Shuru
Apke Nagar Ki App…
भदोही जिले के डीघ विकास खंड के कलनुआ ग्राम सभा के बिंद बस्ती में एक महिला ने बताया कि मेरा आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका अभी तक जबकि गरीबी रेखा से नीचे तबके की है उन्होंने अपना नाम ऊषा देवी पत्नी वालजी बिंद बताया उनका सर जरी डॉक्टरों द्वारा बताया गया है पैसे के वजह से आर्थिक तंगी से नहीं हो पा रहा है उन्होंने बताया कि मेरा आयुष्मान कार्ड बनवाए ताकि मेरा ऑपरेशन सर्जरी दवा करवाने में मदद मिल सके धन्यवाद अभी जिम्मेदार है बेखबर धन्यवाद
Ram sajivan pandey
भदोही जिले के डीघ विकास खंड के कलनुआ ग्राम सभा के बिंद बस्ती में एक महिला ने बताया कि मेरा आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका अभी तक जबकि गरीबी रेखा से नीचे तबके की है उन्होंने अपना नाम ऊषा देवी पत्नी वालजी बिंद बताया उनका सर जरी डॉक्टरों द्वारा बताया गया है पैसे के वजह से आर्थिक तंगी से नहीं हो पा रहा है उन्होंने बताया कि मेरा आयुष्मान कार्ड बनवाए ताकि मेरा ऑपरेशन सर्जरी दवा करवाने में मदद मिल सके धन्यवाद अभी जिम्मेदार है बेखबर धन्यवाद
More news from Varanasi and nearby areas
- *मुंह में यूरिन कर दूंगी…कहने वाली दरोगा बोली-सुसाइड कर लूंगी:* देशभर से लोग जाने क्या-क्या बोल रहे, मेरठ में जॉब छोड़ने की नौबत आई ~~~~~~~~~~~ मेरठ में मुंह में यूरिन कर दूंगी...कहने वाली दरोगा को जल्द अलीगढ़ CO सेकेंड के सामने पेश होना होगा। थाने से उन्हें 2 दिन पहले पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। विभागीय जांच के दौरान वह थाने के रूटीन वर्क नहीं कर रही हैं। वहीं, मेरठ और अलीगढ़ पुलिस दूसरी कार में बैठे परिवार को ट्रेस नहीं कर सकी है। महिला दरोगा को बीच सड़क अपने व्यवहार पर अधिकारियों के सामने सफाई देनी होगी, मगर अब तक कि जांच में इतना साफ हो गया कि दरोगा अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाने से निकलकर पहले मुजफ्फरनगर पहुंची थीं। यहां दहेज एक्ट के मुकदमे पर परिवार से मिलकर बयान दर्ज किए थे। इसके बाद वो मेरठ पहुंची। उनकी दादी की तबीयत खराब थी। उन्हें और अपनी मां को लेकर महिला दरोगा रचना राठी केमिस्ट के पास गईं थीं। मगर आबूलेन पर दरोगा रचना राठी की कार जाम में फंस गई थी। ओवरटेक करके जाम में आगे कार लगाने वाले दंपती से उनका झगड़ा हुआ। वीडियो में वो धमकाती हुई दिखीं। दरोगा रचना राठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की आज की डेट में मेरे पेरेंट कितना परेशान हैं, कुछ भी नहीं होने के बावजूद मेरी इतनी गंदी इमेज बना दी गई है। पुलिस की इमेज पहले ही इतनी खराब है, कोई रिश्वत ले रहा है, कोई गाली देता दिख रहा है, कोई कमजोर लड़की होती, तो सुसाइड कर चुकी होती। पुलिस डिपार्टमेंट में यूं ही लोग सुसाइड ज्यादा नहीं कर लेते हैं। पुलिस विभाग में नौकरी करना आसान नहीं है। हम लोग काम करते हुए लड़के से बात नहीं कर सकते हैं, वरना थाने में बातें बनने लगती हैं। हालांकि मैं कोई गलत काम करते हुए नहीं पकड़ी गई। न मैंने चोरी की है, न मैंने रिश्वत ली है, न मैं कोई दूसरी एक्सरसाइज करते पकड़ी गई हूं, मगर फिर भी विभाग छोड़ने पर मजबूर हो रही हूं। मेरी आज तक झूठ की भी शिकायत SSP ऑफिस तक नहीं गई है।1
