*मुंह में यूरिन कर दूंगी…कहने वाली दरोगा बोली-सुसाइड कर लूंगी:* देशभर से लोग जाने क्या-क्या बोल रहे, मेरठ में जॉब छोड़ने की नौबत आई ~~~~~~~~~~~ मेरठ में मुंह में यूरिन कर दूंगी...कहने वाली दरोगा को जल्द अलीगढ़ CO सेकेंड के सामने पेश होना होगा। थाने से उन्हें 2 दिन पहले पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। विभागीय जांच के दौरान वह थाने के रूटीन वर्क नहीं कर रही हैं। वहीं, मेरठ और अलीगढ़ पुलिस दूसरी कार में बैठे परिवार को ट्रेस नहीं कर सकी है। महिला दरोगा को बीच सड़क अपने व्यवहार पर अधिकारियों के सामने सफाई देनी होगी, मगर अब तक कि जांच में इतना साफ हो गया कि दरोगा अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाने से निकलकर पहले मुजफ्फरनगर पहुंची थीं। यहां दहेज एक्ट के मुकदमे पर परिवार से मिलकर बयान दर्ज किए थे। इसके बाद वो मेरठ पहुंची। उनकी दादी की तबीयत खराब थी। उन्हें और अपनी मां को लेकर महिला दरोगा रचना राठी केमिस्ट के पास गईं थीं। मगर आबूलेन पर दरोगा रचना राठी की कार जाम में फंस गई थी। ओवरटेक करके जाम में आगे कार लगाने वाले दंपती से उनका झगड़ा हुआ। वीडियो में वो धमकाती हुई दिखीं। दरोगा रचना राठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की आज की डेट में मेरे पेरेंट कितना परेशान हैं, कुछ भी नहीं होने के बावजूद मेरी इतनी गंदी इमेज बना दी गई है। पुलिस की इमेज पहले ही इतनी खराब है, कोई रिश्वत ले रहा है, कोई गाली देता दिख रहा है, कोई कमजोर लड़की होती, तो सुसाइड कर चुकी होती। पुलिस डिपार्टमेंट में यूं ही लोग सुसाइड ज्यादा नहीं कर लेते हैं। पुलिस विभाग में नौकरी करना आसान नहीं है। हम लोग काम करते हुए लड़के से बात नहीं कर सकते हैं, वरना थाने में बातें बनने लगती हैं। हालांकि मैं कोई गलत काम करते हुए नहीं पकड़ी गई। न मैंने चोरी की है, न मैंने रिश्वत ली है, न मैं कोई दूसरी एक्सरसाइज करते पकड़ी गई हूं, मगर फिर भी विभाग छोड़ने पर मजबूर हो रही हूं। मेरी आज तक झूठ की भी शिकायत SSP ऑफिस तक नहीं गई है।
*मुंह में यूरिन कर दूंगी…कहने वाली दरोगा बोली-सुसाइड कर लूंगी:* देशभर से लोग जाने क्या-क्या बोल रहे, मेरठ में जॉब छोड़ने की नौबत आई ~~~~~~~~~~~ मेरठ में मुंह में यूरिन कर दूंगी...कहने वाली दरोगा को जल्द अलीगढ़ CO सेकेंड के सामने पेश होना होगा। थाने से उन्हें 2 दिन पहले पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। विभागीय जांच के दौरान वह थाने के रूटीन वर्क नहीं कर रही हैं। वहीं, मेरठ और अलीगढ़ पुलिस दूसरी कार में बैठे परिवार को ट्रेस नहीं कर सकी है। महिला दरोगा को बीच सड़क अपने व्यवहार पर अधिकारियों के सामने सफाई देनी होगी, मगर अब तक कि जांच में इतना साफ हो गया कि दरोगा अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाने से निकलकर पहले मुजफ्फरनगर पहुंची थीं। यहां दहेज एक्ट के मुकदमे पर परिवार से मिलकर बयान दर्ज किए थे। इसके बाद वो मेरठ पहुंची। उनकी दादी की तबीयत खराब थी। उन्हें और अपनी मां को लेकर महिला दरोगा रचना राठी केमिस्ट के पास गईं थीं। मगर आबूलेन पर दरोगा रचना राठी की कार जाम में फंस गई थी। ओवरटेक करके जाम में आगे कार लगाने वाले दंपती से उनका झगड़ा हुआ। वीडियो में वो धमकाती हुई दिखीं। दरोगा