Shuru
Apke Nagar Ki App…
औरैया से ब्रेकिंग न्यूज़ हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया हर खबर पर हमारी नजर
हरिओम तिवारी संवाददाता उत्तर प्रदेश औरैया
औरैया से ब्रेकिंग न्यूज़ हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया हर खबर पर हमारी नजर
More news from Auraiya and nearby areas
- औरैया से ब्रेकिंग न्यूज़ हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया हर खबर पर हमारी नजर1
- औरैया से बड़ी खबर… अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन औरैया के श्री गोपाल वाटिका, नरायनपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार पोरवाल ने की। बैठक में संगठन को और अधिक सक्रिय और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही जनपद के कस्बों में पुरुष एवं महिला इकाइयों के गठन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। परिषद के पदाधिकारियों ने समाज को संगठित रखने, सामाजिक जनसंपर्क बढ़ाने और वैश्य समाज के युवाओं की वैवाहिक समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। इसके लिए परिचय स्मारिका और परिचय सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। प्रदेश प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने शीघ्र ही जनपद स्तरीय वैश्य महासम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की, वहीं महिला जिलाध्यक्ष पूनम पुरवार ने महिला एकता के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही। बैठक में संगठन के कई राष्ट्रीय, प्रांतीय और जिला स्तर के पदाधिकारी व समाजसेवी मौजूद रहे। औरैया ब्यूरो से रिपोर्ट… राम चंद्रा।3
- । फोंटो : सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपते किसान। संवाद जालौन। हरी मटर के व्यापारियों द्वारा हरी मटर की बोली शाम तीन बजे होने के निर्णय को लेकर किसान मंडी परिसर में एकत्रित हुए और विरोध करते हुए सुबह बोली लगवाने की मांग की। बाद में मौके पर पहुंचे सदर विधायक को ज्ञान सौंपा जिसमें सदर विधायक ने सुबह बोली लगवाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पूर्व हरी मटर के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया था कि हरी मटर की बोली नगर में कोंच मंडी के हिसाब से तय की जाती है। ऐसे में नगर की मंडी में ही हरी मटर की बोली लगाई जाएगी और यह बोली शाम तीन बजे लगाई जाएगी। इसको लेकर किसानों में रोष था। गुरूवार को शाम के समय होने वाली बोली के विरोध में किसान एकत्रित हुए। किसान सौरभ सेंगर, बृजेंद्र सेंगर, कैलाश बाबू, अरविंद, ललित पाल आदि कहा कि शाम के समय मटर की तुड़ाई शुरू हो जाती है। ऐसे में किसान माल लेकर जब मंडी में पहुंचेगा तो उसके पास माल बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। क्योंकि तोड़ी गई मटर को रखा नहीं जा सकता है। मटर रखने पर वह मुरझा जाती है और उसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। यदि बोली सुबह होती है तो किसान के पास विकल्प होता है कि वह फली को तुड़वाए या नहीं। यदि बोली किसान के मुताबिक न हो तो वह तुड़ार्इ्र अगले दिन भी करा सकता है। शाम के समय बोली होने पर यह विकल्प किसान के पास बचेगा ही नहीं। इस दौरान मंडी परिसर में पहुंचे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को किसानों ने ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही उन्होंने मटर की झल्ली पर कटौती को कम किए जाने एवं 70 से 75 किग्रा भरती की झल्ली को शुरू कराने की मांग की। जिस सदर विधायक ने बोली को सुबह ही कराने का आश्वासन दिया साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान की भी बात कही।1
- संदलपुर ब्लाक के अस्लहनापुर गांव में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति व भागवग कथा विश्राम के बाद आयोजित हुआ कन्या भोज व भंडारा । आयोजक ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी मीनू ने बताया की रात को धनुष भंग की लीला का मंचन होगा ।1
- बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान वऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बकेवर इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे थाना बकेवर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान व ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत परिवार से बिछड़े एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।वादिनी मंसूरी देवी पत्नी मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी कि उसका पुत्र घर से मेरा मोबाइल चलाने को लेकर डांटने पर गुस्सा होकर कहीं चला गया है।थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। तभी खोये हुये बालक को थाना प्रभारी बकेवर विपिन मलिक तथा उनकी टीम ने हाइवे के किनारे होटल,ढाबो,पैट्रोल पम्प तथा जंगल आदि मे रातभर तलाश किया। दिनांक 18-12-2025 को समय करीब 10.00 बजे खोये हुये बालक नितिन कुमार उर्फ छोटू उपरोक्त को बालाजी होटल के पास से फोटो देखकर थाना बकेवर पुलिस द्वारा शिनाख्त कर सकुशल बरामद किया गया।थाना बकेवर पुलिस द्वारा नितिन कुमार उर्फ छोटू उम्र करीब 13 वर्ष पुत्र मेघ सिंह निवासी ग्राम उझियानी थाना बकेवर जनपद इटावा को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। वहीं अपने पुत्र को सकुशल पाकर उसके परिजनों द्वारा बकेवर थाना प्रभारी विपिन मलिक,उपनिरीक्षक निर्मल कुमार,हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार,कांस्टेबल अवधेश कुमार शर्मा,कांस्टेबल सतीश कुमार कांस्टेबल रवि पवार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सोन प्रकाश, कांस्टेबल संजय कुमार तथा बकेवर पुलिस की भूरि–भूरि प्रशंसा की गयी।।2
- जालौन झांसी रेंज के IG आकाश कुलहरि जालौन पहुंचे एसपी कार्यालय में फरियादियों की शिकायतें सुनकर कई मामलों का तत्काल निस्तारण अधीनस्थ अधिकारियों को जनता की समस्याएं गंभीरता से लेने के निर्देश 2 दिवसीय दौरे पर उरई पहुंचे IG ने एसपी कार्यालय के सभी पटल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के कड़े निर्देश2
- Post by Journalists1
- सिरसाकालर मे किसान पुलिस की झड़प. पुलिस ने गिरेबान पकड़ी1