- Post by Vineet Kumar4
- आप सभी को नववर्ष की बधाई आप सभी को नववर्ष की बधाई हैप्पी न्यू ईयर नया वर्ष मंगलमय हो आपका बनारस वाले कसेरा जी डॉक्टरसतीश कुमार कसेरा1
- कैथी टोल प्लाजा मैनेजर की दबंगई! जेसीबी से खुदवाया ग्रामीणों का मुख्य रास्ता, 20 से अधिक गांवों का आवागमन ठप1
- markdown **सेवा में,** **जिलाधिकारी महोदय,** **जिला - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)** **प्रति,** 1. **माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,** प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली 2. **माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,** उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ 3. **उप जिलाधिकारी,** तहसील - मेजा, प्रयागराज **विषय:** ग्राम खानपुर (पोस्ट - मेजा रोड), प्रयागराज में आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते की अनुपस्थिति एवं सरकारी नाली के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत तथा तत्काल रास्ता उपलब्ध कराने हेतु निवेदन **महामहिम/महोदय,** सविनय निवेदन है कि मैं विजय शंकर, निवासी ग्राम खानपुर, पोस्ट मेजा रोड, तहसील मेजा, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का स्थायी निवासी हूँ। हमारे गाँव में **आवागमन का कोई पक्का या वैकल्पिक रास्ता नहीं है**, जिसके कारण निम्नलिखित गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं: 1. **बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे** - छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। 2. **एम्बुलेंस/वाहन घर तक नहीं पहुँच पाते** - आपातकाल में मरीज को कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। 3. **प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं को कंधे पर लेकर अस्पताल ले जाना पड़ता है** - हाल ही में एक प्रसूता को इसी तरह ले जाया गया। 4. **सरकारी नाली बीच सड़क में बनाई गई** - ग्राम सभा द्वारा कच्ची सड़क के बीचों-बीच नाली बनवा दी गई, जिससे रास्ता और संकरा हो गया। 5. **लोग नाली में कूड़ा फेंक रहे** - जिससे बदबू, कीचड़ और बीमारी फैल रही है। आगे बढ़ना असंभव हो गया है। हमने **ग्राम प्रधान, लेखपाल, BDO, तहसील एवं RWD अधिकारियों** से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमने **सोशल मीडिया (@narendramodi, @myogiadityanath, @UPGovt)** पर भी ट्वीट किया, किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। **निवेदन:** कृपया **तत्काल सर्वे कराकर हमारे घरों तक पहुँचने के लिए वैकल्पिक पक्का/कच्चा रास्ता उपल2
- बुलंदशहर: नकली CBI अधिकारी बनकर डकैती, 5 अरेस्ट व्यापारी के घर डकैती करने वाले गिरफ्तार खुद को CBI अधिकारी बताकर घर में घुसे थे घर का नौकर संजय भी गैंग से मिला हुआ था अलीगढ़ के गैंग के साथ मिलकर साजिश रची 280 ग्राम सोने के जेवर,110 ग्राम चांदी बरामद 13 लाख 30 हजार कैश, तमंचे, कारतूस बरामद दो मुख्य आरोपी इंद्रपाल, योकेश पर था इनाम एक बदमाश अंकुर फरार, पुलिस तलाश में जुटी फर्जी CBI अफसरों को अनूपशहर पुलिस ने दबोचा.1
- Happy New year1