रचना राठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की आज की डेट में मेरे पेरेंट कितना परेशान हैं, कुछ भी नहीं होने के बावजूद मेरी इतनी गंदी इमेज बना दी गई है। पुलिस की इमेज पहले ही इतनी खराब है, कोई रिश्वत ले रहा है, कोई गाली देता दिख रहा है, कोई कमजोर लड़की होती, तो सुसाइड कर चुकी होती। पुलिस डिपार्टमेंट में यूं ही लोग सुसाइड ज्यादा नहीं कर लेते हैं। पुलिस विभाग में नौकरी करना आसान नहीं है। हम लोग काम करते हुए लड़के से बात नहीं कर सकते हैं, वरना थाने में बातें बनने लगती हैं। हालांकि मैं कोई गलत काम करते हुए नहीं पकड़ी गई। न मैंने चोरी की है, न मैंने रिश्वत ली है, न मैं कोई दूसरी एक्सरसाइज करते पकड़ी गई हूं, मगर फिर भी विभाग छोड़ने पर मजबूर हो रही हूं। मेरी आज तक झूठ की भी शिकायत SSP ऑफिस तक नहीं गई है।
- *मुंह में यूरिन कर दूंगी…कहने वाली दरोगा बोली-सुसाइड कर लूंगी:* देशभर से लोग जाने क्या-क्या बोल रहे, मेरठ में जॉब छोड़ने की नौबत आई ~~~~~~~~~~~ मेरठ में मुंह में यूरिन कर दूंगी...कहने वाली दरोगा को जल्द अलीगढ़ CO सेकेंड के सामने पेश होना होगा। थाने से उन्हें 2 दिन पहले पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। विभागीय जांच के दौरान वह थाने के रूटीन वर्क नहीं कर रही हैं। वहीं, मेरठ और अलीगढ़ पुलिस दूसरी कार में बैठे परिवार को ट्रेस नहीं कर सकी है। महिला दरोगा को बीच सड़क अपने व्यवहार पर अधिकारियों के सामने सफाई देनी होगी, मगर अब तक कि जांच में इतना साफ हो गया कि दरोगा अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाने से निकलकर पहले मुजफ्फरनगर पहुंची थीं। यहां दहेज एक्ट के मुकदमे पर परिवार से मिलकर बयान दर्ज किए थे। इसके बाद वो मेरठ पहुंची। उनकी दादी की तबीयत खराब थी। उन्हें और अपनी मां को लेकर महिला दरोगा रचना राठी केमिस्ट के पास गईं थीं। मगर आबूलेन पर दरोगा रचना राठी की कार जाम में फंस गई थी। ओवरटेक करके जाम में आगे कार लगाने वाले दंपती से उनका झगड़ा हुआ। वीडियो में वो धमकाती हुई दिखीं। दरोगा रचना राठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की आज की डेट में मेरे पेरेंट कितना परेशान हैं, कुछ भी नहीं होने के बावजूद मेरी इतनी गंदी इमेज बना दी गई है। पुलिस की इमेज पहले ही इतनी खराब है, कोई रिश्वत ले रहा है, कोई गाली देता दिख रहा है, कोई कमजोर लड़की होती, तो सुसाइड कर चुकी होती। पुलिस डिपार्टमेंट में यूं ही लोग सुसाइड ज्यादा नहीं कर लेते हैं। पुलिस विभाग में नौकरी करना आसान नहीं है। हम लोग काम करते हुए लड़के से बात नहीं कर सकते हैं, वरना थाने में बातें बनने लगती हैं। हालांकि मैं कोई गलत काम करते हुए नहीं पकड़ी गई। न मैंने चोरी की है, न मैंने रिश्वत ली है, न मैं कोई दूसरी एक्सरसाइज करते पकड़ी गई हूं, मगर फिर भी विभाग छोड़ने पर मजबूर हो रही हूं। मेरी आज तक झूठ की भी शिकायत SSP ऑफिस तक नहीं गई है।1
- ग्राम सभा बर्थरा खुर्द चमकूनी चौबेपुर वाराणसी में भव्य बिरहा का आयोजन1
- आप सभी को नववर्ष की बधाई आप सभी को नववर्ष की बधाई हैप्पी न्यू ईयर नया वर्ष मंगलमय हो आपका बनारस वाले कसेरा जी डॉक्टरसतीश कुमार कसेरा1
