथा गरीबों के नेता मनोज विकट ने मीडिया को बताया कि आज देश में अपराध क्यों और कैसे बढ़ रहा है देश की सरकारों और जिम्मेदार मंत्रियों के पास समय नही, तर्क दिया कि भारत में अपराध शुन्य हो सकता है यदि हमारे पुलिस स्टेशनो में बदले की भावना से झूठे मुकदमों के दर्ज होने पर प्रतिबंध लग जाए , देश में अपराध बढ़ने का बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आज हमारे देश के राज्य तेलंगाना ,महाराष्ट्र गुजरात , तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में महंगी दवा निर्माण की बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां (कंपनियां) सिप्ला, मैनकाइंड ,Dr.Reddy laboratories Ltd, Lupin ltd लूपिन,अरविंदो फार्मा आदि को भी अपराध बढाने की फैक्टरी और जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जिनके द्वारा ड्रग्स और कॉस्मेटिक Act 1940 के साथ साथ प्रमुख कानून, ड्रग्स रूल्स 1945 ,NDPS एक्ट 1985 समेत फॉर्मेसी एक्ट 1948 का घोर उल्लंघन में दवाएं बनाना और बेचना है जिसके दुष्प्रभाव में दवाओं की बढ़ती महंगाई और अपराध के बीच सीधा जटिल संबंध भारत बना हुआ है नेता जी बोले आज हमारे देश में महंगी दवाओं के कारण निजी अस्पतालो में पैसों के अभाव महंगी दवाएं न खरीद पाना और मरीजों की मौत होना ,महंगी दवाओं को लेने के लिए लोग चोरी,डकैती, अपहरण, हत्या सुपारी लेकर करना, ठगी और साइबर अपराध जैसे घटनाओं को जन्म दे रहे है जिसे देखते हुए संगठन ने देश में महंगी दवा निर्माण करने और एक मर्ज की दवा के अलग अलग विक्री मूल्य पर विक्रय करने वाली तमाम फैक्ट्रियों(कंपनियों) के लिए प्रतिबंधित कानून लागू करने तथा"एक देश _एक दवा बिक्री मूल्य " के कानून की मांग की है यदि कानून नहीं लागू हुआ तो संगठन बड़ा आंदोलन कर सकता है ज्ञापन देने वालों में संजय सक्सेना एडवोकेट, गिरीश चंद्र सक्सेना, मोहम्मद नासिर हुसैन, मोहम्मद रफ़ी, रेनू रावत, मुर्शीद आदि लोग शामिल रहे2