- *मुंह में यूरिन कर दूंगी…कहने वाली दरोगा बोली-सुसाइड कर लूंगी:* देशभर से लोग जाने क्या-क्या बोल रहे, मेरठ में जॉब छोड़ने की नौबत आई ~~~~~~~~~~~ मेरठ में मुंह में यूरिन कर दूंगी...कहने वाली दरोगा को जल्द अलीगढ़ CO सेकेंड के सामने पेश होना होगा। थाने से उन्हें 2 दिन पहले पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। विभागीय जांच के दौरान वह थाने के रूटीन वर्क नहीं कर रही हैं। वहीं, मेरठ और अलीगढ़ पुलिस दूसरी कार में बैठे परिवार को ट्रेस नहीं कर सकी है। महिला दरोगा को बीच सड़क अपने व्यवहार पर अधिकारियों के सामने सफाई देनी होगी, मगर अब तक कि जांच में इतना साफ हो गया कि दरोगा अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाने से निकलकर पहले मुजफ्फरनगर पहुंची थीं। यहां दहेज एक्ट के मुकदमे पर परिवार से मिलकर बयान दर्ज किए थे। इसके बाद वो मेरठ पहुंची। उनकी दादी की तबीयत खराब थी। उन्हें और अपनी मां को लेकर महिला दरोगा रचना राठी केमिस्ट के पास गईं थीं। मगर आबूलेन पर दरोगा रचना राठी की कार जाम में फंस गई थी। ओवरटेक करके जाम में आगे कार लगाने वाले दंपती से उनका झगड़ा हुआ। वीडियो में वो धमकाती हुई दिखीं। दरोगा रचना राठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की आज की डेट में मेरे पेरेंट कितना परेशान हैं, कुछ भी नहीं होने के बावजूद मेरी इतनी गंदी इमेज बना दी गई है। पुलिस की इमेज पहले ही इतनी खराब है, कोई रिश्वत ले रहा है, कोई गाली देता दिख रहा है, कोई कमजोर लड़की होती, तो सुसाइड कर चुकी होती। पुलिस डिपार्टमेंट में यूं ही लोग सुसाइड ज्यादा नहीं कर लेते हैं। पुलिस विभाग में नौकरी करना आसान नहीं है। हम लोग काम करते हुए लड़के से बात नहीं कर सकते हैं, वरना थाने में बातें बनने लगती हैं। हालांकि मैं कोई गलत काम करते हुए नहीं पकड़ी गई। न मैंने चोरी की है, न मैंने रिश्वत ली है, न मैं कोई दूसरी एक्सरसाइज करते पकड़ी गई हूं, मगर फिर भी विभाग छोड़ने पर मजबूर हो रही हूं। मेरी आज तक झूठ की भी शिकायत SSP ऑफिस तक नहीं गई है।1
- अल्पसंख्यक समुदाय बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो.यूनुस खान का पुतला फूंका व विरोध प्रदर्शन कियाl # बांग्लादेश हाय हाय,बांग्लादेश होश में आओ,हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो-बंद करो। प्रयागराज/ अल्पसंख्यक समुदाय ने सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय के साथ मोब लिंचिंग, अत्याचार ,दुराचार आगजनी घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो.यूनुस खान का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन कियाl अल्पसंख्यक समाज ने गगन भेदी नारे लगाए बांग्लादेश हाय हाय,बांग्लादेश होश में आओ, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो-बंद करो,भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारे लगाकर लगते रहे। पुतला पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो.यूनुस खान की तस्वीर लगाकर जूते से पीटते रहे। इस अवसर पर अशफ़ाक उल्ला खान,मो.इमरान मो.जुबैर,वसीम मंसूरी,इश्तियाक अब्बासी,सरदार पतविंदर सिंह,मो. कुरील अहमद,मो.अबरार,मो इकबाल,मो.कालिम अंसारी, शहजाद आलम सिद्दिकी सहित कई स्वयंसेवक राष्ट्रभक्ति उपस्थित रहे।1