- जर्मन इंजीनियरों ने एक अनोखी बस विकसित की है जो कुछ ही सेकंड में सड़क से पानी में चलने लगती है। यह उभयचर बस बिना रुके नदी में उतर सकती है और यात्रियों को उतारने की जरूरत नहीं होती। खास सील्ड ढांचा और जल-प्रोपल्शन प्रणाली इसे नाव की तरह संचालित करती है। बाढ़ प्रभावित शहरों और आपातकालीन हालात में यह तकनीक बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।#technology #innovation #engineering #futuretech #transportation #smartmobility #amphibious #viralnews #trending1
- कैथी टोल प्लाजा मैनेजर की दबंगई! जेसीबी से खुदवाया ग्रामीणों का मुख्य रास्ता, 20 से अधिक गांवों का आवागमन ठप1
- वाराणसी रामनगर पुल 1साल 2026 नये साल ट्रैफिक वीडियो4
- भदोही जिले के डीघ विकास खंड के कलनुआ ग्राम सभा के बिंद बस्ती में एक महिला ने बताया कि मेरा आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका अभी तक जबकि गरीबी रेखा से नीचे तबके की है उन्होंने अपना नाम ऊषा देवी पत्नी वालजी बिंद बताया उनका सर जरी डॉक्टरों द्वारा बताया गया है पैसे के वजह से आर्थिक तंगी से नहीं हो पा रहा है उन्होंने बताया कि मेरा आयुष्मान कार्ड बनवाए ताकि मेरा ऑपरेशन सर्जरी दवा करवाने में मदद मिल सके धन्यवाद अभी जिम्मेदार है बेखबर धन्यवाद1
- *मुंह में यूरिन कर दूंगी…कहने वाली दरोगा बोली-सुसाइड कर लूंगी:* देशभर से लोग जाने क्या-क्या बोल रहे, मेरठ में जॉब छोड़ने की नौबत आई ~~~~~~~~~~~ मेरठ में मुंह में यूरिन कर दूंगी...कहने वाली दरोगा को जल्द अलीगढ़ CO सेकेंड के सामने पेश होना होगा। थाने से उन्हें 2 दिन पहले पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। विभागीय जांच के दौरान वह थाने के रूटीन वर्क नहीं कर रही हैं। वहीं, मेरठ और अलीगढ़ पुलिस दूसरी कार में बैठे परिवार को ट्रेस नहीं कर सकी है। महिला दरोगा को बीच सड़क अपने व्यवहार पर अधिकारियों के सामने सफाई देनी होगी, मगर अब तक कि जांच में इतना साफ हो गया कि दरोगा अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाने से निकलकर पहले मुजफ्फरनगर पहुंची थीं। यहां दहेज एक्ट के मुकदमे पर परिवार से मिलकर बयान दर्ज किए थे। इसके बाद वो मेरठ पहुंची। उनकी दादी की तबीयत खराब थी। उन्हें और अपनी मां को लेकर महिला दरोगा रचना राठी केमिस्ट के पास गईं थीं। मगर आबूलेन पर दरोगा रचना राठी की कार जाम में फंस गई थी। ओवरटेक करके जाम में आगे कार लगाने वाले दंपती से उनका झगड़ा हुआ। वीडियो में वो धमकाती हुई दिखीं। दरोगा रचना राठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की आज की डेट में मेरे पेरेंट कितना परेशान हैं, कुछ भी नहीं होने के बावजूद मेरी इतनी गंदी इमेज बना दी गई है। पुलिस की इमेज पहले ही इतनी खराब है, कोई रिश्वत ले रहा है, कोई गाली देता दिख रहा है, कोई कमजोर लड़की होती, तो सुसाइड कर चुकी होती। पुलिस डिपार्टमेंट में यूं ही लोग सुसाइड ज्यादा नहीं कर लेते हैं। पुलिस विभाग में नौकरी करना आसान नहीं है। हम लोग काम करते हुए लड़के से बात नहीं कर सकते हैं, वरना थाने में बातें बनने लगती हैं। हालांकि मैं कोई गलत काम करते हुए नहीं पकड़ी गई। न मैंने चोरी की है, न मैंने रिश्वत ली है, न मैं कोई दूसरी एक्सरसाइज करते पकड़ी गई हूं, मगर फिर भी विभाग छोड़ने पर मजबूर हो रही हूं। मेरी आज तक झूठ की भी शिकायत SSP ऑफिस तक नहीं गई है।1