Shuru
Apke Nagar Ki App…
लोकेशन - मोठ - झांसी रिपोर्टर - यशपाल सिंह जनपद झांसी मे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राला का तांडव दिखा तेज रफ्तार ट्राला ने दो कारों सहित टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी को चपेट में लेता हुआ बैरियर तोड़कर निकल गया। दुर्घटना में कार सवारों सहित टोल कर्मचारी घायल हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, जिसमें हादसे की भयावहता साफ दिखाई दे रही है। घायल टोल कर्मचारी जनपद जालौन के उरई का निवासी बताया गया है। पूरा मामला मोठ कोतवली क्षेत्र के सेमरी ग्राम के पास बने सेमरी टोल टैक्स का है वॉकथ्रू यशपाल सिंह
Yashpal Singh
लोकेशन - मोठ - झांसी रिपोर्टर - यशपाल सिंह जनपद झांसी मे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राला का तांडव दिखा तेज रफ्तार ट्राला ने दो कारों सहित टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी को चपेट में लेता हुआ बैरियर तोड़कर निकल गया। दुर्घटना में कार सवारों सहित टोल कर्मचारी घायल हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, जिसमें हादसे की भयावहता साफ दिखाई दे रही है। घायल टोल कर्मचारी जनपद जालौन के उरई का निवासी बताया गया है। पूरा मामला मोठ कोतवली क्षेत्र के सेमरी ग्राम के पास बने सेमरी टोल टैक्स का है वॉकथ्रू यशपाल सिंह
More news from Datia and nearby areas
- ऐसा क्या गलत बोल दिया इस बच्चे ने जो सरकार डरती है और उसके खिलाफ FIR करा रही है, बच्चे वैज्ञानिक और सत्य बातें न करेंगे तो क्या अन्धविश्वास की बातें सीखे! सरकार नहीं चाहती कि भारत में वैज्ञानिक बनें ! आप भी सुने1
- दतिया में अवैध रेत उत्खनन बेलगाम क्या रेत माफियाओं के आगे बेबस है प्रशासन? दतिया | जिले में गोराघाट से लेकर लांच क्षेत्र तक अवैध रेत उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार न्यूज़ चैनलों पर वीडियो सबूतों के साथ अवैध उत्खनन दिखाया जा रहा है, स्थानीय लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं, यहां तक कि मामले की जानकारी सी एम एवं पीएम ऑफिस तक पहुंचने की बात कथित तौर पर कही जा रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत जस की तस बनी हुई है। कार्रवाई के नाम पर प्रशासन द्वारा कभी-कभार लेट घाट जैसे स्थानों पर प्रतीकात्मक कार्रवाई की जाती है। फॉरेस्ट विभाग द्वारा जेसीबी से गड्ढे खोदकर रास्ते बंद किए जाते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अगले ही दिन रेत माफियाओं द्वारा उन गड्ढों को भर दिया जाता है और अवैध परिवहन फिर से शुरू हो जाता है। सबसे गंभीर आरोप यह सामने आ रहा है कि अवैध घाटों पर अवैध रूप से रॉयल्टी की पर्चियां काटी जा रही हैं। कहीं और की रॉयल्टी इन घाटों पर उपयोग की जा रही है, जिससे शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। यह सब खुलेआम होने के बावजूद अब तक किसी बड़ी मछली पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, यह सबसे बड़ा सवाल है। माइनिंग विभाग के अधिकारी प्रदीप भूरिया ने पहले कहा था कि यदि इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन क्षेत्र में अब तक कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। सूत्रों के अनुसार संयुक्त कार्रवाई के दौरान जब ट्रैक्टर जब्त किए जाते हैं, तो वे भी रहस्यमय तरीके से माफियाओं के टैक्टर इनके चंगुल से छूट जाते हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या दतिया प्रशासन इतना कमजोर हो चुका है कि वह रेत माफियाओं के सामने बेबस नजर आ रहा है? या फिर इस पूरे अवैध कारोबार में कहीं न कहीं शासन और प्रशासन की मिलीभगत है? दतिया के विधायक राजेंद्र भारती भी अवैध उत्खनन को लेकर चिंता जता चुके हैं और लगातार हो रही घटनाओं की ओर इशारा कर चुके हैं। जनता के बीच आक्रोश है और एक ही सवाल हर किसी की जुबान पर है— आखिर कब तक चलेगा यह अवैध कारोबार? कब लगेगा रेत माफियाओं पर असली अंकुश? जब तक सिर्फ दिखावटी कार्रवाई होती रहेगी और ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक दतिया की नदियां लुटती रहेंगी और शासन को करोड़ों का चूना लगता रहेगा। अब देखना यह है कि प्रशासन जागता है या रेत माफियाओं का यह खेल यूं ही चलता रहेगा।1
- खजुराहो में संत उमाकांत महाराज जी ने नाम दान दिया होगा1
- श्मशान घाट से युवक ने जल्दी चिता से निकाल अस्थियां दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट1
- Post by Sugirv Kushwha1
- यूपी | झांसी में बॉयफ्रेंड राम सिंह परिहार ने गर्लफ्रेंड प्रीति की हत्या कर दी। लाश एक हफ्ते तक कमरे पर छिपाए रखी। फिर अपने बेटे से लोहे का नीला बॉक्स और कुछ लकड़ियां मंगवाई। 16 जनवरी की रात लाश जलाकर हड्डी और राख उस बॉक्स में भर दीं। अगली रात राम सिंह ने एक टैक्सी बुक की। टैक्सी में बॉक्स रखा और खुद बाइक से पीछे–पीछे चलने लगा। आगे जाकर राम सिंह लापता हो गया। टैक्सी ड्राइवर को शक हुआ। उसने बॉक्स खोला तो हड्डियां मिली। पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लिया।1
- जयपुर की हवा महल विधानसभा से BLO किर्ति कुमार का आरोप है कि उन्हें 470 वोटरों के नाम काटने का दबाव डाला जा रहा है। मुस्लिम वोटरों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि सत्यापन पूरा हो चुका है। परेशान होकर BLO ने कहा कि “मैं कलेक्टर ऑफिस जाकर वहाँ खुदकुशी कर लूँगा”1
- सिविल लाइन टी आई वैभव गुप्ता ने खिलाड़ियों को परिचय प्राप्त कर दी शुभकामनाएं दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट 👆1
- UP, झांसी में टोल प्लाजा पर खड़ी कार को ट्रक ने टक्कर मारकर टोलकर्मी को बोनट पर लटका दिया, पूरा Video देखिए...1